Chhapra (Santosh kumar Banti ): समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सच्चे मन से की गई सेवा का प्रतिफल स्वयं मिल जाता है.


सेवा कार्यो के लिए सारण की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है.वर्ष 2016-17 के लिए सारण की धरती के लाल रंजीत कुमार को राष्ट्रपति भवन में आगामी 25 सितम्बर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए रंजीत के नाम के चयन पर एनएसएस से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हर्षित हैं. सभी स्वयंसेवकों ने इस सम्मान की घोषणा के साथ ही रंजीत को शुभकामनाएं दी.

लगातार यह पांचवा वर्ष होगा जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 की घोषणा किए जाने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदम कॉलेज इकाई के स्वयंसेवक रंजीत कुमार से छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने बातचीत की.

शहर से 7 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के मेंहियां गांव निवासी रामबाबू प्रसाद और सरिता देवी के पुत्र रंजीत अवार्ड के लिए चयन के बाद काफी उत्साहित हैं.

रंजीत बताते हैं कि बचपन से ही उनके अंदर समाज की सेवा करने की ललक थी. दूसरों को समाज की सेवा करते देख मन की जागृत भावना के कारण ही वह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े.

प्रारंभिक स्तर पर गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंहियां में पांचवी, फिर मध्य विद्यालय महमदा से आठवीं की शिक्षा लेने के बाद वह दसवीं की पढ़ाई के लिए लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय छपरा और 12वीं की पढ़ाई के लिए वर्ष 2012 में विश्वेश्वर सेमिनरी के छात्र बने.

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका सपना था कि वह जगदम महाविद्यालय के छात्र बने. महाविद्यालय में किए जाने वाले शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के कारण उनका आकर्षण इस महाविद्यालय के प्रति प्रारंभ से था. वर्ष 2012 में इंटर परीक्षा पास करने के बाद जगदम महाविद्यालय में गणित प्रतिष्ठा विषय में स्नातक छात्र बनने के साथ ही उनकी कल्पना ने मूर्त रूप पाया और इसी के साथ शुरू हुआ समाज सेवा का कार्य.

एनएसएस स्वयंसेवक बनने के लिए 2012 में आयोजित परीक्षा में रंजीत ने दूसरा स्थान हासिल किया. तब से अब तक वह एनएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं.

तीन भाई बहन में सबसे बड़े रंजीत का समाज सेवा में सराहनीय योगदान रहा है.

दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और पोलियो के साथ जनमानस के लिए जरूरी साक्षरता कार्यक्रम एवं उनके क्रियान्वयन में उनका योगदान सराहनीय है.

रंजीत गांव के ही बस्ती में ‘फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया’ से जुड़कर छात्रों के बीच निःशुल्क शिक्षा का दान करते हैं. जिससे कि वह समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सके. ‘एक घंटा देह को और एक घंटा देश को’ इसी लक्ष्य के साथ एक स्वच्छ, शिक्षित समाज की स्थापना करना ही रंजीत का लक्ष्य है.

आईजी एनएसएस अवॉर्ड की घोषणा पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक सेवानिवृत डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने रंजीत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

इसके अलावा जेपी विश्वविद्यालय के आईजी अवार्ड विनर प्रवीण कुमार, रितु राज, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी, स्वयसेवक मंकेश्वर पंडित और प्रिंस कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

बताते चलें कि आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े देश के 30 स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया था जिसमें से राज्य कार्यालय द्वारा दो स्वयंसेवक का चयन कर दिल्ली कार्यालय भेजा गया था. जहां से अंतिम रूप से बिहार में कुल 2 स्वयंसेवक का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

जिसमें पटना के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्र नीरज कुमार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम महाविद्यालय के छात्र रंजीत कुमार शामिल हैं.

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक

मोहम्मद जहांगीर को 2008 में,

प्रवीण कुमार को 2013 में,

ऋतुराज को 2014 में,

मंटू कुमार यादव को 2015 में और

प्रीति कुमारी को 2016 में सम्मानित किया जा चुका है.

www.chhapratoday.com की ओर से NSS स्वयंसेवक रंजीत कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन पर हार्दिक बधाई.

0Shares

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई कमी नहीं कर रहे लालू यादव पर तंज कसने में. जब भी मौका मिलता है वे लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधने से नहीं कतराते. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में सोमवार को कहा कि प्रारंभ से ही हम लोग राजनीति में वंशवाद और परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद की शुरुआत कांग्रेस से ही हुई है. बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में घिरे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पद धन अर्जन करने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए मिलता है. पटना में लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पद धन इकट्ठा करने के लिए नहीं मिलता, बल्कि काम करने के लिए मिलता है. भ्रष्टाचार और गलत तरीके से इकट्ठा किया गया धन किसी के काम नहीं आता. जो गलत करेगा वो कभी ना कभी पकड़ा जाएगा. पाप कभी छुपता नहीं है.’

0Shares

 Gorakhpur/Chhapra: नवरात्र में मैहर में लगने वाले नवरात्रि मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने सौगात दी है.

रेलवे ने   21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 10 जोड़ी मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है. 

फलस्वरूप 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11067/11068 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फैजबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12167/12168 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 22131/22132 पूणे-मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस, 18205/18206 दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-गोरखपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस तथा 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 2 मिनट के लिये रूकेगी.

0Shares

छपरा: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में राज्य के पहले और देश के सबसे लम्बे डबल डेकर फ्लाई ओवर रोड प्रोजेक्ट को कैबिनेट की स्वीकृति मिली. छपरा शहर में बनने वाले 3.2 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाई ओवर के बनाने से शहर के आय दिन बढती जाम की समस्या से निजाद मिलेगा.

छपरा में भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर आगे बढ़ते ही यह प्रोजेक्ट शुरू होगा. पुलिस लाइन, गांधी चौक, नगरपालिका चौक, बस अड्डा होते हुए जेल चौक से 200 मीटर पहले यह रोड समाप्त होगा. इसकी चौड़ाई 5.5 मीटर होगी और दो-दो लेन ऊपर और नीचे बनेंगे.

0Shares

वाराणसी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिचालन सुविधाओं के उन्नयन हेतु किये जा रहे कार्यों, रेक की अनुपलब्धता तथा पूर्वी सीमान्त रेलवे के कटिहार एवं अलीपुरद्वार मंडलों में भारी वर्षा एवं बाढ़ के फलस्वरूप अनेक गाड़ियों का संचलन निरस्त रहेगा.

इसी क्रम में टुण्डला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 02 पर सी.सी.एप्रेन के रिप्लेसमेन्ट के कारण परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाले कुछ गाड़ियों को अपने निर्धारित मार्ग से चलाये जाने का भी निर्णय लिया गया है.

निरस्तीकरण

11 से 14 सितम्बर, 2017 तक बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

12 से 15 सितम्बर, 2017 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-बरौनी बैषाली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

11 से 14 सितम्बर, 2017 तक जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

12 से 15 सितम्बर, 2017 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

20 सितम्बर, 2017 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का संचलन रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगा.

20 सितम्बर, 2017 को श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस का संचलन रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगा.

18 सितम्बर,2017 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

17 सितम्बर,2017 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

18 सितम्बर, 2017 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली 19709 जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

21 सितम्बर, 2017 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

18 एवं 19 सितम्बर, 2017 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

17 एवं 19 सितम्बर, 2017 को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

16 सितम्बर, 2017 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19061 उदयपुर- न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

18 सितम्बर, 2017 को न्यू जलपाइगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 19062 न्यू जलपाइगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

16 सितम्बर, 2017 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15059 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

13 एवं 16 सितम्बर, 2017 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 04403 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

12 एवं 15 सितम्बर, 2017 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04404 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

11 एवं 14 सितम्बर, 2017 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04406 दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

12 एवं 15 सितम्बर, 2017 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 04405 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

निर्धारित मार्ग से संचलन

दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस

गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस,

आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस,

गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस,

गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12571 गोरखपुर–आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस

मऊ से प्रस्थान करने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस 12 सितम्बर, 2017 से अगली सूचना तक अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.

मार्ग परिवर्तन

16 सितम्बर, 2017 से लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असाम एक्सप्रेस अगली सूचना तक परिवर्तित मार्ग बरसोई-सालमारी-कटिहार के रास्ते चलाई जायेगी.

17 सितम्बर, 2017 से डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस अगली सूचना तक परिवर्तित मार्ग कटिहार-सालमारी-बरसोई के रास्ते चलाई जायेगी.

0Shares

मुजफ्फरपुर: जिले के मीनापुर के पानापुर ओपी इलाके के अकुराहां के पास एनएच-28 पर रविवार देर रात ट्रक से कुचलने से चार पुलिसकर्मियों और एक ड्राइवर की मौत हो गयी. जबकि डीएसपी पश्चिम कृष्ण मुरारी और पानापुर ओपी के प्रभारी डीएन झा गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के सम्बन्ध में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देर रात डीएसपी मोतीपुर से एक जाइलो गाड़ी को अपराधियों की सूचना पर खदेड़ रहे थे. डीएसपी के निर्देश पर पानापुर ओपी ने अकुराहां के पास जाइलो को घेर लिया था. डीएसपी खुद मौके पर छानबीन कर रहे थे. तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने सब को कुचल दिया.

इस हादसे में डीएसपी के तीन अंगरक्षक मुन्ना चौधरी, विश्वमोहन शर्मा और फरमान अंसारी की मौत हो गयी. वहीं पानापुर ओपी के एक पुलिसकर्मी विजय चौधरी की भी मौत हो गयी. जाइलो में सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गयी जिसकी पहचान नहीं हुई है.

घायल डीएसपी और थाना प्रभारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर है. मौके पर आलाधिकारियों ने जांच की.

0Shares

भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि तेजस्वी को नीतीश नहीं बल्कि बिहार की जनता सीएम बनाएगी. लालू ने कहा कि हमने तो जनादेश का सम्मान किया था, लेकिन नीतीश ने न केवल हमें धोखा दिया बल्कि जनादेश का भी अपमान किया. लेकिन अब बिहार की जनता ही तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाएगी.

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए आयोजित सभा में लालू खूब बरसे. उन्होंने कहा कि जब झूठे मुकदमों से मैं नहीं डरा तो सरकार मेरे बेटे के पीछे पड़ गई है. लालू ने कहा कि मैं 20 साल से मुकदमा लड़ रहा हूं और कभी भी न इससे डरा और न ही डरने वाला हूं.

0Shares

पटना: बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये गुजरात सरकार ने 5 करोड़ रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. गुजरात सरकार के राजस्व, शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासामा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेक सौंपा.

मुख्यमंत्री ने राहत कोष में अंश दान करने के लिए गुजरात सरकार को धन्यवाद दिया तथा इस सामाजिक पहल की सराहना की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित थे.

0Shares

पटना: बिहार के अरवल जिले के बाशी इलाके में हिंदी समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार को गोली मार दी गई है. पीड़़ित का नाम पंकज मिश्रा है जो कि समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के लिए काम करते हैं. यह घटना उस समय हुई है जब वह अपने गांव जा रहे थे. पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है. इनके नाम अंबिका महतो और कुंदन बताया जा रहा है इसमें से कुंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि घटना के पीछे लूटपाट भी एक वजह हो सकती है.

0Shares

डोरीगंज: बालू व्यवसायी मजदूर मोर्चा संघ के आह्वान पर बालू के खनन व परिवहन तथा भंडारण पर लगी रोक को हटाने के लिए आज एक दिवसीय सड़क व रेलमार्ग को जाम करने का निर्णय लिया गया था. जिसके आलोक में डोरीगंज थाने के सिंगही, दफ्तरपुर, तीनमहुआ व आरा-छपरा पुल के पास भिखारी मोड़ के समीप सुबह आठ बजे से रोड जाम कर बालू व्यवसायी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

सभी जाम स्थलों व चौक-चौराहे पर पहले से ही पुलिस बल तैनात थी ताकि किसी प्रकार का कोइ उपद्रव न हो. जाम की सूचना पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, सदर इंस्पेक्टर राम सिद्धेश्वर आजाद, नगरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, भेल्दी थाने के रमेश कुमार महतो, खैरा थाने के गौरीशंकर बैठा, मकेर थाने के संतोष कुमार समेत कई थाने के पुलिस के साथ, महिला बल, सैफ जवान व जिला पुलिस बल के सैकड़ों जवान मौके पर पहुंच प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे समझने को तैयार नहीं थे.

बाद में राजद के प्रखंड अध्यक्ष शंभु राय, स्थानीय राजद नेता अब्दुल मन्नान कुरैशी, काश्मीर राय व श्याम नरायण चौरसिया के पहले पर 11 बजे जाम टूट गया और यातायात बहाल हो गया. उसके बाद तीन महुआ व दफ्तरपुर चौक पर लगी जाम भी स्वतः टूट गया.

जिसके बाद सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे सभी पुलिस कर्मीयो के साथ सिंगही चौक पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हुए. इसी क्रम में पुलिस के साथ बकझक होने लगी. जिस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस से उलझ गये. जिसके बाद सारण एसपी हर किशोर राय व सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मीयो को लेकर सिंगही चौक पर जब पहुंचे की भगदड़ की स्थिति हो गयी और प्रदर्शनकारियों ने चारों तरफ से रोड़ाबाजी करने लगे जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की फुल्की चोटे भी आयी.

जिसके बाद पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद लोग रोड छोड़कर फरार हो गए. तब जाकर यातायात बहाल हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया.

मौके पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद भी पहुँचे और पदाधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया. हालांकि सिंगही चौक पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों की अधिकारी व पुलिस बल कैंप कर रही है. पत्थरबाजी करने में प्रदर्शन कर रहे एक दर्जन लोग गिरफ्तार हुए है वही 5 वाहन को भी जब्त किया गया है.

 

0Shares

नई दिल्ली: भारत के आईएस और आरा से बीजेपी के सांसद राजकुमार सिंह (आर के सिंह) रविवार को मोदी कैबिनेट का हिस्सा बने. आरके सिंह ने साल 1990 में सोमनाथ से अयोध्या की यात्रा पर निकले लालकृष्ण आडवाणी का रथ बिहार में रोका था. तब राजकुमार सिंह बिहार के समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी हुआ करते थे. बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने 23 अक्तूबर 1990 को समस्तीपुर में आडवाणी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था और आरके सिंह ने रथयात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इस घटना के बाद भाजपा ने तत्कालीन वीपी सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था जिससे सरकार गिर गई थी. 1975 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी आर के सिंह जून 2011 में केंद्रीय गृह सचिव बने थे और दो साल बाद जून 2013 रिटायर हुए थे.

0Shares

पटना: शिक्षा में बेहतर योगदान दे रहे सूबे के 14 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2016 के लिए चयनित किया गया है. इन चयनित शिक्षकों में 8 प्रारंभिक स्तर और 6 हाई स्कूल व प्लस टू स्तर के हैं.

वहीं इस सूची में पूर्णिया और सीतामढ़ी के दो दो शिक्षक. पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, शिवहर, पटना और अररिया से भी एक एक शिक्षक का चयन हुआ है.

इन शिक्षकों को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती पर होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. जिसके अंतर्गत इन शिक्षकों को 15 हज़ार रूपए का चेक, प्रशस्ति पत्र, और स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा.

सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नाम

शोभानंद सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, पूर्णिया

द्विजेन्द्र कुमार, सहायक शिक्षक, सीतामढ़ी

अवधेश पाण्डेय, सहायक शिक्षक, सारण

मो ज़हीर, प्रधानाध्यापक, चंपारण

पवन कुमार सिन्हा, सहायक शिक्षक, भागलपुर

रम्भा सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापक, पूर्णिया

नौशाबा बेगम, सहायक शिक्षिका, सीतामढ़ी

कुमारी शोभा शर्मा, शिवहर

0Shares