Patna: लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर छठ घाटों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने गांधी घाट से पटना सिटी के कंगन घाट तथा दानापुर के नासरीगंज तक गंगा घाटों के निरीक्षण के दौरान घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

0Shares

Patna: गांधी मैदान में 2013 में नरेंद्र मोदी की सभा में हुए बम ब्लास्ट मामले के 10 में से 9 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी माना है. वही एक को बरी कर दिया है.

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी करते हुए इम्तियाज अंसारी, हैदर अली, नवाज़ अंसारी, मुमुल्लाह, उम्र सिद्दीकी, अजहर कुरैशी, अहमद हुसैन, फिरोज़ असलम और इफ्तेखार आलम को दोषी करार दिया है. वही एक आरोपी फकरुद्दीन को रिहा कर दिया है. दोषियों की सजा पर एक नवम्बर को सुनवाई होगी.

बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान सिलसिलेवार धमाके हुए थे. वही पटना जंक्शन पर भी धमाका हुआ था. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 84 लोग घायल हो गए थे.

0Shares

Patna: मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 को मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019, दिनांक 09.08.2019 द्वारा संशोधित किया गया है। इस धारा में दूसरा प्रावधान यह है कि केन्‍द्र सरकार नियमों द्वारा मोटर साइकिल पर सवारी करने वाले या ले जाये जा रहे चार साल से कम उम्र के बच्‍चों की सुरक्षा के उपाय उपलब्‍ध करा सकती है।

मंत्रालय ने जीएसआर 758(ई) दिनांक 21 अक्टूबर, 2021 के तहत मसौदा नियम बनाए हैं, जिसमें निम्‍नलिखित सिफारिशें की गई हैं –

चार साल से कम आयु के बच्चों को मोटरसाइकिल चालक के साथ अटैच करने के लिए सुरक्षा उपकरण का उपयोग किया जाएगा। चालक यह सुनिश्चित करेगा कि उसके पीछे बैठे 09 महीने से 4 वर्ष तक की आयु के बच्चे अपना क्रैश हेलमेट पहने हो जो उसके सिर पर फिट बैठता हो या उन्‍होंने ऐसा मोटरसाइकिल हेलमेट पहना हो जो भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के तहत निर्धारित विनिर्देशों [एएसटीएम 1447]/ [यूरोपीय (सीईएन) बीएस ईएन 1080/ बीएस ईएन 1078] का अनुपालन करता हो।

चार साल तक की आयु के बच्चे को पिलियन के रूप में ले जाने वाली मोटरसाइकिल की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यहाँ देखें https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2021/oct/doc2021102601.pdf

0Shares

पटना: संस्कार भारती बिहार प्रदेश की साधारण सभा का आयोजन, भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना में हुआ.

बैठक में प्रदेश से संस्था के सदस्यों और सैंकड़ों कलाकारों ने भाग लिया. सभा में बिहार प्रदेश को दो प्रान्तों में बांट कर जिलावार संयोजकों की नियुक्ति की गई. साथ ही दोनों प्रान्तों में दक्षिण बिहार के अध्यक्ष का दायित्व सुप्रसिद्ध लोक गायक एवम कलाकार भरत शर्मा ‘व्यास’ जी को दिया गया वहीं महामंत्री संजय पोद्दार एवं सह-महामंत्री सुदीप बोस को नियुक्त किया गया. वहीं उत्तर बिहार की अध्यक्षा रंजना झा, महामंत्री सुरभित दत्त एवं कोषाध्यक्ष भृगु जी को बनाया गया.

आमसभा में भाषा एवं लोक-संस्कृति के अनुसार पाँच सांस्कृतिक समूहों का गठन किया गया. जिसमें मिथिला, भोजपुरी, बज्जिका, अंगिका एवं मगही के विकास के लिए इन समूहों के संयोजक क्रमशः राकेश झा, जलज कुमार अनुपम, गणेश प्रसाद राय, कौशल किशोर पाठक एवं राकेश कुमार तिवारी के साथ उनकी टीम का भी गठन हुआ
साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए एक मीडिया टीम का भी गठन हुआ जिसके संयोजक सर्वेश तिवारी ‘श्रीमुख’ को बनाया गया.

संस्कार भारती के संस्थापक बाबा योगेंद्र ने अपने अनुभव एवं प्रसंगों से युवाओं को कला- संस्कृति एवं लोक कला का सही अर्थ समझाते हुए लोक कलाओं के प्रति उनका नजरिया ही प्रति बदल डाला.

इस मौके पर बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने कहा कि संस्कार भारती, बिहार सबको साथ लेकर सांस्कृतिक गौरव बोध को आगे बढाएगी. इस मौके पर मंच संचालन संजय कुमार चौधर के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का समापन संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीरचंद को भजन संध्या के साथ श्रद्धांजलि देते हुए किया गया.

इस मौके पर में कला- संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन झा, फ़िल्म अभिनेता विजय कुमार, प्रसिद्ध रंगकर्मी संजय उपाध्याय एवं अन्य सैकड़ो कलाकारों की सहभागिता रही.

0Shares

बिहार के चार शहरों में इस साल दिवाली 2021 बिना पटाखों के मनेगी. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने प्रदेश के चार शहरों में किसी प्रकार के पटाखे छोड़ने पर रोक लगा दी है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर के डीएम को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जिलों में किसी भी तरह के पटाखे बेचने या फोड़ने पर सख्त रोक लगाएं.


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने चार शहरों में पाबंदी लगाने को लेकर पत्र लिखा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 21 अक्टूबर को चार जिलों के डीएम को पत्र लिखा है.

भेजे गये पत्र में बताया कि पिछले साल दीवाली के बाद हुए एक सर्वेक्षण के दौरान इन शहरों में उच्च स्तर के मोटे पार्टिकुलेट मैटर (PM 10), फाइन पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) और सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) के अलावा आर्सेनिक, लेड और निकल की मात्रा भी हवा में सामान्य मानकों से कहीं ज्यादा पाई गई. ये सामग्री मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैं क्योंकि ये ब्रोंकाइटिस और सांस की बीमारियों का कारण बनती हैं.

इन चार शहरों को छोड़कर प्रदूषण बोर्ड ने बिहार के अन्य सभी शहरों को दिवाली पर रात 8 बजे से रात 10 बजे तक दो घंटे के लिए केवल हरे पटाखों का उपयोग करने की अनुमति दी है. वहीं जिन चार शहरों यानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में पटाखा बैन किया गया है वहां इस बार पटाखों की बिक्री के लिए कोई लाइसेंस नहीं दिये जाएंगे. साथ ही उन लोगों के लाइसेंस रद्द किये जाएंगे, जिन्हें पहले दिया गया है.

0Shares

पटना: बिहार विधान सभा भवन के शताब्दी समारोह के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार के गौरवशाली इतिहास की खूब चर्चा की है. राष्ट्रपति ने बिहार और उसके इतिहास की चर्चा करते हुए अपने आप को भावनात्मक रूप से बिहार के साथ जुड़ा हुआ बताया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मुझे बिहारी राष्ट्रपति कह कर संबोधित कर रहे थे, तो मैं अंदर से गदगद हो रहा था. बिहार से मेरा सिर्फ राज्यपाल होने तक का लगाव नहीं है, बल्कि मैं यहां आकर एक अलग जुड़ाव महसूस करता हूं. मैं जब बिहार आता हूं तो लगता है जैसे मैं अपने घर या गया हूं.

राष्ट्रपति ने बिहार को लोकतंत्र की जननी बताया और कहा कि बिहार का छठ पर्व अब ग्लोबल हो गया है. रामनाथ कोविंद ने छठी मैया को नमन करते हुए कहा कि बिहार की सांस्कृतिक विरासत भी काफी धनी रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधान सभा के सदस्यों और विधान परिषद के सदस्यों से अपील की कि वह बिहार के गौरव को बनाए रखने के लिए अपने आचरण से लगातार बेहतर योगदान करें.

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार के थे और अगर मैं राजेंद्र बाबू की विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं, तो इससे ज्यादा गर्व की बात मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकती. उन्होंने राजेंद्र प्रसाद से लेकर अनुग्रह नारायण सिंह, श्री कृष्ण सिंह, सच्चिदानंद सिन्हा समेत अन्य विभूतियों और देश के लिए उनके योगदान की खूब चर्चा की.

उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य से लेकर कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने तक बिहार की धरती ने समतामूलक समाज की स्थापना पर जोर दिया है. इस परंपरा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं. शराबबंदी कानून की विशेष तौर पर चर्चा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि शराबबंदी कानून कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए कारगर और उपयोगी रहा है और तब मैं राज्यपाल के तौर पर बिहार में ही था.बिहार विधानसभा के सदस्यों के लिए राष्ट्रपति ने आह्वान किया कि सदन में लिए गए संकल्पों को सदस्यों को कार्यान्वित करें.

महाबोधि वृक्ष के पौधे का प्रत्यारोपण करने पर खुद को राष्ट्रपति ने सौभाग्यशाली बताया. राष्ट्रपति ने कहा कि बिहार प्रतिभावान लोगों की धरती है. रामनाथ कोविंद ने उम्मीद जतायी कि बिहार विधानसभा बिहार के विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखेगा.

इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रामनाथ कोविंद जी राष्ट्रपति देश के हैं, लेकिन इन्हें हम बिहारी भी मानते हैं, क्योंकि राष्ट्रपति महोदय बिहार के राज्यपाल भी रहे हैं. इनका बिहार से गहरा लगाव रहा है. बिहार के लोगों के आग्रह को स्वीकार कर महामहिम ने कार्यक्रम में आने की रजामंदी दी थी, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं.

0Shares

-तीन आए हैं हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर
-चार अन्य अधिवक्ता कोटे से बनाए गए हैं जज

पटना: पटना हाईकोर्ट में सात नए जजों को बुधवार की पूर्वाह्न 11 बजे शपथ दिलाई जायेगी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तीन विभिन्न हाईकोर्ट से हस्तांतरित होकर आये न्यायाधीशों को तथा वकील कोटे से चार नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाएंगे।

हस्तांतरित होकर आये केरल हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति एएम बदर, कर्नाटक हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति पीबी बैजयंत्री तथा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति राजन गुप्ता को पटना हाईकोर्ट में पद की गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।

वहीं, वकील कोटे से अधिवक्ता संदीप कुमार, पूर्णेंदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा को पटना हाईकोर्ट के जज पद की शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर सभी जजों के परिजन तथा उनके नजदीकी रिश्तेदार उपस्थित रहेंगे। मिली जानकारी के तहत केरल हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति एएम बदर, कर्नाटक हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति पीबी बैजयंत्री तथा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति राजन गुप्ता पटना आ गए हैं।

गौरतलब है कि गत दिनों केंद्रीय कानून मंत्रालय ने हस्तांतरित किये जाने तथा नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी।

0Shares

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ खानकाह में चादरपोशी की.

0Shares

पटना: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की गोली से मारे गए दो बिहारी मजदूरों का शव आज पटना लाया गया। यहां से सड़क मार्ग के रास्ते उनके पैतृक घर अररिया जिले के मिर्जापुर भेजा गया।

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, श्रम संसाधन और आईटी मंत्री जिवेश कुमार मिश्र, विस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर और सह-संगठन मंत्री शिवनारायण प्रसाद ने मजदूरों के पार्थिव शरीर पर पटना में देर शाम माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि रविवार को कश्मीर में आतंकवादियों ने बिहार के अररिया के रहने वाले राजा ऋषिदेव (32) और योगेन्द्र ऋषिदेव (34) की हत्या कर दी थी।

0Shares

-21 अक्टूबर सुबह 10:50 बजे विधानसभा परिसर में एक घंटा दस मिनट रुकेंगे
-राष्ट्रपति के सामने तीन मिनट ही बोल पाएंगे तेजस्वी
-राज्यपाल आठ मिनट तो मुख्यमंत्री दस मिनट देंगे भाषण

पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को काफी छोटा रखा है। वे यहां एक घंटा दस मिनट रुकेंगे। इस दौरान वे विधानसभा परिसर में बनाए जाने वाले शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्टूबर को दोपहर एक बजे पटना पहुंचेंगे।

21 अक्टूबर को हो रहे इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10:50 बजे विधानसभा परिसर में पहुंच जाएंगे। 10:52 बजे शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। वहीं, 11:00 बजे विधानसभा परिसर में पवित्र बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11:10 बजे मुख्य मंच पर पहुंचेंगे। उनके मंच पर पहुंचते ही राष्ट्रधुन बजाया जाएगा। 11:12 बजे दीप प्रज्वलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण 11:15 बजे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे।

11:25 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपना भाषण देंगे। तेजस्वी यादव मात्र तीन मिनट ही अपना भाषण देंगे। तेजस्वी यादव के बाद 11:28 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना भाषण देंगे। इसके ठीक दस मिनट बाद 11:38 बजे राज्यपाल फागू चौहान संबोधन देंगे। राज्यपाल फागू चौहान के भाषण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11:46 बजे अपना संबोधन शुरू करेंगे। उनका संबोधन दस मिनट तक चलेगा।

11:56 बजे बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। उनके तीन मिनट के धन्यवाद ज्ञापन के बाद 11:58 बजे राष्ट्र धुन बजाया जाएगा और 12:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हो जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंच से प्रस्थान कर जाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रपति मात्र एक घंटे दस मिनट की विधानसभा परिसर में रुकेंगे। वहीं, मंच पर महज 50 मिनट ही रुकेंगे।

पटना की आठ सड़कों पर रहेगी नो एंट्री
वायु सेना के विशेष विमान से बुधवार को राष्ट्रपति पटना आएंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे 22 अक्टूबर को दिल्ली लौट जाएंगे। इसे देखते पटना पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। संशोधित प्लान के कारण अब बेली रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, स्टेशन रोड और आसपास के संपर्क पथों पर यातायात व्यवस्था यथावत रहेगी। इस दौरान 20 से 22 अक्टूबर तक अलग-अलग मार्गों पर अलग-अलग समय में यातायात बंद रखा जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा और ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने संयुक्त रूप से यातायात में परिवर्तन संबंधी आदेश जारी कर दिया है। एंबुलेंस, शव वाहन और आकस्मिक सेवा के साथ सुरक्षा पास वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी गाड़ी 21 अक्टूबर को विधानमंडल क्षेत्र की ओर नहीं जा सकेगी। यातायात की यह व्यवस्था 21 अक्टूबर को 10:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रभावी रहेगी। आर ब्लॉक फ्लाई ओवर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। आर ब्लाक से वीरचंद पटेल पथ की ओर वाहनों को मोड़ दिया जाएगा। कंकड़बाग की ओर से पश्चिम जाने वाले वाहन बुद्ध मार्ग अथवा वीरचंद पटेल पथ से आयकर गोलंबर होते बेली रोड पर जाएगी।

आर ब्लॉक फ्लाईओवर के नीचे से भी हार्डिंग रोड की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। आर ब्लाक चौराहा से अटल पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा। मैंगल्स रोड सचिवालय तालाब के बगल से हार्डिंग रोड की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। सीधे आर ब्लाक की ओर जा सकते हैं। विधानसभा पूर्वी गेट शहीद स्मारक से मैंगल्स रोड दरोगा प्रसाद राय मूर्ति की ओर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भिखारी ठाकुर पुल की ओर चितकोहरा से वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

गर्दनीबाग रोड नंबर-15 फ्लाईओवर से मीठापुर सब्जी मंडी की ओर वाहन जा सकते हैं। गर्दनीबाग- हार्डिंग रोड फ्लाईओवर के नीचे वाले वाहन सचिवालय गेट नंबर -1, नगर निगम कार्यालय और शहीद स्मारक की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। गर्दनीबाग की ओर से हार्डिंग रोड की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। गर्दनीबाग, चितकोहरा होते अनीसाबाद की ओर वाहन जा सकते हैं। चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन के बीच सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली और पटना के बीच 23 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करेगी।

उत्तर रेलवे ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 01664 नई दिल्ली -पटना 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येेक शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 5.30 बजे पटना जं पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01663 पटना-नई दिल्ली 24 अक्टूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को पटना से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 3.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रास्ते में यह सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं, पं दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

0Shares

पटना: बिहार के युवकों की जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा लगातार हो रही हत्या पर सीएम ने कहा कि वहां की सरकार को और सचेत रहना पड़ेगा। गड़बड़ करने वाले लोगों ने अब इस तरह का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में वहां की सरकार को पूरे तौर पर अलर्ट रहना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार के बाद आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कोई बाहर है कि भारत का ही अंग है? हर किसी को कहीं भी जाने,काम करने की इजाजत है। सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुछ लोग हैं जो गड़बड़ कर रहे हैं। सरकार को और बुलंदी से काम करना पड़ेगा ताकि कहीं कुछ नहीं हो। गड़बड़ करने वालों पर नजर रखकर कार्रवाई करनी पड़ेगी। प्रशासन को सचेत रहना पड़ेगा,क्योंकि वो लोग अब इस तरह का काम करना शुरू किया है।

सीएम नीतीश ने कोरोना को लेकर कहा कि हम लोगों से आग्रह करेंगे कि दीपावली-छठ में घऱ आने वाले लोग कोरोना टेस्ट करा लें औरटीका ले लें। अगर बाहर से जांच कराकर आये हैं तो ठीक वरना यहां पर कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसका इंतजाम किया गया है। बिहार में कोरोना न के बराबर है। जांच में 2-4 संख्य़ा में कोरोना पॉजिटिव मिल भी रहा । जब पता किया जाता है तो जानकारी मिलती है कि वो बाहर से आया है। हमलोग पूरे तौर पर अलर्ट हैं।

0Shares