उपराष्ट्रपति का कर्पूरी जयंती पर उनके पैतृक गांव आगमन, प्रशासनिक तैयारी जोरों पर 

उपराष्ट्रपति का कर्पूरी जयंती पर उनके पैतृक गांव आगमन, प्रशासनिक तैयारी जोरों पर 

समस्तीपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के 101 में जन्मदिवस के अवसर पर 28 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कर्पूरी जी के पैतृक ग्राम पीतौजिया वर्तमान कर्पूरी ग्राम में उनके पैतृक भवन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे एवं सर्वधर्म प्रार्थना में सम्मिलित होंगे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ उसके बाद गोकुल फुलेश्वरी महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति के अतिरिक्त राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश,कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान,गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कई गणमान्य भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसको लेकर पूरे कर्पूरी ग्राम को सजाने एवं संवारने का कार्यक्रम जारी है। मुख्य आकर्षण जननायक के जिस घर झोपड़ी में जन्म हुआ था उसका मॉडल तैयार किया गया है जिसे अतिथि अवलोकन करेंगे।

जननायक के जेष्ट पुत्र केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर कार्यक्रम की बारीकी से सभी कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी एवं विधि व्यवस्था के लिए कार्य की जा रही है।

चप्पे चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था एवं निगरानी की जा रही है। जिले में इस कार्यक्रम को देखने के लिए खासा उत्साह है।रामनाथ ठाकुर के निकट सहयोगी अधिवक्ता चंद्र विभूति अग्रवाल,अधिवक्ता जयनाथ ठाकुर, बनारसी ठाकुर, जय नारायण राय ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के अरमानों को जो दिल्ली पहुंचने का नारा यह मिल का पत्थर होगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें