पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा (बीपीएससी) के 18 अधिकारियों का स्थानांतरण मंगलवार को किया गया है। सभी अधिकारी उप सचिव स्तर एवं मूल कोटि के अधिकारी हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अशोक कुमार, संतोष कुमार झा, नूर अहमद, सुनील दत्त झा, मदन कुमार, अरविंद कुमार, ओम प्रकाश और सुरेंद्र प्रसाद को पटना का वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है।
इसके अलावा बहुत दिनों से खाली उद्योग विभाग को दो अधिकारी मिले हैं। हिलसा के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार को उद्योग विभाग में उप सचिव बनाया गया है। वहीं, बृज किशोर चौधरी और राजकुमार चौधरी को भी उद्योग विभाग में उप सचिव बनाया गया है।
रमेंद्र कुमार, धर्मेश कुमार को बीएमएसआईसीएल में पदस्थापित किया गया है। निरंजन कुमार और कमल नयन को राज्य स्वास्थ्य समिति में पदस्थापित किया गया है, जबकि रेणु कुमारी, आनंद प्रकाश और शिशिर कुमार को स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी बनाया गया है।
0Shares

रांची: राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अभी कुछ दिन और जेल में ही रहना होगा. पहले अधिवक्ताओं के सोमवार से न्यायिक कार्य में भाग लेने की बात थी, इसलिए मंगलवार तक लालू के जेल से बाहर आने की संभावना जतायी गयी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने अब दो मई तक न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्णय लिया है. इससे लालू के जेल से निकलने का तिथि भी टल गयी है.

इस संबंध में लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्णय और आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो दो मई के बाद उनके बेल बांड के कागजात सीबीआइ कोर्ट में जमा किये जायेंगे. और उसके बाद रिलीज आर्डर निकलेगा.

गौरतलब है कि चारा घोटाला में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें 17 अप्रैल को हाइकोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी. वर्तमान में लालू प्रसाद एम्स में इलाजरत हैं.

0Shares

पटना: बिहार को केंद्र से 14000 वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप सोमवार देर रात मिल गई.

कोरोना संक्रमितों के लिए उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन का 14 हजार वॉयल सोमवार देर रात बिहार पहुंचा.

केंद्र सरकार ने बिहार को 24604 रेमडेसिविर इंजेक्शन वॉयल की मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष विमान से रेमडेसिविर लाने का निर्देश दिया था. इसी के तहत से सोमवार को अहमदाबाद से रेमडेसिविर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा.

राज्य के ड्रग कंट्रोलर और पटना की सिविल सर्जन की देखरेख में सभी रेमडेसिविर इंजेक्शन बिहार के छह डिस्ट्रीब्यूटरों को सौंपा गया. दस हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का वॉयल आज विशेष विमान से फिर बिहार पहुंचेगा. इन इंजेक्शन को संक्रमितों के इलाज के लिए अस्पतालों के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए मरीज जहां भर्ती हैं, उस अस्पताल को ड्रग कंट्रोलर के ई-मेल पर मरीज का नाम, आधार नंबर और जांच रिपोर्ट मांगपत्र के साथ भेजना होगा.

0Shares

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण को बेकाबू होते देख पूर्व मध्य रेलवे ने सोमवार को 46 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें 29 अप्रैल से नहीं चलेंगी.
सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 23 जोड़ी मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने का निर्णय किया गया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से ये 46 गाड़ियां चलाई जा रही थीं, जिनका परिचालन गुरुवार 29 अप्रैल से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी कम हो गई थी और दूसरी ओर कोरोना का संक्रमण भी बड़ी तेजी से सूबे में फ़ैल रहा है. इसलिए रेलवे ने यह बड़ा निर्णय लिया है. फिलहाल 29 अप्रैल से इन सभी 46 ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया जायेगा.
Input Agency
0Shares

नई दिल्ली: कोरोना संकट में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे मंगलवार से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए सात समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यात्रियों को अपने गंतव्यों पर संबंधित राज्य सरकारों के कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि उत्तर रेलवे नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा तथा दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी तथा कटिहार के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। 
प्रवक्ता के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 04474 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 27 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा तथा हाजीपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी।
रेलगाड़ी संख्या 04476 नई दिल्ली- भागलपुर समर स्पेशल 27 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह कानपुर सैंट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., पटना, पटना साहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, क्यूल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी। 
रेलगाड़ी संख्या 04478 दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल 28 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे रवाना होकर 30 अप्रैल को 00.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। रास्ते में यह हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती,गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं,बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी एवं सिमरी बख्तियार पुर स्टेशनों पर ठहरेगी। 
रेलगाड़ी संख्या 04480 नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल रेलगाड़ी 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 05.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी,ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं.मुजफ्फरपुर जं. समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी तथा मधुबनी स्टेशनों पर ठहरेगी । 
रेलगाड़ी संख्या 04482 नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी,ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. तथा मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी।
रेलगाड़ी संख्या 04484 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल 30 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी। 
रेलगाड़ी संख्या 04486 दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल 30 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे रवाना होकर 2 मई को तड़के 4 बजे कटिहार पहुंचेगी। रास्ते में यह हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं,बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी, थाना बिहपुर एवं नौगछया स्टेशनों पर ठहरेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक की.
सीएम ने इस बैठक में अफसरों से कहा कि राज्य में कोरोना का संक्रमण अभी और बढ़ सकता है. ऐसे में अधिकारी परिस्थिति के अनुसार हर जरुरी कदम उठायें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।सीएम ने कहा कि हर हाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है, दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रखें ताकि कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की जो जरुरत है उसको पूरा करने के लिए हर जरूरी कदम को उठाया जाये.
मुख्यमंत्री ने अफसरों को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हर पहलु पर गंभीरता से विचार करें और परिस्थिति के अनुसार जरूरी कदम उठायें. उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ायी जाये.
सीएम ने  कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं. स्पेशलिस्ट के अनुसार कोरोना का संक्रमण अभी और बढ़ सकता है. अन्य राज्यों में चुनाव के लिए जो पुलिसवाले गए हैं, उनके वापस लौटने पर हर किसी की कोरोना टेस्ट कराई जाये. मुख्यमंत्री इस महामारी से लड़ने के लिए आयुष और यूनानी डॉक्टरों, रिटायर्ड डॉक्टरों की भी सहयोग लेने का निर्देश दिया.
सीएम ने अधिकारियों को कहा कि ऑक्सीजन सिलिंडर की बर्बादी और बेवजह भंडारण न हो, इसका ध्यान रखें. दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त रखें. ताकि किसी भी मरीज को कोई समस्या नहीं हो.
इस बैठक में नीतीश कुमार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान प्रत्यय अमृत ने राज्य में कोरोना के वर्तमान हालात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट, एक्टिव केस, कोरोना टेस्ट का अपडेट सीएम को दिया.
0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से लड़ाई के बीच एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार के मरीजों की जान बचाने के लिए सीएम नीतीश ने गुजरात से 14000 रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने का आदेश रविवार को दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई कि बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को देखते हुए सीएम नीतीश ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद से स्पेशल प्लेन भेजकर 14000 रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने का आदेश दिया है। इस ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि जल्द से जल्द इस इंजेक्शन को बिहार लाया जायेगा ताकि सही समय पर मरीजों को यह दिया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि “कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं।इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है।कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।
0Shares

बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई।
घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव स्थित वार्ड नंबर-12 की है। मृतक की पहचान संजय पाठक के पुत्र ब्रजेश पाठक के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ब्रजेश अपने चापाकल में लगे बिजली मोटर ठीक कर रहा था। इसी दौरान एकाएक बिजली का झटका लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन इलाज के लिए ले गए। डॉक्टर द्वारा रेफर किए जाने के बाद उसे बेगूसराय से ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। दो भाइयों में छोटे ब्रजेश ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी।
0Shares

बेतिया: मझौलिया एनएच-727 के ठरेसरी चौक के निकट एक ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मारी।बोलेरो चालक झुन्ना यादव (28)वर्ष और उसपर सवार दूल्हा का भाई सुमन कुमार (27) वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
घटना शनिवार की रात 11 बजे की है।घटना की सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंप दिया है।डीएसपी प्रशिक्षु अमित कुमार ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई है।जो बखरिया वार्ड 14 के निवासी है।
उन्होंने बताया कि बखरिया से बारात मझरिया शेख गया था।कन्या निरीक्षण के क्रम में पता चला कि इस रस्म का साड़ी व अन्य कपड़ा घर पर ही छूट गया है।घर से कपड़ा लाने के लिये झुन्ना यादव अपना बोलेरो लेकर चल पड़ा।उसपर दूल्हा का भाई भी सवार हो गया।ठरेसरी चौक पर आते ही पहले से खड़े चीनी लदा एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का परखच्चे उड़ गये।पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहारे दोनो शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम में भेजा।
0Shares

बेगूसराय: चेरिया बरियारपुर थाना के रामपुर घाट गांव में रविवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान एक युवक भी झुलसकर जख्मी हो गया। घटना में महेंद्र दास, हरकित दास एवं सूरज दास का घर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है महेन्द्र दास की पत्नी खाना बना रही थी। तभी तेज हवा के कारण चुल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की उठती लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

हल्ला होते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग बुझाने के दौरान बसंत दास का पुत्र रोहित कुमार झुलस कर जख्मी हो गया। इस बीच अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों की तत्परता से दमकल पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था। मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश महतों समेत अन्य के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए भेजा गया है। मुखिया प्रतिनिधि ने स्थानीय प्रशासन से तीनों परिवार को घटना में हुई क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

 

0Shares

वैशाली: केंद्र और बिहार सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार में वैशाली जिले के लालगंज का है जहां बाहुबली मुन्ना शुक्ला के भतीजे के उपनयन संस्कार में बार बालाओं के साथ जमकर लोगों ने ठुमके लगाए।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ललगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई और मुजफ्फरपुर के उप मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे का उपनयन संस्कार का आयोजन शुक्रवार के दिन पैतृक गांव लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक में हुआ। इस आयोजन के बाद रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह के डांस करते और इसी कार्यक्रम के एक वीडियो में पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड के मंच के सामने अपनी कारबाइन से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है। शनिवार को वायरल हुए वीडियो में लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला इस गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए।

सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने रविवार को लालगंज पहुंचे और इस मामले पुलिस ने पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।

Input हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

बगहा: कोरोना काल में इम्युनिटी को मजबूत बनाने और खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कई जुगाड़ तकनीकी आजमाए जा रहे हैं, इन्हीं में से एक है स्टीम इनहेलेशन यानी गर्म पानी की भाप लेना। नरकटियागंज के रेलवे के रनिंग रूम में मुख्य क्रू नियंत्रण उमेश कुमार ने घरेलू उपकरणों से स्टीम इनहेलेशन बनाया है।
उमेश कुमार के बनाए गए इनहेलेशन से उनके साथ  अन्य रेल कर्मी सुबह-शाम में भाप ले रहे है। ताकि रेल कर्मी कोरोना के चपेट में आने से बचे।रेल कर्मी पाइप के जरिए स्टीम ले रहे हैं।यह स्टीम गैस सिलिंडर पर रखे कुकर के जरिए पाइप से निकल रही है। कुकर में पानी डालकर गर्म किया जाता है।तत्पश्चात गीजर वाला पाइप से गर्म पानी से भाप निकलने लगता है,जो पाइप के जरिए लोगों के नाक तक पहुंचता है, इससे काफी फायदा हो रहा है. सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत है, ऐसे में जब से भाप लेना शुरू किया।
मुख्य क्रू नियंत्रण उमेश कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मियों के लिए भाप लेने से इस कोरोना संक्रमण काल में काफी फायदा होगा। स्टीम इनहेलेशन यानी गर्म पानी से भाप लेने से कोरोना संक्रमण खत्म हो जाता है। रेल कर्मी प्रतिदिन इस देसी नुस्खा को आजमा भी रहे हैं, उन्होंने लोगो से अपील किया कि स्टीम इनहेलेशन घर पर आसानी से बनाकर कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares