• निगम में हुए टैक्स घोटालों पर पूछा सवाल
  • विधायक बोले सरकार के कर्मी काम नहीं करते तो मैं कैसे जिम्मेदार

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधानसभा की कारवाई के दौरान छपरा नगर निगम सम्बंधित कई मुद्दों को विधानसभा के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान उठाया. विधायक ने जलजमाव की समस्या को उठाते हुए नगर आवास मंत्री से पूछा की छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव एक गंभीर समस्या है. हर दिन इसकी निराशा को सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जनप्रतिनिधि को झेलना पड़ता है.इसमें हमारा क्या दोष है, क्यों नहीं सम्बंधित अधिकारी इसका निदान निकालने के लिए उचित कारवाई करते हैं.

शौचालय की राशि भेजने में देरी पर उठाय सवाल

इसके बाद विधायक ने मंत्री से पूछा की 2 अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम ने 6071 शौचालय निर्माण में पहली किश्त का ही भुगतान किया है. लेकिन दूसरे किश्त का भुगतान नहीं होने से शौचालय निर्माण बंद है. तो कब तक सरकार शौचालय निर्माण की दुसरी किश्त भुगतान करने का विचार रखती है.

टैक्स घोटाले का भी मुद्दा

अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने नगर विकास मंत्री से पूछा की विगत दिनों दैनिक समाचार पत्रों मे “नगर निगम में करोड़ों का टैक्स घोटाला” शीर्षक से एक ख़बर निकली थी. जिसमे छपरा नगर निगम में ख़रीदे गए उपस्कर एलईडी लाइट सहित अन्य सामग्री मिलाकर 31 लाख के टैक्स घोटाले की ख़बर आई थी. साथ ही वाहन डीजल आपूर्ति में भी अनियमितता की गई थी. यदि ये बात सत्य है तो सरकार कब तक इसकी जाँच करते हुए सम्बंधित दोषियों पर कारवाई करने का विचार रखती है.

डोर टू डोर कचरा उठाव सेवा पर भी उठाया मुद्दा

अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने सूखा एवं गिला कचड़ा के अलग करने के मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा के पटल पर अपना प्रश्न रखते हुए जानना चाहा की डोर टू डोर कूड़ा उठाव में गिला एवं सूखा कचड़ा अलग अलग उठाव नहीं होने से जल एवं वायु प्रदुषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर पर रहा है. सरकार इसको कबतक अलग-अलग उठाव की व्यवस्था करने का विचार रखती है.

0Shares

Patna: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उससे जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की विशेष शाखा द्वारा जांच करवाने की बात पर राजनीति गरमा गई है.

मामले के प्रकाश में आने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद गृह विभाग ने ADG विशेष शाखा से स्पष्टीकरण मांगा है कि सरकार की जानकारी के बगैर पत्र कैसे निर्गत हुआ?

वही एडीजी हेडक्वार्टर जीएस गंगवार ने बुधवार को पुलिस का पक्ष रखते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग, पुलिस मुख्यालय या सरकार को कोई जानकारी नहीं है. पत्र की जांच की जा रही है और इस मामले में जांच के बाद संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. एडीजी ने कहा कि यह पत्र पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी हुआ है और जिन्होंने पत्र जारी किया वो अधिकारी अभी पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग में हैं. उनका भी पक्ष लिया जाएगा. हालांकि गंगवार ने यह भी कहा कि आरएसएस नेताओं पर खतरा था, इस वजह से डिटेल लिया जा रहा था.

दरअसल बीते 28 मई को बिहार पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके विभिन्न संगठनों की आंतरिक जांच कराने को लेकर एक खुफिया पत्र जारी किया था. खुफिया विभाग के इस पत्र में बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच के सभी अधिकारियों से आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न दलों के नेताओं के नाम, पता, पद और व्यवसाय की जानकारी देने को कहा गया था.

 

0Shares

Varanasi/Chhapra: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने 05010/05009 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन एक माह के लिये करने का निर्णय लिया है. 05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 जुलाई से 14 अगस्त, 2019 तक तथा 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर दिए कई निर्देश

05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे छूटकर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट., बांका स्टेशनो पर रूकते हुए देवघर 14.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी देवघर से 16.40 बजे प्रस्थान कर बांका, बरहट., भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, दूसरे दिन बरौनी, बछवारा, विद्यापति धाम, मोहिउद्दीनगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 04.50 बजे, एकमा से 05.40 बजे, सीवान से 06.13 बजे, मैरवा से 06.35 बजे, भटनी से 08.05, देवरिया सदरसे 09.35 बजे, चैरी चैरा से 10.27 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष की संरचना में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे.

0Shares

Patna: बाढ़ का कहर शुरू होते ही राज्य सरकार हाई अलर्ट मोड पर है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर का हवाई सर्वेक्षणकिया. इस दौरान सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री भी मौजूद थे. 

मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण से पहले उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित विभाग के कई आलाधिकारी भी मौजूद थे.

0Shares

गोपालगंज: शहर में अब ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने का काम शुरू हो गया है. कार्यालय के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया विभागीय निर्देशों को अनुसार प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए परिवहन विभाग ऑनलाइन सॉफ्टवेयर दिए हैं. जिसमें bs-4 वाहनों का 1 साल का प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता प्राप्त होगी.

उन्होंने बताया कि अब मेरे कार्यालय से जो प्रमाण पत्र निर्गत होगा उसमे बारकोड अंकित होगा. जिससे राज्य की किसी भी शहर में जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. बारकोड स्कैन करके अब वाहन स्वामी का नाम प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता एवं वाहन का पंजीयन संख्या सत्यापन किया जा सकता है.

मौके पर उपस्थित संस्था के कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया हमारे कार्यालय में सभी प्रकार के वाहनों का इंसुरेंस भी किया जाएगा जोकि हाथों हाथ निर्गत किया जाएगा अब शहर वासियों के लिए एक छत के नीचे प्रदूषण एवं इंसुरेंस की व्यवस्था हो गया है.

परिवहन आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आदेशों में सभी प्रकार के वाहनों में बनने वाले नियंत्रित प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता छह माह रखी गई थी. इसके बाद जब भारत स्टेज (बीएस)-4 इंजन के वाहन बाजार में उतारे गए तो इन्हें शुरुआती दौर में प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता से बाहर रखा गया. लेकिन बीते दिनों परिवहन आयुक्त कार्यालय से आए आदेश में साफ किया गया है कि अब बीएस-4 इंजन के वाहनों में भी प्रदूषण प्रमाण पत्र जरूरी होगा. आदेश में इस मानक के वाहनों में प्रमाण पत्र की वैधता सीमा में संशोधन करते हुए विशेष छूट दी गई है. इसमें बीएस-4 वाहनों में इसकी वैधता को अन्य वाहनों की वैधता छह माह से बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गोपालगंज की ओर से जिले के सभी जांच केंद्रों को भी पत्र भेजकर इसकी जानकारी दे दी गई है.

0Shares

Ranchi: बहुचर्चित चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिली है. झारखंड हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दी है. सुनवाई के दौरान सीबीआई के जवाब पर लालू प्रसाद की ओर से पक्ष रखा गया. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया. कोर्ट ने उनको पांच लाख रुपया जुर्माना जमा करने का भी आदेश दिया है. देवघर मामले में आधी सजा काट लेने के आधार पर उन्हें ये बेल मिली है.

इसे भी पढे: जरूरी खबर: घर से निकल रहे हैं तो हो जाइए सावधान! बारिश नहीं ये हो सकता है हादसे का कारण

देवघर कोषागार मामले में बेल मिलने के बावजूद लालू प्रसाद आज जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे. जेल से बाहर निकलने के लिए उन्हें अन्य दो मामलों, चाईबासा और दुमका में भी बेल लेनी होगी. हालांकि उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली है. इससे आगे उन दो मामलों में बेल के लिए रास्ता आसान हो जाएगा.

इसे भी पढे:  छपरा जंक्शन से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

बता दें कि लालू यादव की ओर से देवघर कोषागार मामले में जमानत याचिका दायर की गई थी. इस मामले में सीबीआई की अदालत ने उन्हें साढ़े तीन साल की सजा दी है. इसमें से आधी से अधिक सजा वह काट चुके हैं. इसी को आधार बनाकर लालू प्रसाद की ओर से जमानत की मांग की गई. चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से वह रांची के होटवार जेल में बंद हैं. फिलहाल जेल प्रशासन की देख रेख में रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे:  Video: कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, दुकाने दिखीं बंद

0Shares

Chhapra: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक(टिकट जाँच ) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में मऊ स्टेशन को आधार विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान छपरा-आजमगढ़ रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों (55137,55138,75113,15111, 14006,14005,15008, 11060,15018, 55135, 11055 )में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया  गया.

180 यात्री धराय

इस सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 180 यात्री पकड़े गए. जिनमे से  62 यात्री बिना टिकट एवं 118 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गये. जिनसे रेल राजस्व के रूप में 81045 रु वसूल किया गया. अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी. वाराणसी मंडल के नये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा के अनुसार इस टिकट जाँच अभियान के चलाये जाने के पश्चात टिकट बुकिंग विंडो सेल में व्यापक वृद्धि दर्ज की गयी है.

इस अभियान में  जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों एवं रेलवे सुरक्षा बल कि सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया. ताकि बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

इस अभियान में  सहायक वाणिज्य प्रबन्धक(टिकट जाँच) जंगबहादुर राम के दल में 10 टिकट जाँच कर्मचारी, दो महिला टी.टी. समेत रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एवं 10 जवान शामिल थे.A valid URL was not provided.

0Shares

लखीसराय: बुधवार की देर रात जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप महादलित परिवार नकट मांझी के घर में शादी खुशियां मातम में बदल गयी. नकट मांझी के घर पर बरात जब दरवाजा लगने के दौरान एक बेलगाम ट्रक ने नाच-गान कर रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गया. घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक घायल बच्ची की मौत सदर अस्पताल पहुंचने पर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हलसी में लखीसराय-सिकंदरा मार्ग को जाम कर दिया.

हादसे के शिकार हुए लोगों में हलसी के रंजीत मांझी का पांच वर्षीय पुत्र मंजित कुमार, मकल मांझी के 65 वर्षीय पुत्र नकट मांझी, महेंद्र मिस्त्री की 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी, केशो मांझी के 40 वर्षीय पुत्र उमेश मांझी, रामदेव मांझी का 18 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सहित टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी कर्पूरी मांझी का 18 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार, चमा मांझी का 33 वर्षीय पुत्र शंभू मांझी तथा बुढ़ो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र गोरे मांझी शामिल हैं. वहीं, गढ़ी विशनपुर के कर्पूरी मांझी, मतरू मांझी, सन्नू मांझी तथा करकू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पुलिस ने हलसी-सिकंदरा मार्ग पर प्रेमडीहा गांव के पास से जब्त कर लिया है.

0Shares

पटना: बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार के मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की तरह अब ट्रेन एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई है. अभी यह सुविधा सिर्फ पटना से दिल्ली के लिए है. ट्रेन एंबुलेंस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस होती है. ट्रेन एंबुलेंस से दिल्ली जंक्शन पर उतरते ही मरीजों को सारी सुविधाएं दी जाती हैं. साथ ही जंक्शन से मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है. जंक्शन से अस्पताल तक की ट्रांस्पोर्टिंग सुविधा एक एजेंसी मुहैया कराती है.

बता दें कि पटना से ट्रेन एंबुलेंस की शुरुआत हाल ही में हुई है. अभी तक 100 से अधिक मरीजों को नई दिल्ली के अस्पतालों में पहुंचाया जा चुका है. पटना के अस्पताल से निकालने से लेकर नई दिल्ली के अस्पताल तक पहुंचाने में औसत 14 घंटे से 15 घंटे लगते हैं. ट्रेन एंबुलेंस से मरीज को पटना से दिल्ली ले जाने का किराया 50 से 70 हजार रुपये के बीच रखा गया है. मरीज की हालत और उपकरणों की जरूरत के हिसाब से यह तय होता है. इसके लिए कई कागजात की जरूरत पड़ती है. इसमें मरीज के चल रहे इलाज की केस हिस्ट्री, आईडी प्रूफ आदि शामिल हैं

ये है सुविधाएं…
डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ, वेंटिलेटर, सी-पैप, वाई-पैप, इन्फ्यूजन, मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, सेक्शन मशीन आदि. ट्रेन रुकी तो रोड एंबुलेंस की सेवा मुहैया कराई जाती है. कोहरे अथवा किसी अन्य घटना के कारण अगर यह ट्रेन नई दिल्ली के आसपास 40 किमी के क्षेत्र में घंटों रुक जाए तो रोड एंबुलेंस की मदद ली जाती है. यह सब दूरी और मरीज की स्थिति के अनुसार तय किया जाता. यदि ट्रेन गाजियाबाद अथवा इसके आसपास के आठ से 10 किलोमीटर तक की दूरी पर हो तो वहां से भी मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया जाता है.

0Shares

Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित दिव्यांग रथ वितरण समारोह में दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऐच्छिक कोष से 110  दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया गया.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दिव्यांग को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. दिव्यांगों को कहीं आने जाने में सहूलियत हो इसके लिए उन्हें स्कूटी का वितरण किया गया है. ताकि वह कहीं से भी कहीं आ जा सके और किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें. और आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए सभी आगे आये और मानवता का धर्म निभाये. 

उन्होंने कहा कि सूबे का कोई भी दिव्यांग सरकार की सेवाओं से वंचित ना रहे इसके लिए सभी प्रयास किये जा रहे है. सुशील मोदी ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की सराहना करते हुए है कि अबतक किसी सांसद ने जो काम नहीं किया वह सिग्रीवाल कर रहे है, जो सराहनीय है.  

दिव्यांगों होंगे आत्मनिर्भर: सिग्रीवाल
वही सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि दिव्यांगों को किसी का सहारा लेकर या विनती करके कही आना जाना पड़ता था. इन परेशानियों को देखते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूटी का वितरण किया गया है. इसके माध्यम से अब वे भी अपनी मर्जी से कही आ और जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें परिवार के किसी सदस्य या अन्य व्यक्ति पर निर्भर नही रहना पड़ेगा.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मनोरंजन सिंह धूमल,  जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, लोजपा के केशव सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,  भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा नेता राहुल राज, राणा प्रताप डब्लू, प्रकाश रंजन निक्कू समेत एनडीए के नेता उपस्थित थे.

0Shares

Patna: लोजपा प्रमुख व् केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान राज्य सभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए. वे बिहार से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए है. शनिवार को इसकी घोषणा हुई.

अपने निर्विरोध निर्वाचन पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित साह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत एनडीए के नेताओं का आभार जताया है.

0Shares

पटनाः कांट्रैक्ट बेसिस पर सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे पांच लाख कर्मियों की सेवा जल्द ही स्थायी होने वाली है. कांट्रेक्ट बेसिस पर काम कर रहे कर्मियों की सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने फाइनल रिपोर्ट तैयार कर के रख ली है. जिसे वो अगले सप्ताह सरकार को सौंप देगी. समिति की अनुशंसा के अनुसार संविदाकर्मियों को अब हर साल कांट्रेक्ट के रिनुअल होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं उनकी सेवा भी 60 उम्र के लिए होगी, जिसके बाद वे रिटायर होंगे.

आपको बता दें कि संविदाकर्मियों को छुट्टियों से लेकर अन्य सुविधा सरकारी सेवकों की तरह मिलेगी. महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाएगा. बेसिक सैलरी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा, वहीं कर्मियों का पीएफ भी कटेगा.

0Shares