Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया को भारत रत्‍न देने की मांग की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्र में लोहिया के द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया गया है कि कैसे एक बेहतर विपक्ष के रूप में लोहिया ने गैर कांग्रेसी दलों को एकजुट करने में भूमिका निभाई थी.

उन्होंने डॉ. लोहिया को उनके पुण्‍यतिथि 12 अक्‍तूबर को भारत रत्‍न देने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने गोवा हवाई अड्डे का नाम डॉ. राम मनोहर लोहिया रखने की मांग भी की है.

0Shares

भागलपुर: नवगछिया थाना क्षेत्र के रामनगर बिन्दटोली के कोसी नदी में नाव के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार सभी नदी में गिर गए. आनन फानन में सवार यात्रियों में से 7 लोगों नदी से बाहर निकाला गया है. वही आधा दर्जन से अधिक लोगों की तलाश अब भी जारी है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा है.

मिली जानकारी के अनुसार, नौका पर सवार लोग पूर्णिया जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र स्थित टोपिया बिंदटोली से शादी समारोह में शरीक होकर वापस लौट रहे थे. बिंदटोली निवासी भिखारी महतो की 27 अप्रैल को शादी थी, जिसमें शरीक होने के लिए नवगछिया के रामनगर बिंदटोली से उनके परिवार वाले पहुंचे थे.

शादी मुंगेर जिले के चंडी स्थान में हुई थी. वहां से परिवार के लोग 28 अप्रैल को टोपिया बिंदटोली लौटे. 29 अप्रैल की शाम वहां से सभी लोग रामनगर बिंदटोली वापस आ रहे थे. साथ में दूल्हा भिखारी महतो भी थे सभी मछली पकडऩे वाली एक छोटी नौका पर सवार थे.

गांव के समीप ही अचानक नौका अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी लोग नदी में डूब गए. आसपास के ग्रामीणों ने सात लोगों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया. लापता लोगों में लक्ष्मण महतो, राजू, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, निलेश कुमार, गुंजा कुमारी व रीता कुमारी सहित एक अन्य शामिल हैं.

हादसे में भिखारी महतो, अमृत कुमार, सीता देवी, विद्या देवी, अंकुश कुमार सहित दो अन्य को बचा लिया गया. इन सभी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और लापता लोगों की खोज कर रही है. घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.

0Shares

Patna: राज्य की राजधानी से जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण सड़क पुल पर वाहनों का परिचालन अब बंद होने के कागार पर है. दिन प्रतिदिन बिगड़ती स्थिति के बाद विभाग द्वारा गांधी सेतु पर परिचालन बंद करने की योजना बनाई जा रही है.

गांधी सेतु पर पूर्व से ही अधिक क्षमता वाले भाड़ी वाहनों का परिचालन बंद है. निर्माणधीन कंपनी द्वारा सेतु के एक लेन को तोड़ कर उसका काम किया जा रहा है.वही एक लेन पर यात्री तथा हल्के वाहनों का परिचालन जारी है. लेकिन विगत कुछ महीनों से सेतु के एक लेन पर वाहन चलाने से पुल में लगी बेरिंग टूट चुकी है जिसके कारण पुल का कंपन बढ़ गया है.

पथ निर्माण विभाग के एनएच डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पथ निर्माण विभाग को यह पत्र लिखा था कि गांधी सेतु की स्थिति जर्जर हो गई है. वर्तमान में केवल एक लेन से ही सभी तरह के वाहनों का परिचालन हो रहा है. कई जगहों पर सेंट्रल हेंज बियरिंग टूूटने की वजह से पुल का डिफ्लेक्शन (झूलने की स्थिति) खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है. पत्र के आधार पर पथ निर्माण विभाग की टीम ने स्थिति को गंभीर आंकते हुए सभी तरह के भारी वाहनों का परिचालन तत्काल बंद कराने की रिपोर्ट दी.

उधर गांधी सेतु के विकल्प पर विभाग द्वारा यातायात को लेकर भी योजना बनाई जा रही है. उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोडऩे वाली लाइफ लाइन गांधी सेतु के विकल्प के रूप में जेपी सेतु व आरा-छपरा पुल है. बड़े वाहनों को आरा-छपरा पुल के रास्ते उत्तर बिहार भेजा जाए और छोटे वाहनों का परिचालन दीघा-सोनपुर पुल यानी जेपी सेतु से होकर भेजा जा सकता है.

0Shares

Patna: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम आते ही एक बार फिर बिहार का नाम गौरवान्वित हुआ है. वर्षो से सिविल सेवा परीक्षाओं के परिणाम में कायम बिहार का स्थान इस बार भी बरकरार है. बिहार को लेकर बातें भले ही जो भी कही जाती हो लेकिन अपने मेहनत की बदौलत बिहार ने ना सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा और स्थान को कायम रखा है बल्कि दूसरे प्रदेशों को भी दिखा दिया है कि सच्ची लगन और मेहनत किसी की काबिलियत को रोक नही सकती.

शुक्रवार को जारी परिणाम में बिहार की बात करें तो इस बार भी बड़ी संख्या में बिहार के अभ्यर्थियों ने अच्छी रैंक के साथ सफलता हासिल की है. पटना के अतुल प्रकाश के साथ ही सहरसा जिले के चैनपुर के सागर कुमार झा को 13वां और पटना की अभिलाषा अभिनव को 18वां व रविकेश त्रिपाठी को 334वां स्थान मिला है.इसके अलावे कहलगांव की ज्योति को 53वीं, भागलपुर के मोतिउर्रहमान को 154वीं, मुंगेर के अविनाश को 139वीं और बेगूसराय के योगेश गौतम को 172वीं रैंक मिली है.

UPSC परीक्षा परिणाम में टॉप 25 में आठ लड़कियां शामिल हैं. टॉप 10 में दिव्यांग सौम्या शर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने नौवीं रैंक प्राप्त किया है. इनके अलावे बेगूसराय के योगेश गौतम ने 172वां, गया के अमृतेश कुमार ने 363वां, मोतिहारी के अविनाश चंद्र शाडिल्य ने 391वां, मधुबनी के रतन कुमार झा ने 408 वां और संपचक के बीडीओ के बेटे नीतीश ने 671वां, जन्दाहा के समीर किशन ने 748 वां रैंक हासिल किया है.

0Shares

Patna: सूबे में आईएएस अधिकारियों की बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आधी रात को जारी अधिसूचना में 45 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए है.

सारण प्रमण्डल के तीनों जिलाधिकारी बदल दिए गए है. सारण जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हरिहर प्रसाद 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे है. सारण के नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन होंगे. श्री सेन इसके पूर्व बिहारशरीफ नालन्दा में डीडीसी व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे.

वही सिवान के डीएम महेंद्र कुमार को किशनगंज का डीएम बनाया गया है जबकि गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार को बेगूसराय का डीएम बनाया गया है.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट

जिलाधिकारी सिवान महेंद्र कुमार वरीय पदाधिकारी को पदभार सौंप विरमित हो जायेंगे. जबकि गोपालगंज की कमान अनिमेष कुमार पराशर को दी गयी है. वही सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रहे राजीव रौशन को वैशाली का डीएम बनाया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य कई जिलों के भी डीएम का तबादला किया गया है.

0Shares

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2017 के परिणाम घोषित हो गए हैं. जिसमें पहला स्थान डुरीशेट्टी अनुदीप को मिला है. वहीं बिहार के अतुल प्रकाश ने चौथा स्थान प्राप्त कर पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. अतुल के पिता पिता अशोक राय समस्तीपुर रेल मंडल में पूर्व में सीनियर डीइइन को-ऑर्डिनेशन के पद पर कार्यरत थे.

बताते चलें कि यूपीएससी फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 अभ्यर्थी सफल हुए है. सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार पास हुए हैं.

 

 

0Shares

दिल्ली: तेजस्‍वी यादव ने गुरुवार को दिल्‍ली एम्‍स में इलाजरत अपने पिता राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हूं. उनकी हालत में कुछ ज्‍यादा सुधार नहीं हुआ है. उम्र के इस पड़ाव पर उन्‍हें निरंतर देखभाल की आवश्‍यकता है.

यह राहत की बात है कि लालू प्रसाद यादव जी एक अच्छे अस्‍पताल में भर्ती हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्‍द ही स्‍वस्‍थ होकर अपनी पुरानी स्थिति में लौट आयें.

तेजस्‍वी के इस ट्वीट पर लोगों ने रिट्वीट कर लालू यादव के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह घबराने का वक्त नहीं है. धैर्य से काम लीजिए. जिनके साथ इतनी दुआएं हों, उन्हें कुछ नहीं हो सकता. दुआओं में बहुत ताकत होती है.

चारा घोटाला में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो फिलहाल बीमारी के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स), दिल्‍ली में इलाज करा रहे हैं.वे पिछले 23 दिसंबर से रांची की होटवार जेल में बंद थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पहले रांची के रिम्स में भेजा गया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स भेजा गया है. उनके जेल में रहते ही बड़े पुत्र तेजप्रताप की सगाई करनी पड़ी.वही तेजप्रताप यादव की शादी 18 मई को होनी है.

0Shares

मुजफ्फरपुर: कोलकाता में इन दिनों बिहार के सजहन की मांग जोरो पर है. रसगुल्ला व माछ-भात के प्रेमी कोलकाता वासी मुजफ्फरपुर की हरी सब्जी सजहन के भी दीवाने हो गए हैं. पौष्टिक तत्वों से भरपूर सहजन के फायदों को जानकर वहां के लोगों ने इसे बहुत जल्दी अपना लिया है. अपने खानपान में शामिल कर बड़े चाव से इसके बढ़िया स्वाद का लुत्फ ले रहे हैं. इसका इस्तेमाल सब्जी, सूप, सांभर व दाल के रूप कर रहे हैं.

सेहत के लिए गुणकारी सहजन

इसमें विटामिन सी पाया जाता है, सर्दी व जुकाम के लिए फायदेमंद

इसे चबाने से दांतों में कीड़े नहीं लगते व पायरिया की शिकायत दूर होती है.

इससे खून साफ होता है व आंखों की रोशनी तेज होती है.

मधुमेह के साथ-साथ पीत व कफ करता है.

इसे पीसकर लगाने पर पैर में मोच व कान दर्द दूर होता है.

 

जिले से प्रतिदिन 40-50 क्विंटल सहजन ट्रेनों के माध्यम से कोलकाता भेजी जा रही है. इससे किसानों को अच्छी कीमत मिल रही है और रेलवे को भी फायदा हो रहा है. स्थानीय सब्जी मंडियों में 20 रुपये प्रतिकिलो सहजन बिक रही है जबकि कोलकता इसकी कीमत 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो है. कांटी के किसान मो. नसीम ने ने बताया कि कांटी, मोतीपुर, सरैया, मड़वन व करजा आदि इलाकों में बड़े पैमाने पर सहजन की खेती होती है.

रेलवे के उप वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताते हैं कि बाघ व मिथिला एक्सप्रेस से बड़े पैमाने पर सहजन भेजी जा रही है. सहजन भेजने वाले किसानों को रेलवे की ओर से पूरी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. सब्जियों की ढुलाई पर ई वे बिल भी लागू नहीं है.

0Shares

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे से नेपाल से बरौनी जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टैंकर अनियंत्रित होकर पुल को तोड़ता हुआ संजय सिनेमा रोड पर आ गिरा.

इस दुर्घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. दुर्घटना सुबह के वक़्त हुई जिस कारण किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा. हालांकि टैंकर का ड्राइवर, खलासी इस दुर्घटना में घायल है. चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार टैंकर नेपाल आयल कॉर्पोरेशन कंपनी का है. जो नेपाल से बरौनी जा रहा था.

0Shares

Chhapra: यात्रियों से भरी एक बस आतंकियों के द्वारा बंधक बना ली जाती है. जिसको आतंकियों से मुक्त कराने के लिए आईटीबीपी के कमांडो को जिम्मेवारी दी जाती है. अपने अद्भुत युद्ध कौशल और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए जवान बस को आतंकियों से मुक्त करा लेते है. यह सब कुछ देखने को मिला भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 6वीं बटालियन के मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जवानों द्वरा किये गए प्रदर्शन में. हिम वीरों का शौर्य और यूद्ध कौशल के प्रदर्शन देख सभी रोमांचित हो गए. 

बस को आतंकियों से मुक्त कराते जवान

इस दौरान जवानों ने युद्ध और आतंकी या नक्सल हमलों में किये जाने वाले ऑपरेशन की झलक प्रस्तुत की. वही कम से कम समय में एक्शन के लिए हथियारों को खोलने बंद करने, पीटी यूनीफोर्म से कॉम्बैट यूनिफार्म में आने को प्रदर्शित किया गया. वही छद्म आवरण आदि का प्रदर्शन किया.   

वही नक्सल प्रभावित इलाकों में वाहनों के ख़राब होने पर कैसे उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाता है उसकी झलक दिखाई गयी. जवानों के हौसले और जज्बे को सभी ने सराहा.

इसे भी पढ़े: मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में समर्पित रहता है ITBP: डीजी पंचनंदा  

इसे भी पढ़े: वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलने वाले देश को बांटने की हर साजिश होगी नाकाम : राजनाथ सिंह

इसे भी पढ़े: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया ITBP कैंप का उद्घाटन

कार्यक्रम में मौजूद गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत तमाम लोगों ने जवानों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके देश भक्ति के जज्बे को सलाम किया.

आपको बता दें की भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) भारत और चीन से लगी लगभग तीन हज़ार किलोमीटर की सीमा की निगरानी करती है. सीमा पर कई दुर्गम स्थानों पर तैनात जवान देश की रक्षा में दिन रात जुटे रहते है.

0Shares

Chhapra: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्थानीय आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग का समापन रविवार को हो गया.

समापन सत्र में मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने कहा कि स्वदेशी का भाव ही व्यक्ति, परिवार, समाज एवं देश की समस्याओं का समाधान है. पूरी दुनिया अपनी हर समस्या के लिए अब देशज विकल्प अर्थात स्वदेशी के राह की ओर चल पड़ा है. जब से टीवी और मोबाइल व्यक्ति के बेडरूम और पॉकेट में घुसपैठ कर लिया है तब से आदमी स्वार्थी और वस्तुभोगी हो गया है. बाजार केंद्रीत ये दोनों उत्पाद व्यक्ति और समाज को अनैतिक और सामाजिक दायित्वबोध से दूर कर दिया है. नजीततन परिवार टूट रहे हैं, समाज में अपराध बढ़ रहा है, लोग शांति की खोज में भटक रहे हैं. इन सब का निदान भारतीय संस्कृति में स्वदेशी के स्वाभिमान के रूप में उपलब्ध है.

मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदाशंकर पाणिग्रही ने कहा कि परिवार व्यवस्था विश्व को भारत की अनोखी देन है और अशांत और तनावग्रस्त मानव तथा समाज को विघटित हो रहे परिवार को बचाकर ही फिर से सूखी और समृद्ध बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़े: स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग आज से होगा शुरू

इसे भी पढ़े: स्वदेशी आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत: अरुण ओझा

अन्य प्रमुख वक्ता के रूप में प्रांतीय सह संयोजक विजय सिंह एवं यदुनन्दन प्रसाद, विचार विभाग प्रमुख संजीव कुमार ने भी अपने विचार प्रकट किए. धन्यवाद ज्ञापन हर्षुल ब्रजेश ने किया.

इस अवसर पर सारण जिला के लिए सह संयोजक के रूप में जितेन्द्र कुमार की घोषणा की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चंद्रशेखर द्विवेदी, केशव भोला, दीपक कुमार, सानू सिंह, मोहित कुमार सिंह, प्रह्लाद चौरसिया, रंजन मिश्र, रीतेश रामपुरी, आदि थे.

0Shares

Chhapra/Jalalpur (Surabhit Dutt): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छठी वाहिनी के मुख्यालय का उद्घाटन किया. रविवार को पटना से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से जिले के जलालपुर प्रखंड के कोठियां स्थित ITBP मुख्यालय में पहुंचे. उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पहुंचे.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, जीत और चरित्र ITBP के व्यवहार में है. दूरदराज के क्षेत्रों में कैंप की स्थापना से लोगो में इसके प्रति विश्वास जगता है. वही आपदा के समय तुरत सहायता के लिए जवान तत्पर रहते है. 

उन्होंने कहा कि देश मे वर्तमान समय मे कुछ ताकतें भारत को जाति, पंथ में भेद कराना चाह रहे है. जिसको रोकते हुए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने की जरुरत है. इन देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जबाब दिया जायेगा. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि इसे रोकने में अपनी भागीदारी दें. आज जरुरत है की देश में समरसता कायम रहे ताकि विकास अवरुद्धं करने वाली शक्तियों से डट कर लड़ा जा सके.

उन्होंने कहा कि अपना भारत वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलता रहा है. देश ही नहीं विश्व को भी हम एक परिवार के रूप में मानते आये है. देश को जाति, पंथ में बांटने वाली हर साजिस को नाकाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों का विकास जबतक नही होगा तब तक देश विकसित नही हो सकता.

 

उन्होंने भूमि देने वाले किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ITBP के जवान देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते ऐसे में उनके कैंप के लिए भूमि देने वाले किसान भी देश सेवा कर रहे है. श्री सिंह ने कहा कि समाजिक बुराइयों को मिटाकर समाज को आगे ले जाने का कार्य राज्य और केंद्र की सरकार कर रही है. उन्होंने बिहार में शराब पर प्रतिबन्ध लगाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद दिया.

मुश्किल हालात में अर्द्ध सैनिक बल रहते है तैनात:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र ने आईटीबीपी के कैंप के लिए जमीन की मांग की थी जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने बिना देर किये जमीन उपलब्ध करायी जिससे की कैंप जल्द से जल्द बन सके. उन्होंने कहा कि पहले शांति व्यवस्था में परेशानी आने पर बाहर से RAF की टीम को बुलाना पड़ता था पर अब गृह मंत्रालय से की गयी मांग के बाद हाजीपुर में इसका केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी को चाहिए की युवाओं को रोजगार के अवसर दे और साथ ही उनको प्रशिक्षित भी करे ताकि वह सेना और अर्ध सैनिक बल में शामिल हो सके. शांति व्यवस्था के हालत बिगड़ने पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती हालात को सामान्य करने में सहायक होती है. बिहार में कैंप बनने से युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. 

सुरक्षा बलों में बिहार की भागीदारी सबसे अधिक: सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा बलों में बिहार की भागीदारी सबसे अधिक है. जो सम्मान की बात है. ऐसे क्षेत्र में कैम्प के खुलने से इस क्षेत्र के युवा को भी भर्ती किया जा सकेगा.

पहले गांव के लोग शहर जाते थे, आज गांव आ रहे है: रूडी

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में कैम्प खोलने से विकास को नया आयाम मिलेगा. कल का निर्णय आज के विकास में बड़ा सहायक सिद्ध हुआ है. छपरा से मुजफ्फरपुर पहले 5 घण्टे में जाते थे आज 50 मिनट में जाते है जो विकास का सूचक है. आज विकास ऐसा हुआ है कि गांव में बिजली, पानी, सड़क चमक रहे है. पहले गांव से लोग शहर जाते थे आज गांव आ रहे है.

सांसद सिग्रीवाल ने युवाओं को भर्ती के पूर्व प्रशिक्षण देने की मांग की

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सारण की धरती गौरवशाली भूमि है. उन्होंने गृहमंत्री का स्वागत करते हुए छपरा में जलालपुर स्थित इस कैम्प का उद्घाटन करने के लिए उन्होंने बधाई दी. उन्होंने राजनाथ सिंह को कहा कि इससे पहले छपरा आप भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के नेता के रूप में आये थे और आज पहली बार इस ग्रामीण क्षेत्र में गृह मंत्री आये है. सांसद सिग्रीवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कैम्प को ट्रेनिंग सेंटर बनाने और युवाओं को भर्ती के पूर्व प्रशिक्षण देने की मांग की.

हम हिम वीर है तो गृहमंत्री वीरों के वीर: डीजी पंचनंदा

डीजी आरके पंचनंदा ने कहा कि भारत और चीन की सीमा पर मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में जुटी है. नक्सल प्रभावित छतीसगढ़ में भी आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से तैनात है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी सदा समर्पित है. हम हिम वीर है तो गृहमंत्री वीरों के वीर है.

इस अवसर पर सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, जिप अध्यक्ष मीना अरुण समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 6वीं बटालियन का यह मुख्यालय करीब 71 एकड़ भूमि में फैला है. मुख्यालय में प्रशासनिक भवन, बैरक, अस्पताल के साथ कुल 9 भवन बनाये गए है. जिसमे 1200 से अधिक सैन्य बलों के रहने की व्यवस्था है.

इसके पूर्व कैंप पहुँचाने पर गृहमंत्री को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. वही कार्यक्रम में दौरान आईटीबीपी के जवानों ने युद्ध कौशल की झलक पेश की.

VIDEO यहाँ देखे

0Shares