बगहा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 21 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर 1:30 बजे से करेंगे। इसकी जानकारी बगहा से जदयू के प्रवक्ता राकेश सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि बैठक की जानकारी सरकार के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय के द्वारा जारी किये गये आदेश से मिली है। आदेश के द्वारा उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं सचिव, बिहार पटना सरकार के सभी विभागीय अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव/सचिव, बिहार, पटना प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल / पुलिस महानिरीक्षक, तिहुत प्रक्षेत्र निदेशक, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार, पटना जिला पदाधिकारी, वैशाली / मुजफ्फरपुर / पूर्वी चम्पारण / पश्चिमी चम्पारण पुलिस अधीक्षक, वैशाली / मुजफ्फरपुर / पूर्वी चम्पारण / पश्चिमी चम्पारण / बगहा, मुख्य सचिव के आप्त सचिव, बिहार, पटना आईटी मैनेजर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना,अपर मुख्य सचिव / विशेष सचिव / संलेख प्राप्ति कोषांग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया है।

विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण से अनुरोध किया है कि मंत्रिमंडल की बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्व के दिशा-निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित करावें।

0Shares

Sonpur: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को सोनपुर के प्रसिद्ध् बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंच दर्शन किया. यहां उन्होंने संपूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना तथा बाबा का महा रुद्राभिषेक किया. वैदिक श्लोकों के बीच मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने उनके अनुष्ठान को संपन्न कराया. इसके पहले मंदिर में पहुंचते ही दर्जनों पंडितों ने  एक स्वर से शंख बजाकर मंदिर के मुख्य द्वार पर उनका अभिनंदन किया.

इस क्रम में लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा, सारण आयुक्त पूनम, डीआईजी रविन्द्र कुमार, डीएम राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी अंजनी कुमार, बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार, थानाध्यक्ष अकील अहमद, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरि शंकर चौधरी, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, सदस्य प्रो चंद्र भूषण तिवारी, कृष्णा महतो, दिनेश सहनी, श्याम किशोर शर्मा, गणीनाथ राय, नकुल कुमार सिंह, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, धर्मवीर महतो, बम बम बाबा, गजानंद पांडेय, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

बाबा हरि और हर की आराधना से अभिभूत राज्यपाल फागू चौहान  ने मंदिर के आगंतुक रजिस्टर पर लिखा कि आज 14 दिसंबर 2021 को बाबा हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बाबा हरिहर नाथ मंदिर की व्यवस्था अति उत्तम है. इसके उपरांत मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार तथा कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. राज्यपाल सबसे पहले डाक बंगला पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके आगमन के मद्देनजर सड़क से लेकर मंदिर तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

मंदिर में राज्यपाल के प्रवेश करते ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मंदिर में प्रवेश के सभी दरवाजों को बंद कराकर प्रशासन ने चाबी अपने हाथ ले लिया. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. इधर से पूजा पाठ के उपरांत वापसी के दौरान भी डाक बंगला में उन्हें एक बार फिर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

0Shares

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में अगले सप्ताह ठंढ बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है।

पटना का तापमान 4 से 5 डिग्री तक कम हो सकता है।मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हिमाचल प्रदेश के कुंजुम, रोहतांग दर्रे समेत कई शहरों में खूब बर्फबारी हुई है। इस कारण आने वालों दिनों में उत्तर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा के कारण से बिहार के ज्यादातर शहरों में तापमान में कमी आयी है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान घटकर 9 से 8 डिग्री तक पहुंच सकता है। जिसके बाद लोगों को अलाव की जरूरत पड़ सकती है। राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। बर्फीली पछुआ हवाओं ने मैदानी इलाको में सिहरन बढ़ा दी है। बिहार के कई जिलों में भारी ठंड तो कही संघन कोहरा रह रहा है । रविवार को 12 जिलों का पारा दस डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे नीचे रहा ।रविवार को गया में सबसे अधिक कोहरा रहा जिससे दृश्यता दर्ज की गयी । यहां यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा। समस्तीपुर जिला के पूसा में सबसे अधिक ठंड महसूस की गयी । यहां पूरे राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

रविवार को समस्तीपुर जिला के पूसा में अधिकतम तापमान 23.9 और न्यूनताम तापमान 7.5 रहा । गया में अधिकतम 23.5 और न्यूनतम 8.6 , पटना में अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम तापमान 10.0 रहा । पूर्णिया में अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 10.1 रहा । भागलपुर में अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा ।

पिछले चौबिस घंटे में न्यूनतम तापमान में सबसे अधिक अंतर कटिहार में आया, यहां 6.3 डिग्री सेल्सियस पारा नीचे आ गया है। वहीं पटना में दो डिग्री, पूर्णिया में 4. 3, सबौर में 4.5 बांका में , शेखपुरा में 5.1 , बेगूसराय में 4.4, नालंदा में 3.5, सारण और गोपालगंज में 1.9 , पश्श्चिम चंपारण और औरंगाबाद में 3, गया में 2.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज की गयी ।

0Shares

पटना: बिहार में विकास को लेकर जहां नीति आयोग ने अपने रिपाेर्ट में बिहार को निचले पायदान पर बताया था, वहीं अब नीति आयोग ने बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में देश के टॉप पांच जिलों में स्थान दिया है। नीति आयोग ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि शिक्षा के मामले में देश के पांच टॉप फाइव जिले में बिहार झारखंड के कई जिलों को रखा गया है।

 

नीति आयोग ने ट्वीट कर बताया है कि शिक्षा के मामले में जो देश के 5 जिले टॉप फाइव में चुने गए हैं। उनमें पहले नंबर पर झारखंड का दुमका है। बाकी चार जिले बिहार के हैं।

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर महीने में देश के जिन 5 जिलों को शिक्षा के मामले में चैंपियंस ऑफ चेंज के तौर पर देखा जा रहा है, उसमें बिहार का भी नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें झारखंड का भी नाम शामिल है। लिस्ट में बिहार के जिन जिन ज़िलों के नाम शामिल है उसमे बिहार का मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान, तीसरे नंबर पर औरंगाबाद, चौथा नंबर पर बांका और पांचवे नंबर पर बिहार का शेखपुरा जिला है।

0Shares

पटना/वैशाली: विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) ने शनिवार को हाजीपुर के लेबर एनफोर्समेंट अधिकारी दीपक कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की।

निगरानी ने दीपक कुमार के पटना, मोतिहारी और हाजीपुर आवास पर एक साथ रेड किया। पटना आवास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये नकद मिले हैं। छापेमारी अभी जारी है। निगरानी ब्यूरो बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई है।

निगरानी के सूत्रों से जानकारी मिली है कि इंफोर्समेंट ऑफिसर हाजीपुर से पहले कैमूर में पदस्थापित था। वहां उसे मजिस्ट्रेट बनाकर चेकपोस्ट पर ड्यूटी दी गई थी। वहीं पर उसने जमकर माल कमाया।

0Shares

पटना: बिहार में अभी तक ओमीक्रोन का भले ही कोई मामला नहीं मिला, लेकिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में अनलॉक-10 की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है और राज्य में 24 घंटों में कोरोना के 12 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें से अकेले पटना में ही छह नए मरीज हैं।

शुक्रवार को पटना में मिले छह में से एक आठ साल का बच्चा और 12 साल की एक स्कूली छात्रा भी शामिल है। नए पॉजिटिव मरीजों में से एक व्यक्ति अन्य राज्य से आया है। पटना में मिले मरीजों के अलावा गया से दो, मुजफ्फरपुर से एक और नालंदा से दो संक्रमितों की पहचान हुई है।

इसके पहले गुरुवार को पटना से 14 समेत राज्यभर से 17 नए केस मिले थे। ऐसे में 48 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी। करीब 12 साल की जिस लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह शास्त्रीनगर की रहने वाली है। इसके अलावा अन्य मरीज बुद्धा कालोनी, पटेल नगर, शास्त्री नगर, खाजपुरा और एजी कॉलोनी के हैं।

ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के साथ अन्य लोगों के सैंपल को भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में कोविड के एक लाख, 63 हजार, 136 टेस्ट किए गए। इनमें 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्व से संक्रमित रहे चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है।

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने वर्ष 2018 के बोधगया मंदिर परिसर और उसके आसपास हुए ब्लास्ट केस में शुक्रवार को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आठ आतंकियों को दोषी ठहराया है। अदालत मामले के सभी दोषियों की सजा पर 17 दिसंबर को फैसला सुनाएगी।

विशेष अदालत ने जेएमबी के जिन आतंकियों को दोषी ठहराया है उनमें पी. शेख, अहमद अली, नूर आलम मोमिन, आदिल शेख, दिलवर हुसैन, अब्दुल करीम उर्फ कोरीम, मुस्तफिजुर रहमान उर्फ शाहीन और आरिफ हुसैन शामिल हैं। जनवरी 2018 में बोधगया मंदिर परिसर और उसके आसपास हुए विस्फोट हुआ था। मामले की जांच कर रही एनआईए ने 3 फरवरी 2018 को मामला दर्ज किया था।

पहली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) कालचक्र मैदान के गेट नंबर 5 पर पाई गई थी। इसे निष्क्रिय करने के दौरान इसमें विस्फोट हो गया था। दो और आईईडी बाद में श्रीलंकाई मठ के पास और महाबोधि मंदिर के गेट नंबर 4 की सीढ़ियों पर पाए गए। एनआईए जांच में पाया गया कि गणमान्य व्यक्तियों के दौरे से पहले दोषी व्यक्तियों ने बोधगया मंदिर परिसर में आईईडी लगाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी।

0Shares

पटना/दरभंगा: बिहार में दरभंगा शहर के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु एसआई लक्ष्मी कुमारी ने गुरुवार रात 12 से 2 बजे के बीच अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली सिर में मारी गई है।

घटना श्यामा माई मंदिर परिसर स्थित पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए क्वार्टर में हुई है। इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय मिली जब मृतका लक्ष्मी कुमारी की साथी और प्रशिक्षु एसआई ड्यूटी समाप्त होने पर अपने क्वार्टर पर गई। कमरा अंदर से बंद था।

दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब लक्ष्मी ने कमरा नहीं खोला तो उसने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी। इसके बाद थाना पुलिस ने वहां जाकर कमरा खोला तो जमीन पर प्रशिक्षु एसआई लाश पड़ी हुई थी। दाहिने हाथ में सर्विस रिवॉल्वर थी। वह अविवाहित थी। शादी के लिए बातचीत चल रही थी।

जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई। साथियों ने बताया कि हाल ही में उन्होंने स्कूटी ली थी।

0Shares

पटना: बिहार में काेरोना संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में दोगुनी हो गयी। गुरुवार को राज्य में काेरोना संक्रमित 17 नये मरीजों की पहचान की गयी है। इनमें 14 मरीज अकेले राजधानी पटना के हैं। बुधवार को राज्य में नौ नये कोरोना संक्रमित मिले थे।

पटना में सर्वाधिक 14 नये संक्रमितों के अलावा बेगूसराय, गया और नालंदा में एक-एक नये संक्रमित की पहचान की गयी है।

पटना से मिले 14 कोरोना पॉजिटिव में से पांच लोग दूसरे देश से आये हुए है। इनमें दो सिंगापुर और तीन नेपाल से आये हैं । स्वास्थ्य विभाग ने इन 14 नए मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने के साथ मरीजों की जिनोम सिक्वेंसिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग उन्हें लेकर सावधानी बरत रहा है। विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में पहले से संक्रमित रहे तीन कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इन 17 नए संक्रमितों के साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 49 हो गए हैं।

0Shares

पटना: बिहार सरकार ने प्रशासनिक विभाग के 14 आईएसएस को प्रमोशन करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें 11 जिलाधकारी शामिल हैं। वर्ष 2012 और 2013 के बैच के इन अधिकारियों को अपर सचिव पद पर प्रोन्नत किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2012 बैच के अधिकारियों को 1 जनवरी 2021 से और 2013 बैच के अफसरों को 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गई है।

अपर सचिव के पद पर प्रोन्नति होने वालों में वर्ष 2012 बैच के अफसरों में सहरसा के डीएम कौशल कुमार, पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, शेखपुरा की डीएम इनायत खान, बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा, सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव और मधुबनी के डीएम अमित कुमार शामिल हैं।

वर्ष 2013 बैच के आईएएस अफसरों में नालंदा के डीएम योगेन्द्र सिंह, गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, पथ निर्माण की संयुक्त सचिव शैलजा शर्मा, रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार, कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला, श्रमायुक्त रंजिता व सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को भी अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है।

0Shares

पटना: पांच वर्षों तक महाराष्ट्र पुलिस सेवा में योगदान देने के बाद 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अब फिर से बिहार पुलिस का हिस्सा बन गए हैं। शिवदीप लांडे ने बिहार पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के पद पर योगदान दिया है। फिलहाल इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सरकार द्वारा नई जगह पोस्टिंग किए जाने तक बिहार पुलिस मुख्यालय में उन्हें तात्कालिक तौर पर कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इस बीच शिवदीप लांडे की पोस्टिंग को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। कहीं मद्य निषेध विभाग में तैनाती की चर्चा है तो कहीं मुंगेर डीआईजी बनाए जाने की तो कहीं एटीएस डीआईजी के पद पर स्थानांतरित किए जाने की चर्चा चल रही है। लेकिन, आखिरकार नीतीश सरकार की ओर से उन्हें कौन सी जिम्मेवारी दी जाएगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बता दें कि शिवदीप लांडे पटना में सिटी एसपी रहने के अलावा अररिया और रोहतास में भी एसपी रह चुके हैं। वे बिहार के राज्यपाल के एडीसी के पद पर भी रहे थे। इनकी पहली पोस्टिंग मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जमालपुर में हुई थी। शिवदीप वामनराव लांडे जब बिहार में एसटीएफ के एसपी के थे तब उनका तबादला महाराष्ट्र कैडर के लिए हुआ था।

14 नवंबर 2016 को शिवदीप लांडे को बिहार सरकार ने महाराष्ट्र के लिए विरमित कर दिया था। महाराष्ट्र में योगदान देने के बाद इस आईपीएस अधिकारी को सबसे पहले महाराष्ट्र पुलिस के क्राइम ब्रांच में काम करने का मौका मिला और बाद में प्रोन्नति पाकर भी एटीएस में डीआईजी के पद तक पहुंचे। इस बीच उनकी महाराष्ट्र कैडर के लिए पांच साल की अवधि पूरी हो गई और अब शिवदीप लांडे फिर बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान दे दिया है। अब उनकी पोस्टिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

0Shares

-श्रेयसी, चिराग, कन्हैया, पुष्पम प्रिया और निशांत कुमार लिस्ट में

पटना: बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में से एक बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद प्रमुख लालू यादव के दूसरे लाल तेजस्वी यादव की शादी होने के बाद अब बिहार के लोगों की नजर जमुई की भाजपा विधायक और निशानेबाज श्रेयसी सिंह, स्व.रामविलास के लाल चिराग पासवान, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया, आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद और नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार पर टीकी है कि कब ये लोग परिणय सूत्र में बंधेंगे।

इसे भी पढ़ें: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की दिल्ली में हुई शादी

रांची स्थित बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग कर चुके सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार का नाम पहले नंबर पर आता है। लाइमलाइट से दूर रहने वाले निशांत आध्यात्म पसंद है। करीब 36 साल के हो चुके निशांत गाहे-बगाहे पिता के साथ नजर आते हैं। हालांकि, उनकी शादी को लेकर कोई चर्चा फिलहाल नहीं हो रही। लेकिन बिहार के लोगों को उम्मीद है कि वे जल्द दूल्हा बनेंगे।

दूसरे नंबर पर दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान है। वर्तमान में बिहार के जमुई से वे सांसद हैं। फिल्म अभिनेता से राजनेता बने चिराग की शादी का इंतजार भी लोगों को है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि पिता के निधन के कारण एक साल तक तो कुछ हो नहीं सकता। दूसरी बात है कि जब अपने धोखा दे देते हैं तो किसी पर भरोसा करना मुश्किल होता है। ऐसे में उनकी प्राथमिकता मां की खुशियां हैं। शादी की बात बाद में देखी जाएगी।

कुंवारी नेत्रियों में दो नाम सबसे आगे हैं। इसमें जमुई से ही विधायक और इंटरनेशनल निशानेबाज श्रेयसी सिंह और प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी शामिल हैं। राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड जीत चुकीं श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की पुत्री करीब 30 वर्ष की हैं। अब उम्मीद है कि जल्द उनकी शादी होगी। हालांकि, परिवार की ओर से अभी इस बाबत कुछ चर्चा नहीं है। जानकारी के मुताबिक उनकी बड़ी बहन की शादी अभी नहीं हुई है।

जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और वामदल के बाद कांग्रेस से जुड़े कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। मुखर वक्ता के रूप में पहचान रखने वाले कन्हैया कुमार भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। ये भी करीब 34 वर्ष के हैं। इसी तरह जदयू के पूर्व विधान पार्षद डा. विनोद कुमार चौधरी की पुत्री पुष्पम प्रिया चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में खुद को सीएम कैंडीडेट बताकर काफी चर्चा में आई थीं। उन्होंने लंदन से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट स्टडीज में पोस्ट ग्रैजुएट हैं। इसी तरह पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे शिवहर के राजद विधायक चेतन आनंद का नाम भी कुंवारे राजनेताओं में शुमार है। शादी की बात पूछने पर उन्होंने कहा था कि अभी तो चिराग और तेजस्वी भैया की शादी भी नहीं हुई है। वे करीब 30 वर्ष के हैं।

0Shares