बेगूसराय: चेरिया बरियारपुर थाना के रामपुर घाट गांव में रविवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान एक युवक भी झुलसकर जख्मी हो गया। घटना में महेंद्र दास, हरकित दास एवं सूरज दास का घर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है महेन्द्र दास की पत्नी खाना बना रही थी। तभी तेज हवा के कारण चुल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की उठती लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
A valid URL was not provided.