खाना बनाने के दौरान लगी आग से तीन घर जलकर राख

खाना बनाने के दौरान लगी आग से तीन घर जलकर राख

बेगूसराय: चेरिया बरियारपुर थाना के रामपुर घाट गांव में रविवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान एक युवक भी झुलसकर जख्मी हो गया। घटना में महेंद्र दास, हरकित दास एवं सूरज दास का घर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है महेन्द्र दास की पत्नी खाना बना रही थी। तभी तेज हवा के कारण चुल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की उठती लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

हल्ला होते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग बुझाने के दौरान बसंत दास का पुत्र रोहित कुमार झुलस कर जख्मी हो गया। इस बीच अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों की तत्परता से दमकल पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था। मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश महतों समेत अन्य के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए भेजा गया है। मुखिया प्रतिनिधि ने स्थानीय प्रशासन से तीनों परिवार को घटना में हुई क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें