Chhapra/Sonpur Mela (Surabhit Dutt): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में वैसे तो कई स्टॉल लगाये गए है पर हस्तशिल्प या हस्तकला के स्टॉलों पर सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मेले में लगाये गए आर्ट एंड क्राफ्ट बाज़ार में हस्तशिल्प के कई स्टाल लगाये है. इस स्टालों पर सिक्की कला (सिक से बने कलाकृति), मिट्टी की कलाकृति, टेराकोटा, काष्ट कला और पेपरमेशी पर बने विश्व प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग के स्टॉल है. 

इन स्टालों के माध्यम से बिहार के गावों में बनाये जाने वाले हस्तशिल्प आदि को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है. मेले में लगाये गए पेपरमेशी के स्टॉल पर सैलानियों की खूब भीड़ जुट रही है. पेपर मेशी पर मधुबनी पेंटिंग को लोग खूब पसंद कर रहे है. इसके माध्यम से पेपर के बने तरह तरह के आकृतियों को बना कर उनपर मधुबनी पेंटिंग की जाती है.

शिक से चूड़ी आदि बनाती कारीगर

इस कला के लिए स्टेट अवार्ड विजेता ललिता देवी ने बताया कि पेपरमेशी में न्यूज़ पेपर आदि को पानी में भिगो कर कूट कर लुगदी बनायीं जाती है. जिसमे कीड़ा न लगे इसके लिए दर्दमेढ़ा का पाउडर, फेविकोल या गोंद और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है. जिसे मनचाही आकृति देने के बाद उसे मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाता है. जो इसे आकर्षक रूप प्रदान करता है.


उन्होंने बताया कि इस कला को जानने वालों की संख्या समय के साथ अब कम हो रही है. आधुनिक दौर में इस कला को बचाए रखने और लोगों को अवगत कराने के लिए सरकार इन दिनों सभी ब्लाक में प्रशिक्षण चला रही है. जिससे की इस प्राचीन कला को आने वाली पीढ़ियों से भी रूबरू कराया जा सके. उन्होंने बताया कि वे इस कला को पिछले 30-35 वर्षों से बनाती आ रही है. उनके रोजगार का यह मुख्य साधन भी है. समय समय पर प्रदर्शनी के माध्यम से इसको प्रस्तुत किया जाता है. पेपरमेशी पर बनी मधुबनी पेंटिंग की इन कलाकृतियों की मांग विदेशों तक है. आज यह कला वैश्विक हो चुकी है.

स्टॉल पर पेपरमेशी से बने विभिन्न कलाकृतियाँ की बिक्री की जा रही है. आप भी यदि सोनपुर मेला जा रहे है तो एक बार इस कला को जरुर देखे.

0Shares

Patna: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के बयान के बाद उत्पन्न विवाद पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी निश्चिंत होकर अपने बेटे की शादी करें. मेरा बेटा ऐसा नहीं जो किसी के घर में घुसकर मारपीट करे. मोदी जी अपने बेटे की शादी निडर होकर करें.

बता दें कि औरंगाबाद में तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सुशील मोदी ने अपने बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण देने के लिए कॉल किया था. अगर वो हमको बुलाए तो हम वहीं पोल खोल देंगे. हमारी लड़ाई जारी है. हम नहीं मानेंगे.

इतना ही नहीं, तेजप्रताप ने मंच से कहा कि हम वार करेंगे और हम उसके घर में घुसकर मारेंगे. हम रुकने वाले नहीं है. हम शादी समारोह में ही सभा करेंगे, तोड़ फोड़ करेंगे और उसकी पोल खोलेंगे.

0Shares

Patna: सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह सुशील मोदी के बेटे की शादी में गए तो वह उनका भंडाफोड़ कर देंगे.

औरंगाबाद में तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि “सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी शादी में हमलोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं.” तेजप्रताप ने आगे कहा, “हम मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में जाएंगे, तो वहीं जनता के बीच में पोल खोल देंगे. लड़ाई चल रही है. हम नहीं मानेंगे. हम वहां भी राजनीति करेंगे.” तेजप्रताप यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, “गरीब-गुरबा को जो छला है, उसके घर में घुसकर मारेंगे. मैं रुकने वाला नहीं हूं. अगर वह शादी में बुलाएगा, तो वहीं सभा कर देंगे. वह अतिथियों के सामने बेइज्‍जत होगा.”

तेजप्रताप अपने अंदाज में कहते रहे. उन्होंने खुद को अलग तरह का आदमी बताते हुए खुद के विषय में कहा, “मैं जज्बाती हूं. लालू यादव की तरह मुंह पर बोलने वाला आदमी हूं. जो दिल में रहता है, वही जुबान पर रहता है. न किसी से मैं डरता हूं, न किसी के सामने झुकता हूं.” तेजप्रताप द्वारा रविवार को औरंगाबाद में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाला यह वीडियो बुधवार को मीडिया के हाथ लगा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

0Shares

नवादा: एक महिला ने रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर अपने घर में ही शराब पीते पति को रंगे हाथों कौआकोल पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया. घटना प्रखंड मुख्यालय से सटे रानीबाजार गांव की है. हर दिन शराब पीनेवाले पति के कारनामे से तंग आकर पत्नी निर्मला देवी ने अपने पति विनोद गोस्वामी उर्फ गणेश जी को जेल की हवा खिला दी़.

पुलिस ने करीब डेढ़ लीटर महुआ शराब भी बरामद की है. निर्मला का कहना है कि कानून का उल्लंघन करनेवाले उसके पति को बिहार में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जब राज्य में शराबबंदी है, तो इसका पालन करना समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है़ इसकी अनदेखी करनेवाले चाहे उसके पति हों या फिर कोई और. ऐसे लोगों को बिहार से बाहर कर देना चाहिए.

0Shares

Patna: जमीनों के खरीद बिक्री के बाद म्यूटेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है. इससे सरकारी दफ्तरों की दौर लगाने से मुक्ति मिलेगी. साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा.

राज्य सरकार आगामी 1 दिसंबर से पटना समेत 46 अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन की व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इनमें 38 सदर अंचल भी शामिल है. सूबे में कुल 534 अंचल है. शेष सभी अंचलों में यह व्यवस्था एक अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.

भूमि सुधार विभाग ने तारीखों को तय कर मुख्यमंत्री के पास भेजा है. मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा.

सरकार के इस नई व्यवस्था से जमीन के दलालों के फर्जीवाड़ा से निजात मिलेगी साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा.

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रविवार को नौका विहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर की.

नौका प्रतियोगिता 25 नौका टीम शामिल हुए. जिसमे तीन प्रथम, द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार दिया गया. प्रथम को 10 हजार, द्वितीय को 7500 और तृतीय को 5000 रुपये पुरस्कार दिया गया. 

नौका प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रहे सत्येन्द्र सहनी, विक्की सहनी, द्वितीय विजेता अजय सहनी, बिरजू सहनी और अमरजीत सहनी, तृतीय प्रतियोगिता के विजेता चन्दा सहनी, अशोक सहनी और रामदाना सहनी. 

0Shares

बक्सर: तीन महीने के दौरान दूसरी बार जिले के एक वरीय अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. शनिवार की देर रात वहां के जिलाधिकारी के ओएसडी ने खुदकुशी कर ली है. मृतक ओएसडी का नाम मोहम्मद तौकीर अकरम है जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले थे.

वो बक्सर जिले में मई 2015 से कार्यरत थे. तौकीर बक्सर के पूर्व डीएम मुकेश कुमार जिन्होंने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में खुदकुशी थी के भी ओएसडी रह चुके थे. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहम्मद तौकीर अकरम जिले में डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी थे.

उन्होंने बक्सर के मॉडल थाना क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है. ओएसडी ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिये खुद को जिम्मेवार बताया है. मृतक की मां के मुताबिक तौकीर का वेतन पिछले आठ महीने से बंद था. वो इसको लेकर काफी परेशान भी रहते थे.

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग से जनता दल युनाइटेड (जदयू) के बागी नेता शरद यादव को बड़ा झटका लगा है. आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू को असली पार्टी माना है. इसके साथ ही आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न् ‘तीर’ का प्रयोग करने की इजाजत भी दी है.

चुनाव आयोग ने आदेश में कहा है कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली प्रतिवादी समूह को विधायिका इकाई और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद में भारी बहुमत हासिल है जोकि पार्टी की संगठनात्मक इकाई का उच्चतम स्तर है.

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव चिह्न आदेश के पैराग्राफ 15 के अनुसार नीतीश कुमार की अगुवाई वाला समूह को जनता दल युनाइटेड की मान्यता दी जाती है. आयोग के अनुसार इस तरह नीतीश कुमार की अगुवाई वाले समूह को बिहार में मान्यता प्राप्त पार्टी के तौर पर चुनाव चिह्न् ‘तीर’ के निशान का प्रयोग करने की इजाजत दी जाती है.

मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़ जुलाई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी में अलग गुट बना लिया था.

0Shares

Chhapra: छपरा पहुंचे पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनपुर-दीघा के समानांतर के और दो लेन पल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए अगले तीन महीने के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 2018 में कार्य प्रारंभ भी कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम सितंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़कर स्टील ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. अब तक 17 स्पैन को तोड़ा जा चुका है. दिसंबर 2018 तक पश्चिमी लेन का काम पूरा हो जाएगा और सितंबर 2019 में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

0Shares

Patna: देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी पटना आने और जाने में आमजन को हो रही कठिनाई का जल्द ही निदान निकलने जा रहा है.सड़क मार्ग से दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली महज 11 घंटे में पहुंच सकते है.

इस कार्य के लिए केंद्र सरकार, यूपी और बिहार सरकार के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है. जिंसके लिए डेडलाइन साल 2019 रखी गई है. इस कार्य के अंतर्गत हाईवे निर्माण के इस प्रोजेक्ट में रिंग रोड्स और एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क तैयार किया जाएगा.

यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलेंपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अवनीश के. अवस्थी का कहना है कि ये कदम बेहद फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद दिल्ली से पटना सफर सिर्फ 11 घंटे में पूरा हो जाएगा.

साथ ही ये एक्सप्रेस-वे बड़ी ट्रैफिक समस्या को हल करेगा.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इसके लिए चार नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे. दरअसल, दिल्ली से यूपी होकर बिहार जाने का सफर यमुना एक्सप्रेस के बनने के बाद थोड़ा आसान हुआ, लेकिन यहां भी गाड़ियों का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है.

पटना एक्सप्रेस-वे के लिए 2000 करोड़ का बजट रखा गया है. इससे पहले रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए फंड भी ऑफर किया था.

अवस्थी का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अगले साल मार्च तक शुरू कर दिया जाएगा.

अवस्थी का कहना है कि इसके बारे में बिहार सरकार को जानकारी दे दी गई है.

उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पटना से जोड़ने की इच्छुक होगी तो इसके लिए भी कदम उठाए जाएंगे. पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे को पटना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काम एनएचएआई करेगा और ऐसा माना जा रहा है कि यह लखनऊ से पटना की दूरी लगभग आधी कर देगा.

0Shares

Chhapra/Sonpur( Surabhit Dutt): अपनी संस्कृति और पौराणिक महत्व के कारण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला विश्व विख्यात है. मेले में पारंपरिक परिधान और मिष्ठानों की दुकानें सजती है तो वही ग्रामीण संस्कृति की पहचान कई वस्तुएं मिलती है. मेले में देश के लगभग सभी प्रदेशों से व्यापारी पहुंचते है. कोई अपने मवेशियों की खरीद बिक्री के लिए पहुंचता है तो कोई कपड़े और अन्य व्यवसाय के लिए. मेले में मिनी भारत सा नजारा दीखता है.  

सोनपुर मेला में मिलने वाली मिटटी की बनी सिटी और घिरनईया इस मेले में पहुंचे सभी सैलानी को अपनी और आकर्षित करती है. प्राचीन काल में तो इस तरह के मिटटी के बने खिलौनों की मांग थी पर आधुनिक मोबाइल और वीडियो गेम युग में इसे ग्रामीण बच्चे ही खरीदते है. शहरी बच्चे तो इससे दूर ही है.

मेले में दूर दूर से व्यापारी अपने मिष्ठान की दुकान लेकर पहुंचते है. मेले में गुड़ में बनी जलेबी मिलती है जो प्रसिद्द है. इस के साथ ही गया आदि स्थानों से दुकानदार खाजा, गाजा, तिलकुट, बरफी (सभी पारंपरिक मिठाई) लेकर पहुंचते है. 

मेले में गुड़ में बनी जलेबी बनाते फोटो: कबीर

कश्मीर और अन्य जगहों से पहुंचे वस्त्र व्यापारी मेले की शान को बढ़ा रहे है. मेले में आकर्षक परिधानों की खूब बिक्री हो रही है. साथ ही ठण्ड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े भी बिक रहे है. मेले में प्रत्येक साल कश्मीर, पंजाब, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के व्यापारी पहुंचते है. हथकरघा, खादी के परिधानों की भी खूब मांग है. 

मेले में कुटीर उद्योग, बांस आदि शिल्प कला के सामानों की दुकानों पर मिलने वाले सामानों को सैलानी खूब पसंद कर रहे है.

सोनपुर मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग से परिचय करा रहा है. देश दुनिया के लोगों को भारत की परंपरा और संस्कृति को जानने का एक अवसर इस मेले के भ्रमण से मिल रहा है.

0Shares

Sonpur: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला के मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में पतंजलि योग शिविर का आयोजन किया गया. पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक हरिओम एवं शम्भू शंकर के द्वारा शिविर में आये सभी लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया.

योग प्रशिक्षण के क्रम में हरिद्वार से आये योग प्रशिक्षक हरिओम एवं शम्भू शंकर जी ने आज के भाग-दौड़ भड़ी हमारे जीवन में योग से होने वाले लाभ की पूर्ण जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि योग करने से हमारा शरीर बलवान होता है और हमें होने वाली बिमारियों से लड़ने में हमारी मानव शरीर को मदद मिलता है. उन्होंने ने कपाल भारती, अनूलोम विलोम, उज्जई, भ्रमरी आदि का अभ्यास करते हुए इससे होने वाले फायदे की विधिवत जानकारी दी. शिविर में चक्राशन, गोमुखाशन, वक्राशन आदि का भी अभ्यास शिविर में आये लोगों का कराया गया. शिविर में आये लोगों ने इस तरह के आयोजन की बहुत प्रसंशा की.

इस शिविर में एक्युप्रेसर के डॉक्टर राहूल द्वारा आज के युग में एक्युप्रेसर पद्धति से अपने अंदर के रोगों की जानकारी पता करने के तरिके के जनकारी दी. शिविर में एक महिला का इस पद्धति के माध्यम से इलाज भी किया. शिविर का आयोजन पूर्व कार्यकम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस, सारण प्रभात कुमार सिंह के द्वारा किया गया था.

इस अवसर पर हरिद्वार से आये योग प्रशिक्षको को प्रभात कुमार सिंह द्वारा शॉल से सम्मानित किया. शिविर में रामकुमार विधार्थी, कैलाश कुमार, अनुप, संजय कश्यप ने भी अपना योगदान दिया.

0Shares