Chhapra Today Election Desk: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. बंटवारे के तहत दोनों दलों यानी जेडयू और भाजपा दोनों को अपनी सीटों की कुर्बानी देनी पड़ी है. राज्य की 40 सीटों में कुछ ऐसी सीटें हैं जहां से पिछला चुनाव बीजेपी ने लड़ा था लेकिन इस बार ये सीटें अब जेडीयू के खाते में हैं.


बिहार में इस बार जो सीटें जेडीयू के खाते में गई है उनमें सीमांचल की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया सीट शामिल हैं जबकि अररिया सीट बीजेपी के खाते में गई है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. रविवार को एनडीए ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए पार्टीवार घोषणा कर दी.

सीटों का बंटवारा कुछ इस तरह हुआ

जेडीयू के उम्मीदवार वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, काराकाट, नालंदा, जहानाबाद और गया से लड़ेंगे.

बीजेपी के उम्मीदवार पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद से लड़ेंगे.

लोजपा के उम्मीदवार हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, अऱरिया, जमुई, नवादा मि सीट पर लड़ेंगे.


0Shares

Chhapra: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है. सूबे में 7 चरणों में मतदान होगा. सारण में पांचवे चरण में 6 मई और महाराजगंज में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा.

 

पहले चरण में 11 अप्रैल को 4 सीट औरंगाबाद, गया, नवादा, जमूई में मतदान होंगे.

वही दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर में चुनाव होंगे.

तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 5 सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में लोग अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

चौथे चरण में 29 अप्रैल को 5 सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

पांचवे चरण में 6 मई को 5 सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज्जफरपुर, सारण, हाजीपुर में मतदान होंगे.

छठे चरण में 12 मई को 8 सीट वाल्मीकिनगर, प. चंपाराम, पू, चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज सिवान, महाराजगंज में मतदान होगा.

जबकि अंतिम और सातवें चरण में 19 मई को 8 सीट नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में मतदान होंगे.

7 चरणों में होंगे चुनाव, 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 एवं 19 मई को होंगे चुनाव, मतगणना 23 मई को

मतों की गिनती 23 मई को होगी.

सारण में 5 वें चरण में मतदान होगा.
पांचवे चरण की अधिसूचना : 10 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख : 18 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच : 20 अप्रैल
नाम वापसी : 22 अप्रैल
मतदान की तारीख : 6 मई
मतगणना : 23 मई

महाराजगंज में 6 छठे चरण में मतदान होगा.

छठ्ठे चरण की अधिसूचना : 16 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख : 23 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच : 24 अप्रैल
नाम वापसी : 26 अप्रैल
मतदान की तारीख : 12 मई
मतगणना : 23 मई

0Shares

Patna: NDA की संकल्प रैली में रविवार को पटना के गांधी मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. उसके साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बिहार में घर घर में बिजली पहुंच गई है. लोगों के यहां अब लालटेन नहीं बल्कि बल्ब जलते हैं.

इसे भी पढ़े आतंकवाद को समाप्त करना और देश के लोगों के सपनों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता: नरेंद्र मोदी

पहले बिहार में बिजली नहीं होती थी. लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हुआ करते थे. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती थी. लेकिन अब बिजली चौबीसों घंटे गांव गांव तक पहुंचाई जा रही. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार आने के बाद गांव गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है.

0Shares

Patna: देश से आतंकवाद को ख़तम करना और लोगों के सपनों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ लड़ रहा है. आज विश्व बिरादरी में भारत का मान बढ़ा है. जिसका उदहारण हाल के दिनों में दिखा है. आतंक के खिलाफ हमारे अभियान को सभी देशों ने सराहा है.

सऊदी अरब में पकडे गए लोगों को मिली राहत
उन्होंने कहा कि बिहार और देश के अन्य राज्यों से सऊदी अरब रोजी रोजगार के लिए जाने वाले लोगों से कुछ गलती हो जाती थी तो उन्हें जेल में बंद कर दिया जाता था. आज व्यवस्था बदली है. सऊदी के क्राउन प्रिंस ने भारत दौरे पर 800 से अधिक बंदियों को छोड़ने की घोषणा की है. जो भारत के लोगों की जीत है.

इसे भी पढ़े CM बोले बिहार में खत्म हो गई लालटेन की जरूरत, जानिए और क्या कहा संकल्प रैली में

विपक्ष पर भी बरसे प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टिया अपना विकास करना चाहती है देश के विकास से उनका कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार में भी विकास के कई कार्य हुए. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब सेना आतंकियों के अड्डों को ध्वस्त कर रही है, तब हमारे ही देश की कुछ पार्टियां ऐसी बातें कर रही है जिससे पाकिस्तान में तालियाँ बज रही है. उन्होंने कहा कि जब देश के साथ रहने की जरुरत थी तब देश की 21 पार्टियां सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव ला रही थी. इस कृत्य को देश का कोई भी सकारात्मक सोंच वाला इंसान समर्थन नहीं करेगा. 

नयी चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहा है देश

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश नयी चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहा है. देश बदल रहा है. देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए एनडीए की सरकार दिवार की तरह खड़ी है. उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य का सबूत मांगने वालों को जनता मांफ नहीं करेगी.   

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा प्रमुख व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, नन्द किशोर यादव समेत एनडीए के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार में सड़कों के मामले में जितने काम बीते 5 सालों में हुए है उतने काम अबतक नही हुए थे. उक्त बातें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवक्ता का ध्यान रखा जा रहा है. सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है जिससे विकास को नई रफ्तार मिली है. श्री गडकरी ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार में जितनी सड़कों का निर्माण हुआ है उससे ज्यादा काम मोदी जी के नेतृत्व में 5 सालों में किया गया है. इससे देश की तस्वीर बदल रही है.

उन्होंने कहा कि सड़कों को मानक के अनुसार बनाया जा रहा है. ऐसी सड़के बन रही है जो आने वाली 3 पीढ़ियों तक चलेंगी और किसी को भी सड़कों में गढ्ढे दिखाई नही देंगे.

0Shares

Chhapra: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को हुआ. छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम में पोर्टल संचालकों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें वेब मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया- डब्ल्यूएमजे (आई) के राष्ट्रीय परिषद् का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष आनन्द कौशल, महासचिव अमित रंजन और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ बने.

इस नवनिर्मित संगठन की स्थापना देश में वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने के लिए संघर्ष, पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन और डिजिटल तथा पेपरलेश इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम में सहभागी बनना है.

वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक सामाजिक विश्लेषक, पूर्व महासचिव ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन एन. के. सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में युवा पत्रकार प्रतिबिम्ब अभिनव की स्मृति में न्यूज़ फैक्ट द्वारा एनयूजेआई के सहयोग से आयोजित प्रादेशिक मीडिया वर्कशॉप में संगठन और इसकी राष्ट्रीय परिषद् की विधिवत घोषणा की.

राष्ट्रीय परिषद् में बृहद संरक्षक मंडल के अलावा 45 सदस्यीय कार्यकारियों जिसमें 21 पदाधिकारी और 24 कार्यसमिति सदस्य सर्व सम्मति से मनोनित किए गये. वरिष्ठ पत्रकार एन.के.सिंह मुख्य संरक्षक तो संरक्षक समाजसेवी रजनीकांत पाठक, श्रीकांत यादव व अन्य मनोनित किए गए.

अध्यक्ष आनन्द कौशल तो उपाध्यक्ष- रजनीश कांत (महाराष्ट्र), माधो सिंह (छत्तीसगढ़), ऋषि भारद्वाज (यूपी), अमिताभ ओझा ( बिहार), हर्षवर्द्धन द्विवेदी (दिल्ली) बनाए गये. महासचिव अमित रंजन, सचिव नीतेश रंजन (झारखंड), निखिल केडी वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, सुरभित दत्त और मुरली श्रीवास्तव तो संयुक्त सचिव डॉ. राजेश अस्थाना, रमेश पांडेय, मधूप मणि पीकू, गणपत आर्यन, मनोकामना सिंह, भूपेन्द्र दुबेऔर अभिषेक कु. श्रीवास्तव बनाए गये. कार्यालय सचिव मंजेश कुमार और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ बने. 

24 कार्यकारिणी सदस्यों में सात पद रिक्त रखते हुए मनोज उपाध्याय, कुमार आदित्य, चंदन कुमार, हरेन्द्र कुमार, राम बालक राय, कबीर अहमद, अनिल कु. पांडेय, संजय पांडेय, रंजन श्रीवास्तव, संजय कु. ओझा, अब्दुल कादिर, गौतम गिरियग, अंजनी पांडेय, चंदन कुमार बंटी, अभिषेक सिंह, बाल कृष्ण, विवेक कुमार यादव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.

राष्ट्रीय परिषद् के अध्यक्ष आनन्द कौशल ने बताया कि जेपी के संपूर्ण क्रांति की धरती सारण से वेब मीडिया के हितों के रक्षार्थ इस एसोसिएशन का आगाज़ किया जा रहा है. जिसकी स्थापना का उद्देश्य देश में बेव पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने के लिए संघर्ष, पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन और डिजिटल तथा पेपरलेश इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम में सहभागी बनना है.

 

महासचिव अमित रंजन ने कहा कि देश भर में सदस्यता अभियान चला कर शीघ्र ही विभिन्न प्रदेशों में प्रांतीय इकाईयों और विभिन्न जिलों में जिला शाखाओं का गठन किया जाएगा. दूसरी ओर वेब मीडिया के हितों की रक्षा के लिए देश व्यापी आंदोलन की शुरुआत आज से ही शुरु की जा रही है. मार्च के में राजधानी पटना में एसोसिएशन का एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा जिसमें संघर्ष की रुपरेखा तय की जाएगी।. राष्ट्रीय कार्य समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया.

0Shares

Patna: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का राम मंदिर प्रेम उनके दिल से नहीं निकल रहा है. एक बार फिर उन्होंने ऐलान किया है कि आरजेडी की सरकार आई तो अयोध्या में राम मंदिर बनवाएगी. उन्होंने बीजेपी-आरएएस पर देश के लोगों को इसके नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया और आज एक बार फिर कहा, ‘हमारी सरकार अगर बनी तो वह राम मंदिर का निर्माण करवाएगी.

आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पिछले साल 10 मार्च को भी कहा था कि बिहार में उनकी पार्टी की सरकार आने के बाद वो बिहार से ईंट ले जाएंगे और राम मंदिर बनाएंगे. तभी बिहार और देश से बीजेपी-आरएसएस का खात्मा होगा.

0Shares

Chhapra/Buxar: बक्सर में आयोजित भोजपुरी विकास न्यास के राष्ट्रीय अधिवेशन में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को भोजपुरी विकास न्यास का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया हैं.

भोजपुरी विकास न्यास के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत होने पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करतें हुए कहा कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा भोजपुरी में आनें वालें अश्लीलता का पुरजोर विरोध किया जाएगा. साथ ही छपरा में भी भोजपुरी विकास न्यास की शाखा को खोलना प्रथम प्रमुखता होंगी.

भोजपुरी विकास न्यास के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत होने पर उन्हें राजेश फैशन, राजकुमार गुप्ता, राजेश जायसवाल, शैलेश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, अनुप कुमार, चन्द्र कान्त द्विवेदी, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सोहन कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, विश्वनाथ शर्मा, सुनीता पाठक आदि ने बधाई दी हैं.

0Shares

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री सुशील मोदी ने सदन में दो लाख करोड़ का बिहार का बजट पेश किया. इस बजट की बड़ी विशेषता ये है कि इसमें सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा मद में किया गया है. बजट में कुल पूंजीगत व्यय 45 हजार 270 करोड़ रुपए का है. वेतन पेंशन एवं ब्याज भुगतान पर 88 हज़ार 188 करोड़ व्यय किए जाएंगे.

34 हजार 798 करोड़ रुपए शिक्षा पर, लगभग 18 हजार करोड़ रुपए सड़कों पर, ग्रामीण विकास पर 15 हजार 669 करोड़ खर्च, गृह विभाग पर लगभग 11 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 2019-20 में केंद्र-राज्य सरकार द्वारा नए 11 मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं. सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत 2019-20 में पेयजल योजना के लिए खास राशि का प्रावधान किया गया है.

सुशील मोदी ने कहा विश्व की सबसे बड़ी बालक/बालिका साइकिल योजना योजना के तहत 19-20 में 292 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. पोशाक राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 किया गया है, सेनेटरी नैपकिन के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 300 रुपए किए गए.

0Shares

Begusarai: एक समय था जब बेगूसराय का सदर अस्पताल सिर्फ पोस्टमार्टम के लिए जाना जाता था, लेकिन समय के साथ नीतीश सरकार ने इस अस्पताल की तस्वीर को बदला और धीरे-धीरे अस्पताल में इलाज की कई सुविधाएं शुरू हो गई. फिर इस अस्पताल के अधीक्षक बने डॉक्टर आनंद शर्मा ने इसकी तस्वीर को बदलने की ठान ली और सभी विभागों में एक बेहतर सुविधा देकर कार्य संस्कृति का बदलाव किया. आज जहां बेगूसराय सदर अस्पताल में मरीजों के लिए बने वार्ड किसी बड़े निजी अस्पताल से कम नहीं दिखते वहीं सरकारी डॉक्टरों के लिए भी कई सुविधाएं हैं जिससे यहां के चिकित्सक मन लगाकर काम करते हैं और यहां आने वाले अधिकांश मरीज ठीक हो करके अपने घरों को जाते हैं.

डॉ आनंद शर्मा ने निजी अस्पताल से भी बेहतर सदर अस्पताल को सजाया है और पार्किंग के साथ पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाएं भी लोगों को प्रदान की है. आनंद शर्मा सदर अस्पताल को सुधारने के पीछे काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अब इनको काफी संतोष है कि सब जगह इनके अस्पताल की सराहना हो रही है

बेगूसराय सदर अस्पताल के इन तस्वीरों को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने भी ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों की प्रशंसा कर रहे हैं. लेकिन आज जब सोशल मीडिया में अस्पताल चर्चा का विषय बना हुआ है तो आनंद शर्मा को काफी संतोष हो रहा है डॉ शर्मा कहते हैं कि आगे भी बेगूसराय सदर अस्पताल पूरे सूबे की पहचान बनेगी ऐसा उनका प्रयास है.

0Shares

Chhapra/Patna: ऑल इन्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) बिहार राज्य परिषद् के एक पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन से मिला.

17 फरवरी को होगा जिला कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन, कार्यालय का हुआ उद्घाटन

प्रतिनिधिमंडल में शामिल संगठन के राज्य सचिवमंडल सदस्य सह सारण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं को राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन के समक्ष रखा.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैम्पस एवं काॅलेजों में व्याप्त, अनियमितताएं, भ्रष्टाचार, परीक्षाफल में लगातार हो रही गड़बड़ी, सत्र नियमित कर समय पर परीक्षा एवं त्रुटिरहित परीक्षा परिणाम देने, डीबीएसडी रामपुर, गरखा सहित अन्य वितरहित काॅलेजों में व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार, प्रभार के झगड़े को दूर करने, विवि एवं काॅलेजों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, बीएड फीस वृद्धि वापस लेने, राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी छात्राओं एवं एससी-एस टी के छात्रों के निशुल्क पीजी तक की शिक्षा लागू करने, काॅलेज कैम्पसों में शिक्षा एवं छात्रों की नगण्यता दूर करने आदि समस्याओं को जल्द निदान करने की मांग किया.

कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना एवं तत्काल उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया, साथ हीं उन्होने कहा की उच्चस्तरीय शिक्षा व्यवस्था,एवं जेपी विवि के उपर कड़ी निगाह है. समस्याओं के समाधान हेतू उचित कदम उठाए जा रहे हैं. जल्द हीं इसके परिणाम दिखाई पड़ेंगे.

कुलाधिपति सह राज्यपाल से मिलने वाले पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित, राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, राज्य सह सचिव सुशील उमाराज, राज्य परिषद् सदस्य मीसा भारती थे.

0Shares

Patna: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में पुलिस की ओर से किये गए लाठीचार्ज के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. हमले के खिलाफ रालोसपा ने 4 फरवरी को बिहार बंद की घोषणा की है. वही इस बंद को रालोसपा के अलावा ​बिहार महागठबंधन में शामिल तमाम दलों ने भी समर्थन किया है.

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर ​किए गए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर बिहार में सियासत तेज है. महागठबंधन के दलों ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है तो सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

विदित हो कि शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया था. इसी बीच पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने शिक्षा में सुधार आक्रोश मार्च के दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. इसमें कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गये. कुशवाहा को सिर में चोट लगी है. उन्हें पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है.

0Shares