बिहार के 5 शहरों में 16.96 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे वायु गुणवत्ता जांच केंद्र

बिहार के 5 शहरों में 16.96 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे वायु गुणवत्ता जांच केंद्र

Patna: पटना सहित बिहार के 5 शहरों में राज्यसरकार द्वारा वायु गुणवत्ता केंद्र स्थापित किये जायेंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकरी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में बिहार के भी तीन शहर शामिल हैं.

इन शहरों में पटना, गया और मुजफ्फरपुर का नाम है. राज्य सरकार ने इसे चुनौती पूर्वक लिया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इन साल के नवम्बर तक 16.96 करोड़ की लागत से पटना में अतिरिक्त चार, मुजफ्फरपुर और गया में एक-एक तथा भागलपुर , दरभंगा में एक-एक वायु गुणवत्ता जांच के लिए नए केंद्र स्थापित किया जाएंगे. आपको बता दें कि फिलहाल पटना के तारामंडल के पास तथा मुजफ्फरपुर में मात्र एक-एक वायु गुणवत्ता जांच केंद्र कार्यरत है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्ययोजना के अंतर्गत देश के 103 शहरों में बिहार के भी तीन शहरों पटना, गया और मुजफ्फरपुर को शामिल कर केंद्र सरकार, बिहार को 10 करोड़ की राशि उपलब्ध करा रही है.

जिससे वायु गुणवत्ता अनुश्रवण प्रणांली की तीन इकाई, तीन मेकेनिकल डस्ट, स्वीपिंग मशीन, पानी के छिड़काव के लिए वाहन व उपकरण, हरित कार्यक्रम, कम्पोस्टिंग इकाई, चार चलित प्रवर्तन इकाई एवम जन जागरूकता सम्बन्धी कार्यो पर खर्च किया जाएगा.

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें