पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के पर तंज कसते हुए कहा कि गधा तो एक बार बोलता है, लेकिन पीएम मोदी 24 घंटे बोलते रहते हैं. इसके साथ ही लालू यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इनलोगों ने कुछ गड़बड़ खिला-पिला कर बीमार कर दिया है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

लालू यादव आगे कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के ट्रम्प हैं. अमेरिका के ट्रम्प और भारत के मोदी दोनाें जुड़वा भाई हैं. वहीं यूपी चुनाव पर बोलते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि यह चुनाव देश का चुनाव है. इसके परिणाम से देश की दिशा व दशा तय हो जायेगी. इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा कि तेजस्वी अभी बच्चा है लेकिन आने वाला भविष्य इनका है.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार का हर जिला सड़क परिवहन से जुड़ेगा. अब भी बिहार के सभी जिलों की सडकों का उन्नयन या नई सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 1000 करोड़ की राशि की परियोजनाएं बिहार के लिए स्वीकृत की जाएगी. केंद्र व राज्य सरकार के बीच की इस परियोजना के समन्वय हेतु केंद्रीय मंत्री राजेव प्रताप रूडी, बुधवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद से बैठक करेंगे.

विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकारों को केंद्रीय सड़क निधि से पथ निर्माण एवं उन्नयन के लिए राशि का आवंटन किया जाता है. इसके अंतर्गत बिहार को 200 करोड़ की परियोजनाओं के लिए राशि मिलनी थी. परन्तु केंद्र सरकार ने राज्य के जिलों की मुख्य सडकों सहित ग्रामीण सडकों के उन्नयन व् विकास के लिए पांच गुना अधिक 1000 करोड़ की राशि केंद्रीय सहायता के मदद में राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगी.

उक्त जानकारी केंद्रीय कौशल विकाश एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह सारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रेस विज्ञप्ति से दी गयी. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मद से छपरा बाईपास सहित कई सड़कें बननी है जिसकी अनुशंसा उन्होंने पहले ही की थी.

0Shares

पटना: मेरिट की हमेशा पूजा होती है. बच्चों को अपने मेरिट पर ही भरोसा करना चाहिए. परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं, लेकिन ऐसे लोगों का क्या हाल हुआ सभी जनते हैं. इस मामले में कोई नहीं बचनेवाला है. फर्जीवाड़ा करने वाले सभी पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बच्चों से मोबाइल और फेसबुक से दूर रहने की सलाह दी.

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों से मोबाइल और फेसबुक से दूर रहने की सलाह दी. साथ ही कहा कि आजकल के युवा फोन से कुछ ज्यादा ही प्रेम करने लगे हैं. अभिभावकों को भी इस पर नजर रखनी चाहिए. फेसबुक की जगह नॉलेजबुक को अपना साथी बनाएं तो जीवन में काफी आगे जाएंगे.

लालू प्रसाद ने कहा कि आधुनिक सूचना का दौर आ गया है. सूचनाएं एकत्रित करने के लिए और देश दुनिया की नयी जानकारी के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना गलत नहीं है. इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी कामना रहती है कि राज्य के बच्चे देश की सभी परीक्षाओं में सबसे टाप पर रहें.

0Shares

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने खास अंदाज के लिये जाने जाते हैं. कभी बांसुरी बजा कर तो कभी अपने आवास पर जलेबी छान कर मीडिया की सुर्खियों में आने वाले तेजप्रताप शनिवार को एक बार फिर से नेता से अलग एक कलाकार के तौर पर दिखे. मौका था आईजीआईएमएस में चल रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के सेरेब्रेक्सिया कार्यक्रम के तहत बॉलीवुड नाइट का.

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव काफी फॉर्म में दिखे और मुरली बजाकर फिर से लोगों का दिल जीता. मंत्री ने मंच पर चढ़ते ही मेडिकल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह का कार्यक्रम हमेशा करें क्योंकि आपके बीच यंग और डायनेमिक स्वास्थ्य मंत्री होगा तो फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी.

मंत्री ने छात्र-छात्रों को नसीहत दी कि आगे बढो लेकिन मां-बाप को कभी नहीं भूलो क्योंकि मैं भी यहां मां-बाप की बदौलत ही हूं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का भी तेजप्रताप ने जिक्र किया साथ ही कहा कि नकली दवा पर नकेल कस रहे हैं और पूरे बिहार में मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा कि आज कल के युवा मुरली और शंख छोड़ कर सिर्फ गिटार बजाना ही जानते हैं.

0Shares

पटना: उत्तर बिहार के लोगों को अब राजधानी पटना जाने के लिए महात्मा गाँधी सेतु का विकल्प मिला है. शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तेरसिया-पटना के बीच गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल का उदघाटन किया.समारोह में तेजस्वी के साथ उनके भाई और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी उपस्थित थे.

पुल पर निजी छोटे वाहनों का परिचालन होगा. पीपा पुल के निर्माण पर कुल 89 कराेड़ खर्च हुए हैं. पुल 24 घंटे खुला रहेगा. पुल पर आवागमन वन-वे है, लेकिन दोपहिया वाहनों को दोनों तरफ से आवागमन की छूट दी गई है.

इस पीपा पुल के चालू हो जाने से पटना जाने आने में गाँधी सेतु पर लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलने की उम्मीद है.

0Shares

छपरा (कबीर की रिपोर्ट): महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ वीरेंद नारायण यादव के नामांकन में छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नगरपालिका मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा देने वाले अब चुप है. अब यह नारा बदल कर बड़ बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार को विशेष पैकेज के नाम पर बोली लगाई, गाली दिया और मुख्यमंत्री को अपमानित किया उन्हें जनता ने सबक सीखा दिया.

उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के लोगों ने विधानसभा चुनाव में रगड़-रगड़ के धोया था, ठीक उसी तरह यूपी चुनाव में अखिलेश और राहुल धो रहे है. मोदी जी पांच राज्यों में हार चुके है. इस चुनाव में तो हराएंगे ही, आने वाले चुनाव में दिल्ली की गद्दी से उतारेंगे भी.

उन्होंने कहा कि आप छपरावासियों से मेरा पारिवारिक जुड़ाव है और अब मैं इस जिले का प्रभारी मंत्री भी हूँ. उन्होंने कहा कि जो गलती लोकसभा चुनाव में नवजवानों ने की थी, उसे विधानसभा चुनाव में सुधारा और जनता के हित में काम करने वालों को चुना. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है जब बिहार के भलाई और तरक्की के लिए जब दो बड़े नेता एक साथ आए. लेकिन अभी भी कुछ लोग है जिन्हें ये हजम नही हो रहा है और उनके पेट में दर्द हो रहा है.

महागठबंधन में दरार की ख़बरों उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे है कि ये गठबंधन टूटने वाला है. लेकिन ये बात आप लोगों को बता देना चाहता हूँ किये महागठबंधन टूटने वाला नही है. जो वादा महागठबंधन ने आप लोगों से किया था वो एक साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और लालू जी के आशीर्वाद से सभी कामों का शुभारम्भ हो चुका है.

0Shares

पटना: लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के खुद को ‘गोद लिया’ कहने पर तंज कस दिया. लालू ने ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिए लिखा कि पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई. मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है. ये मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है और मैं ऐसा बेटा नहीं, जो यूपी छोड़ दूं. गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा. इससे पहले मोदी ने पंजाब की एक रैली में खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था.

0Shares

पटना: लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के खुद को ‘गोद लिया’ कहने पर तंज कस दिया. लालू ने ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिए लिखा कि पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई. मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है. ये मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है और मैं ऐसा बेटा नहीं, जो यूपी छोड़ दूं. गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा. इससे पहले मोदी ने पंजाब की एक रैली में खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था.

0Shares

पटना: उत्तर बिहार को सूबे की राजधानी से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर लगने वाले जाम से अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. गुरूवार से पटना-हाजीपुर के बीच पीपा पुल चालू हो गया.

बिहार सरकार ने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक पीपा पुल बनाया है जो कि हाजीपुर और पटना को जोड़ता है. पीपा पुल से छोटे वाहन चलेगें. इस पुल के बन जाने से महात्मा सेतु पर गाड़ियों का लोड काफी कम हो जाएगा साथ ही जाम की समस्या में भी राहत मिलेगी.

 

 

Photo Courtesy: Patna Sahib

0Shares

नई दिल्ली: देश के सभी सीबीएसई स्कूलों को सत्र 2017-18 से एनसीईआरटी की किताबों को ही पाठ्यक्रम में चलाना होगा. सरकार के इस फैसले से लाखों अभिभावकों को राहत मिलेगी. सीबीएसई स्कूल अब अभिभावकों को निजी प्रकाशकों की पुस्तकें खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकेगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता वाली एक समीक्षा मीटिंग में लिया गया है. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ एचआरडी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि एनसीईआरटी को पर्याप्त संख्या में मार्च के अंत तक देश भर में पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ताकि शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए अप्रैल तक की सीमा पूरी हो सके. सभी सीबीएसई स्कूलों को 22 फरवरी, 2017 तक सीबीएसई की वेबसाइट पर मांग ऑनलाइन जमा करनी होगी.

एचआरडी मिनिस्ट्री का यह फैसला स्कूलों और पैरंट्स की शिकायत पर आया है. उनलोगों की शिकायत थी कि एनसीईआरटी की किताबें समय पर उपलब्ध नहीं होती हैं. कई पैरंट्स ने यह भी शिकायत की थी कि स्कूल निजी प्रकाशकों की काफी महंगी किताबें बेच रहे हैं.

0Shares

पटना: मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार के जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट किये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 7 दिन के अंदर तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का फैसला सुनाया.

चर्चित तेजाब कांड समेत कई मामलों के आरोपी राजद नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पर बुधवार को बड़ा फैसला आया. शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ जेल भेजने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 17 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन फिलहाल सीवान जेल में हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि शहाबुद्दीन को बिहार की जेल से यहां तिहाड़ जेल स्थानांतरित किया जाए ताकि उनके खिलाफ दर्ज मामले में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र सुनवाई हो सके. न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने सरकार से कहा कि वह शहाबुद्दीन को एक सप्ताह में तिहाड़ जेल स्थानांतरित करे. पीठ ने कहा, ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करना अदालत का दायित्व एवं कर्तव्य है.’ न्यायालय ने कहा कि शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज मामलों में सुनवाई तिहाड़ जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी.

सीवान के चंद्रकेश्वर प्रसाद और आशा रंजन ने राजद नेता को सीवान जेल से स्थानांतरित किए जाने की याचिकाएं दायर की थीं.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएसएलवी-सी37 के जरिये 104 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री कार्यालय से आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने कहा कि पीएसएलवी-सी37 द्वारा 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर इसरो ने इतिहास रचा है. यह पूरे देश के लिये गर्व की बात है. यह इसरो के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं.

उल्लेखनीय है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी ने आज सुबह आंध्रप्रदेश स्थित श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक ही रॉकेट के जरिये रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है. मुख्यमंत्री ने इसे वर्षों की मेहनत और वैज्ञानिकों के लगन का नतीजा बताते हुए बधाई दी है.

0Shares