Patna: राजद सुप्रीमो लालू यादव के 72 वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों के द्वारा उनको बधाई दी जा रही है. बधाइयों का सिलसिला जारी है. राजद समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है.

इन सभी शुभकामनाओं में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की शुभकामना खास है. राबड़ी देवी ने माइक्रो ब्लोगिंग साईट ट्विटर के माध्यम से लालू प्रसाद को बधाई देते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है. “प्राणप्रिय आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाईयाँ। आपको हमारी भी उम्र लग जावे।”

लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर उनके पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई दी है.

लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तस्वीर पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी है.

तेजस्वी यादव ने लिखा, वंचित, उपेक्षित, उपहासित, उत्पीड़ित और ग़रीब वर्गों के लिए जीवनभर लड़ने वाले योद्धा जन-जन के प्रिय नेता आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को अवतरण दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएँ।

 

आपको बता दें कि लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाला मामले में जेल में है. स्वास्थ्य सही नहीं रहने के कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Photo Courtesy: https://twitter.com/RabriDeviRJD 

0Shares

Patna: राज्य सरकार ने सूबे में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें: सारण में विभिन्न जगहों पर आंधी-तूफान का तांडव, एक व्यक्ति की मौत

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग त्रिपुरारी शरण को स्थानांतरित करते हुए अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व परिषद पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी को अगले आदेश तक मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पूर्णिया की आयुक्त सफीना ए एन को कोशी प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वही तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

मुंगेर के आयुक्त पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित करते हुए मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. आयुक्त कोशी प्रमंडल असंगमा चुबा आओ को स्थानांतरित करते हुए स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही अगले आदेश तक बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का भी प्रभार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला, बनाये गए उद्योग विभाग के सचिव

जबकि सारण प्रमंडल के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. उन्हें बिहार राज्य औधोगिक विकास निगम का प्रबंध निदेशक का भी प्रभार दिया गया है.

आर एस श्रीवास्तव (IRS) को निवेश आयुक्त मुंबई, अतिरिक्त प्रभार बिहार औधोगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार/प्रबंध निदेशक आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार फाउंडेशन के प्रभार में भी रहेंगे.

0Shares

Chhapra/Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के नए मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया. श्री सिंह इसके पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय में ही उप मुख्य इंजीनियर/ट्रैक के पद पर कार्यरत थे.

उल्लेखनीय है कि निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव को पूर्वोत्तर रेलवे का उप मुख्य इंजीनियर/ट्रैक बनाया गया है.

पंकज कुमार सिंह ने वर्ष 2007 में मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज (वर्तमान में मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय) गोरखपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. की उपाधि प्राप्त की. तदुपरान्त आप वर्ष 2009 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आई.आर.एस.ई.) के अधिकारी के रूप रेल सेवा में आयें. आपकी पहली नियुक्ति पूर्वोत्तर रेलवे पर सहायक इंजीनियर/पश्चिम के रूप में हुई.

श्री सिंह ने कार्यपालक इंजीनियर/निर्माण के पद के दायित्वों का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है.

इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव को भावभीनी विदाई दी गयी तथा नये पद हेतु उन्हें शुभकामनायें दी गई.

0Shares

Patna: पटना सहित बिहार के 5 शहरों में राज्यसरकार द्वारा वायु गुणवत्ता केंद्र स्थापित किये जायेंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकरी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में बिहार के भी तीन शहर शामिल हैं.

इन शहरों में पटना, गया और मुजफ्फरपुर का नाम है. राज्य सरकार ने इसे चुनौती पूर्वक लिया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इन साल के नवम्बर तक 16.96 करोड़ की लागत से पटना में अतिरिक्त चार, मुजफ्फरपुर और गया में एक-एक तथा भागलपुर , दरभंगा में एक-एक वायु गुणवत्ता जांच के लिए नए केंद्र स्थापित किया जाएंगे. आपको बता दें कि फिलहाल पटना के तारामंडल के पास तथा मुजफ्फरपुर में मात्र एक-एक वायु गुणवत्ता जांच केंद्र कार्यरत है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्ययोजना के अंतर्गत देश के 103 शहरों में बिहार के भी तीन शहरों पटना, गया और मुजफ्फरपुर को शामिल कर केंद्र सरकार, बिहार को 10 करोड़ की राशि उपलब्ध करा रही है.

जिससे वायु गुणवत्ता अनुश्रवण प्रणांली की तीन इकाई, तीन मेकेनिकल डस्ट, स्वीपिंग मशीन, पानी के छिड़काव के लिए वाहन व उपकरण, हरित कार्यक्रम, कम्पोस्टिंग इकाई, चार चलित प्रवर्तन इकाई एवम जन जागरूकता सम्बन्धी कार्यो पर खर्च किया जाएगा.

0Shares

पटना: राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी सरकारी आयोजकों को यह निर्देश दिया है कि राज्य में होने वाले किसी भी सरकारी बैठक में बोतल बंद पानी नहीं रखा जाएगा. बिहार के सभी सरकारी बैठकों में अब आयोजक बोतल बंद पानी नही मिलेगा. सरकारी बैठकों में बोतल बंद पानी की जगह पानी पीने के लिए अन्य विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे.

आपको बता दें कि बिहार में बैग के निर्माण, भंडारण और खरीद बिक्री पर रोक लगी हुई है. बिहार में पहले चरण में केवल नगर निकायों में पाॅलीथिन बैग के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाई गई है. जल्द ही सरकार गांवों में भी पाॅलीथिन की बिक्री, निर्माण और भंडारण पर रोक लगाएगी.A valid URL was not provided.

0Shares

Patna: ईद के अवसर पर प्रदेश के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

अपने सन्देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर आने वाले ईद अल फ़ित्र त्योहार खुशियों का त्यौहार है. इस अवसर पर पूरा महिना रोजा रखने के बाद, नमाज अदा कर, ख़ुशी-ख़ुशी एक दूसरे के गले मिलने की परंपरा है. यह त्योहार आपसी सौहार्द और प्रेम का प्रतिक भी है.

उन्होंने सभी से मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की.

 

0Shares

Patna: नीतिश मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 8 नए मंत्री शामिल किए गए है. रविवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मंत्रियों को चार-चार के समूह में पड़ और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू कोटे से 8 मंत्री बनाये गए है. मंत्री बनने वालों में नीरज कुमार, अशोक चौधरी, श्याम रजक, बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, रामसेवक सिंह, नरेंद्र नारायण यादव और संजय झा शामिल है.

आपको बता दें कि बिहार में NDA गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव में जदयू के कई मंत्रियों के सांसद चुने जाने से रिक्त स्थान को जदयू कोटे से भरा गया है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में गठबंधन के अन्य दल भाजपा और लोजपा को जगह नही मिली है. हालांकि इसे लेकर कई अटकलें भी लगाई जा रही है.

0Shares

पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. तेज प्रताप यादव हादसे में बाल-बाल बचे. हालांकि, उन्हें हल्की चोटें आयी हैं. घटना राजधानी पटना के ईको पार्क के पास शुक्रवार की दोपहर में घटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने घर से पार्टी कार्यालय शुक्रवार की दोपहर को जा रहे थे. इसी दौरान राजधानी स्थित ईको पार्क पार्क के पास तेज प्रताप यादव की स्कॉर्ट गाड़ी आगे निकल गयी. इसके बाद हुंडई वरना गाड़ी से तेज प्रताप यादव की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना उस समय हुई, जब तेज प्रताप यादव गाड़ी में मौजूद थे. हादसे में तेज प्रताप यादव बाल-बाल बच गये. उन्हें हल्की चोटें आयी हैं.

0Shares

Patna: नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में बिहार से छह नेताओं को मंत्री पद मिला है. इनमे 5 मंत्री भाजपा के और एक लोक जनशक्ति पार्टी के नेता है.

मोदी मंत्रिमंडल में भाजपा के रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे और राजकुमार सिंह मंत्री बने है. वही लोक जनशक्ति पार्टी से रामविलास पासवान कैबिनेट मंत्री बनाये गए है. वही NDA के घटक दल JDU फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई है.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से जिन छह मंत्री बनाये गए है. जिनमे रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वही राज कुमार सिंह को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),  अश्विनी कुमार चौबे और नित्यानद राय को राज्यमंत्री बनाया गया है.

इस बार नए चहरे के रूप में भाजपा के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पहली बार केंदीय मंत्री बने है. जबकि पिछली सरकार में कृषि मंत्री रहे राधामोहन सिंह, रामकृपाल यादव को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल सकी है.A valid URL was not provided.

0Shares

Patna: सारण के पूर्व जिलाधिकारी दीपक आनंद को बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. दीपक आनंद सारण के जिलाधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक आनंद संप्रति सामान्य प्रशासन विभाग, पटना में योगदान देकर पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग बिहार द्वारा रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गयी.

इसके अलावा बिहार के कई और IAS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. जिसमें 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दिवेश सेहरा को समस्तीपुर के समाहर्ता पद से स्थानांतरित कर बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम पटना का निदेशक बनाया गया है.साथ ही साथ दिवेश सेहरा अगले आदेश तक पथ निर्माण विभाग बिहार के विशेष सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

2006 बैच के आईएएस अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह को सचिव लोकसभा स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना से स्थानांतरित करते हुए समस्तीपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.

2009 बैच के आईएएस अधिकारी रामचंद्रुडु को समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी से स्थानांतरित कर बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव बनाए गए हैं.

इसके अलावा 2008 बैच के रंजीत कुमार सिंह को अपर सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार से स्थानांतरित करते हुए सीतामढ़ी के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

2012 के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को भोजपुर जिला पदाधिकारी पद से स्थानांतरित करते हुए विज्ञान प्रौद्योगिकी, बिहार के निदेशक बनाय गए हैं.

2014 बैच के आईएएस अधिकारी रोशन कुशवाहा को उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद परिषद, वैशाली, हाजीपुर से स्थानांतरित करते हुए समाहर्ता एवम जिला पदाधिकारी, भोजपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.

0Shares

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मंगलवार के दिन एक अनियंत्रित वाहन ने पाँच लोगों को अपने चपेट में ले लिया, जिसमे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.

बताया जाता हैं कि गोपालगंज के यादवपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पटरी निवासी अशोक महतो अपनी पत्नी बिन्दु देवी तथा तीनों बच्चों के साथ मोटेरसाईकिल से यादवपुर से प्यारेपुर किसी शादी सामारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे जब वह अपनी मोटेरसाईकिल खड़ी कर पानी पी रहे थे तभी तेज रफ्तार में आ रही कार ने सभी को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही पति-पत्नी कि मौत हो गयी तथा तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों में दो लड़का तथा एक लड़की हैं. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया हैं.

स्थानीय पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. मृतक के आश्रितों को 10 हजार रुपया अंतिम संस्कार के लिए कबीर अन्त्योष्टि से उपलब्ध कराया गया तथा बीडीओ ने कहा कि मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपए दिये जाएंगे.

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार की दोपहर छात्रों के भविष्य को देखते हुए बहुत जल्द ही इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन वर्मा ने परीक्षा परिणाम जारी किया.

बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में 82. 42% छात्र पास हुए हैं. मुख्य परीक्षा के नतीजों के बाद बिहार में कुल 75 हजार 679 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में वही परीक्षार्थी शामिल हुए थे जो मुख्य परीक्षा में अधिकतम दो विषयों में किसी कारणवश अनुत्तीर्ण हो गए थे.

परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट को समय से पहले ही जारी कर दिया हैं, ताकि कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राएँ भी अपना नामांकन समय से करा लें. आपको बता दे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर के मुख्य परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए थे

मुख्य परीक्षा में 79. 76 परीक्षार्थी हुए थे पास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इंटर कि मुख्य परीक्षा में 79. 76 परीक्षार्थी सफल हुए थे. विज्ञान संकाय में नालंदा की रोहिणी प्रसाद तथा अरवल के पवन कुमार ने टॉप किया था. दोनों को 94. 6 % अंक प्राप्त हुए थे. इंटर की मुख्य परीक्षा 6 फ़रवरी से 16 फ़रवरी के बीच आयोजित की गई थी.A valid URL was not provided.

0Shares