बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण डीएम राष्ट्रपति से होंगे पुरस्कृत

बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण डीएम राष्ट्रपति से होंगे पुरस्कृत

पूर्वी चंपारण, 22 जनवरी (हि.स.)। बिहार में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रबंधन करने को लेकर पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी (डीएम) सौरभ जोरवाल राष्ट्रपति द्धारा पुरस्कृत होगे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) डीएम सौरभ जोरवाल को यह पुरस्कार देश भर के सभी जिलो में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर दिया जायेगा।जिसमे चुनाव संचालन में बेहतर प्रबंधन, आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन करना शामिल है।

इस घोषणा के बाद पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा है, क्योंकि पहली बार भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले इस पुरस्कार से बिहार कैडर के आईएएस को मिलने जा रहा है।

यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जायेगा। डीएम सौरभ जोरवाल ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत और जिले के नागरिकों के सहयोग को कारण बताया है और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें