पटना: एक तरफ लोग कोरोना महामारी से निपटने में लगे हुए है वहीं दूसरी तरफ राजधानी के राजीव नगर इलाके में रविवार को तब सनसनी फैल गयी जब भूमि विवाद में एक के बाद एक छह गोलियां चली।  पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार राजीव नगर थाना क्षेत्र के कंचनपुरी इलाके में दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद था। जमीन के स्वामी का नाम अखिलेश सिंह बताया जा रहा है जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार गोली चलाने वालों में सुनील सिंह का नाम आ रहा है। सुबह साढे 11 बजे के करीब लगातार छह गोलियां चलने से लोग सकते में आ गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच के मामले की जांच कर रही है।

0Shares

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पहले चलंत आरटी-पीसीआर जांच वैन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि इस वैन के आ जाने से ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच में सहूलियत होगी। साथ ही लोगों को समय पर जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना जांच पर आने वाले खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी। एक सेैंपल की जांच में 649 का खर्च आता है।

सीएम नीतीश जहां मुख्यमंत्री आवास से हरी झंडी दिखाकर जांच वैन को रवाना किया। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के दफ्तर से डिप्टी सीएम रेणु देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आरटीपीसीआर वैन के द्वारा लोगों को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही चार और नए आरटीपीसीआर वैन लाया जा रहा है।मंगल पांडेय ने यह भी जानकारी दी है कि जून महीने के अंत तक मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन से भी बिहार को आरटी पीसीआर वैन उपलब्ध होगा। 
उन्होंने कहा कि वैन की उपलब्धता के बाद गांव-गांव तक कोरोना सैंपल की जांच और तुरंत रिपोर्ट मिलने में आसानी हो जायेगी।इस चलंत हाई टेक वैन से मरीज का सैंपल कलकेट किया जाएगा और 3- 4 घंटे के अंदर उन्हें जांच रिपोर्ट भी दे दिया जाएग। प्रतिदिन 1000 मरीजों का सैंपल कलेक्ट कर जांच किया जायेगा और रिपोर्ट उसी दिन मिल जायेगा।

 

0Shares

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार शाम पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग की मेगा परियोजनाओं की प्रगति की गहन जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि गंगा नदी पर निर्माणाधीन 9 मेगा पुल परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। मुंगेर घाट रेल-सह-सड़क पुल के बारे में कहा कि इस ब्रिज का शिलान्यास वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी से हमने कराया था, अब यह बनकर तैयार है। इसके एप्रोच रोड के बचे हुये 650 मीटर काम को जल्द से जल्द पूर्ण करें। 
उन्होंने कहा कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर पुल, बक्सर के पुराने पुल का जीर्णोद्धार, राजेन्द्र सेतु के समानांतर नये 6 लेन अंटाघाट से सिमरिया पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया 4 लेन पुल, मनिहारी से साहेबगंज के बीच निर्माणाधीन नया पुल एवं विक्रमशिला सेतु के कार्य में भी तेजी लायी जाय।
मुख्यमंत्री ने दिघवारा से शेरपुर के बीच 6 लेन पुल, बेगुसराय में मटिहानी से साम्भो की बीच नया पुल एवं भागलपुर में विक्रमशिला से कटोरिया तक रेल-सह-सड़क पुल के संबंध में जानकारी ली और इसके निर्माण में राज्य सरकार की ओर पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा राज्य में कई पथों और पुलों का निर्माण कराया जा रहा है। गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर 4 लेन पुल के निर्माण के लिये विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई की जाय, जिससे पुल का निर्माण प्रारंभ हो सके।
उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ के निर्माण का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुये किया गया है ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो। इसका निर्माण कार्य तेजी से करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी पुल परियोजनाएं पूर्ण हो जाने पर राज्य में उत्तर से दक्षिण बिहार की सम्पर्कता अत्यंत बेहतर हो जायेगी। राज्य में दीर्घकालीन पथ संधारण व्यवस्था (ओपीआरएमसी) के अंतर्गत पथों का उत्कृष्ट संधारण किया जाना चाहिये। पथों के मेंटेनेंस को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की परिधि में लाया गया है। पथों एवं पुलों के बेहतर निर्माण के साथ-साथ उनका मेंटेनेंस करने के लिये हमलोग प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पथों का मेंटेनेंस विभागीय स्तर पर ही हो। विभाग के इंजीनियर पथों के मेंटेनेंस में सक्रिय भूमिका निभायें, इससे खर्च भी कम होगा और गुणवता भी बेहतर होगी।
0Shares

पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना का संक्रमण दर 3.11 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 1.01 फीसदी की गिरावट आई है. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण दर 4.12 फीसदी थी. 15 अप्रैल के बाद कोरोना का आंकड़ा बढ़ना शुरू हुआ था.
पटना में सर्वाधिक 725 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि एक दिन पूर्व पटना में 981 नए संक्रमित मिले थे. राज्य के 16 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान की गई. 
इनमें अररिया में 116, बेगूसराय में 197, पूर्वी चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145, कटिहार में 185, मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, मुजफ्फरपुर में 404, नालंदा में 100, पूर्णिया में 155, समस्तीपुर में 216, सीवान में 131, सुपौल में 132, वैशाली में 117 और पश्चिमी चंपारण में 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.
पिछले 24 घंटों के दौरान 4,375 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. यह शुक्रवार को 5,154 थी.
0Shares

पटना बिहार सरकार ने शनिवार को ब्लैक फंगस नामक बीमारी को महामारी के रूप में घोषित कर दिया है। महामारी घोषित किये जाने के बाद अब इसका इलाज भी पेंडेमिक की तहत किया जाएगा।सरकारी हॉस्पिटल को भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इस बीमारी का इलाज करने का आदेश दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है।महामारी घोषित हो जाने के बाद सभी सरकारी हॉस्पिटल को भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ब्लैक फंगस का इलाज करने का निर्देश दिया गया है। राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है।राज्य में ब्लैक फंगस के 39 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में पिछले कुछ घंटे के अंदर ब्लैक फंगस के नए केस सामने आने के बाद राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है।39 मामलों में से 32 पटना के तीन अस्पतालों में और सात मामले छपरा शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे हैं।

अब गांव-गांव में जायेगी वैक्सीनेशन एक्सप्रेस, प्रतिदिन 200 लाभार्थियों का होगा टीकाकरण

राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के लक्षण वाले 174 मरीजों की पहचान की जा चुकी है।शुक्रवार को पटना एम्स में कुल 30 मरीज ऐसे पहुंचे जिनमें ब्लैक फंगस के लक्षण थे।इनमें से सात को पटना एम्स में भर्ती कर लिया गया, जबकि बाकी को दवा देकर वापस भेज दिया गया।

पटना एम्स में ब्लैक फंगस के भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं।पटना के आईजीआईएमएस में कुल 39 मरीजों का इलाज हुआ है, जिनमें 12 डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट चुके हैं।सबसे ज्यादा केस पटना के अलावे छपरा शहर में सामने आए हैं।केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस को पहले ही महामारी घोषित कर रखा है।

ब्लैक फंगस संक्रामक रोग नहीं, अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स ने जारी की एडवाइजरी

0Shares

बलिया: डेढ़ साल की अपहृत मासूम को बरामद करने में बलिया पुलिस ने बारह घंटे में सफलता पायी है। बच्ची को दुबहड़ थाना के हंसनगर से एक बारात से बरामद किया गया। इसके लिए एसपी विपिन ताडा ने पुलिस टीम का गठन किया था।
एसपी विपिन ताडा ने बच्ची की बरामदगी की जानकारी देते हुए बताया कि थाना दुबहड़ अन्तर्गत रामपुर टिटिही में पप्पू पटेल पुत्र लल्लन पटेल की डेढ़ वर्षीय पुत्री कुमारी अनन्या बीते शुक्रवार को करीब तीन बजे अपने घर के बाहर बारात में बज रहे डीजे के पास बच्चों के साथ खेल रही थी। जिसे वहीं छोड़कर उसकी मां व दादी घर में चली आई थीं। थोड़ी देर बाद बच्ची के पिता उसे लेने आये तो वह वहां नहीं मिली।
काफी तलाश के बाद बच्ची के न मिलने पर उन्होने इसकी सूचना थाना दुबहड़ व डायल 112 पर दी थी। जिसके बाद तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर मौके पर पहुंचे थे। अपहृता अनन्या की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर तलाश तेज कर दी गई थी।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा सघन तलाशी व चेकिंग शुरू नकर दी गई। चेकिंग के दौरान अनन्या हासनगर नई बस्ती थाना हल्दी में रंगलाल साहनी के यहां आयी बारात के करीब से बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बच्ची स्वस्थ है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सफलता पाने वाली टीम में अनिल चन्द्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना दुबहड़, एसओजी प्रभारी संजय सरोज, हरिशंकर मिश्र, अनूप सिंह, अतुल सिंह, रोहित यादव, अजय कन्नौजिया, चन्द्रभान यादव व लवकेश पाठक भी थे।
0Shares

पटना: ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की कमी व कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर पटना-आरा व पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के अलावा 16 जोड़ी ट्रेनें कल से नहीं चलेंगी. इसमें 12 जोड़ी ट्रेन पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के बीच चलने वाली, जबकि बाकी पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें हैं.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी व कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर 23 मई से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस/मेमू/डेमू स्पेशल व भुवनेश्वर व सियादलह से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है.

रद्द एक्सप्रेस ट्रेनें

03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस 23 मई व 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस 24 मई से, 03388 धनबाद-हावड़ा 23 मई से, 03387 हावड़ा-धनबाद 24 मई से, 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 25 मई से, 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर 26 मई से, 03305 धनबाद-गया व गया-धनबाद 23 मई से से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का हाल

05247 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर 23 मई से, 05248 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर 23 मई से, 05241 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर 23 मई से व 05242 पंचडेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर 24 मई से, 03221 पटना-आरा मेमू पैसेंजर 23 मई से, 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर 24 मई से, 03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर व 03359 सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर 24 मई से, 03358 पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर व 03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर पटना-आरा सहित 16 जोड़ी ट्रेनें कल से नहीं चलेंगी.

0Shares

-सीएम ने कहा कि सभी योग्य लाभुकों का आवास बनना चाहिये, कोई भी लाभार्थी न छूटे

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार देर शाम अपने आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जीविका तथा जीविकोपार्जन योजना की समीक्षा की। 

बिहार में 24 घंटों में 10151 लोग कोरोना से हुए ठीक, रिकवरी दर 92 प्रतिशत पहुंची

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण के काम में तेजी लायें। उन्होंने लाभुकों को देय राशि शीघ्र जारी करने को कहा ताकि आवास निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण हो सके और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके। साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लाभ मिल सके। नीतीश ने कहा कि सभी योग्य लाभुकों का आवास बनना चाहिये, कोई भी लाभार्थी न छूटे। 

अवैध बालू खनन मामले में पुलिस मुख्यालय की सफाई, एक से 20 मई के दौरान 155 केस दर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक आहर, पईन, पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान जो परिवार आश्रयहीन हो गये हैं, उन्हें भी शीघ्र आवास योजना/मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना का लाभ दिलायें। सतत जीविकोपार्जन योजना के अन्तर्गत इस योजना के प्रयोजन के अनुरूप निर्धनतम परिवारों/हाशिये पर के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिये तेजी से काम करें।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद देशी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन तथा बिक्री से पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों, अत्यंत निर्धन परिवारों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अत्यंत निर्धन परिवारों, अन्य समुदाय के अत्यंत निर्धन परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ दिलायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है, इससे एक करोड़ से ज्यादा परिवार जुड़े चुके हैं। जीविका समूह को कई प्रकार की जिम्मेदारी दी गयी है। जीविका समूह की महिलाओं की काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग, बकरी पालन, मुर्गीपालन, तालाबों की निगरानी आदि कई कार्यों में सक्रियता है, वे जीविकोपार्जन के कई कार्यों से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पुरुषों की आमदनी के साथ-साथ महिलाओं की आमदनी बढ़ने से पूरे परिवार की आमदनी बढ़ी है। अधिक से अधिक महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ें ताकि उन्हें जीविकोपार्जन के काम से जोड़ा जा सके।

बिहार में सेनारी नरसंहार के 13 दोषियों को हाईकोर्ट ने किया बरी

 

0Shares

पटना: बिहार में गत पांच मई से लगाए गए लॉकडाउन का सकारात्मक असर कोरोना वायरस महामारी पर दिख रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान रिकवरी दर 92 प्रतिशत पहुंच गया है. वही प्रदेश में 5154 कोरोना संक्रमित नए लोगों की पहचान हुई है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिले में सबसे ज्यादा 981 नए संक्रमित मिले, जबकि 18 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

पिछले 24 घंटे में 01 लाख 25 हजार 11 सैंपल की कोरोना जांच की गई. राज्य में अब तक कुल 6,27,548 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड 19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 49,311 है. कोरोना मरीजों की रिकवरी आज 92.12 प्रतिशत रही. प्रदेश में अब तक 28 7351 44 लोगों की जांच हुई है. गत 24 घंटों के दौरान 10151 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

0Shares

पटना: बिहार में अवैध बालू खनन में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता की पोल खुलने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को सफाई दी है.

पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि पटना, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद एवं सारण के बालू घाटों पर अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि एक मई से लेकर 20 मई तक पटना के विभिन्न थानों, जिसमें रोहतास में सात, कैमूर में 44 भोजपुर में 16, औरंगाबाद में 34, पटना में 24 एवं सारण में 30 कांड यानी कुल 155 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 723 वाहनों को जब्त किया गया है. 290625 घन फीट अवैध बालू की बरामदगी हुई है.

पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि कार्रवाई के क्रम में पटना जिला द्वारा 58 वाहनों से चार लाख से अधिक रूपये जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं, कुल एक करोड़ 70 लाख 92 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि बालू के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विशेष छापेमारी दलों का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव ने 17 मई को डीजीपी को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि बालू के अवैध खनन में स्थानीय थाना की मिलीभगत की बात सामने आ रही है. प्रधान सचिव ने वैसे पुलिस कर्मियों-अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था. प्रधान सचिव के पत्र के बाद बवाल मच गया. मीडिया में बालू माफियाओं से पुलिस की मिलीभगत से कमाई की खबर आई तो आर्थिक अपराध इकाई को नागवार गुजरी.

0Shares

पटना: बिहार में अवैध बालू खनन में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता की पोल खुलने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को सफाई दी है। पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि पटना, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद एवं सारण के बालू घाटों पर अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि एक मई से लेकर 20 मई तक पटना के विभिन्न थानों, जिसमें रोहतास में सात, कैमूर में 44 भोजपुर में 16, औरंगाबाद में 34, पटना में 24 एवं सारण में 30 कांड यानी कुल 155 केस दर्ज किए गए हैं।इनमें 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जबकि 723 वाहनों को जब्त किया गया है । 290625 घन फीट अवैध बालू की बरामदगी हुई है।
पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि कार्रवाई के क्रम में पटना जिला द्वारा 58 वाहनों से चार लाख से अधिक रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।वहीं, कुल एक करोड़ 70 लाख 92 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि बालू के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विशेष छापेमारी दलों का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव ने 17 मई को डीजीपी को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि बालू के अवैध खनन में स्थानीय थाना की मिलीभगत की बात सामने आ रही है। प्रधान सचिव ने वैसे पुलिस कर्मियों-अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था। प्रधान सचिव के पत्र के बाद बवाल मच गया। मीडिया में बालू माफियाओं से पुलिस की मिलीभगत से कमाई की खबर आई तो आर्थिक अपराध इकाई को नागवार गुजरी।

 

0Shares

गया: करोना संक्रमण के दौर में कांटेन्टमेंट जोन में मिलावटी तेल बनाने का काम चल रहा था। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई छापामारी में शुक्रवार को भारी मात्रा में मिलावटी तेल बरामद हुआ।
गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी गोदाम में सदर एसडीओ के नेतृत्व में मिलावटी तेल के भंडार को छापामारी कर जप्त किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी, इंद्रवीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी पुरानी गोदाम में मिलावटी तेल का पैकिंग कर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है। जो शरीर के लिए काफी हानिकारक है।इसी सूचना के आधार पर आपूर्ति पदाधिकारी, नगर अंचलाधिकारी, कोतवाली थाना की पुलिस ने छापामारी कर पुरानी गोदाम से ओम प्रकाश नामक कारोबारी की दुकान में छापामारी कर लगभग ढाई सौ डब्बा नकली सरसो तेल को बरामद किया है।वहीं मिलावटी तेल बनाने का उपकरण कड़ाही, डोलची और कई कंपनियों का रैपर को भी दुकान से बरामद किया गया है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर को बरामद तेल को सील कर जांच के लिए संबंधित लेब्रोटरी भेजने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
0Shares