Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं सभी वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को बनियापुर प्रखंड के ग्राम- कोलहुआ सहाजितपुर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनों ने भाग लिया।

जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभुकों ने भी अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

उप विकास आयुक्त सारण ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने एवं इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान ही इस जन संवाद का मुख्य उद्देश्य है। आप लोगों ने संयम के साथ सभी विभाग के योजनाओं को सुना है इसके लिए में जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करती हूँ।

उन्होंने कहा कि आज जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्या, सुझाव एवं विकास की चीजों को देखेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले आपको योजनाओं को जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जो भी विकास से संबंधित सुझाव प्राप्त हुए हैं। उस पर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनेक योजनाओं से बच्चों को अच्छादित किया गया है। स्कूलों में निशुल्क शिक्षा व्यवस्था है। डीआरसीसी के माध्यम से पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। कई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अवसर का लाभ उठाए। युवा/महिलाएं अपने हुनर को विकसित करें। जन संवाद कार्यक्रम को जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित जन–समूह को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीआरडीए डायरेक्टर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

पुण्यतिथि पर कंबल का हुआ वितरण

बनियापुर: प्रखण्ड के बेरुई में स्व.चंद्रमा सिंह चौहान की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

चन्द्रमा बाबू हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा किया करते थे उनकी इस सेवा भावना को याद करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच साड़ी, कम्बल और वस्त्र का वितरण किया जाता है.

गुरुवार को बेरुई में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया गया. जिसमें चार सौ से अधिक लोगों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श और दवा दिया गया.

उनके पुत्र धुर्व सिंह चौहान, रामकुमार सिंह चौहान, दिलिप सिंह चौहान तथा अभिमन्यु सिंह चौहान, वार्ड पार्षद ने बताया कि चंद्रमा बाबू देश सेवा के लिए आर्मी में बहाल हुए थे. उन्होंने एक सेना के रूप में देश की सेवा की. अवकाश प्राप्ति के बाद भी समाज सेवा की भावना उनके अंदर कम नहीं हुई थी.

बाद में वे विधान सभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. ग्रामीण आज भी उन्हें याद करते हैं.

उनकी पत्नी सफेदा कुअर, पुत्र और दामाद उन्ही के पदचिह्नों पर चलकर सेवा को कर्तव्य समझते हैं. यही कारण है कि हर वर्ष पुण्यतिथि गांव के लोगों के बीच मनाए जाने की प्रथा आज भी कायम है.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को बनियापुर प्रखण्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत WPU के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र तीन ही पंचायत में WPU का निर्माण किया गया एवं चार पंचायत में Plinth लेवल तक हो चुका है ग्राम पंचायत सरैया, सहाजीतपुर, भुसाव, मानोपाली, पैगंबरपुर एवं गोवापीपरपति, धवड़ी में Roof लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । सिर्फ Shed चढ़ाना बाकी है ।

सभी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र पूर्ण करते हुए जिओ टैग करना सुनिश्चित करें। शेष पंचायत की उपस्थित मुखिया प्रतिनिधिगण को यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया ।

उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के संबंध में वित्तीय वर्ष 2022 में सात पंचायत में राशि जिला से उपवंटित किया गया था किसी भी पंचायत का प्रतिशत उपभोक्ता नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को भेजें।

बैठक में उपस्थित सभी मुखिया को ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज संग्रह करने का निदेश दिया गया ताकि आने वाले दिन में उसे राशि से ग्राम पंचायत में पर्यवेक्षक एवं कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक भुगतान किया जा सके। 

0Shares

डीडीसी ने बनियापुर एवं मशरख में जातीय गणना और मतदाता सूची के कार्यों की समीक्षा की

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के बुधवार को बनियापुर एवं मशरक प्रखंड अंतर्गत बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण के कार्यों निरीक्षण किया गया साथ ही निर्वाचन के House to House Survey के कार्यों का भी अनुश्रवण किया गया.

उप विकास आयुक्त के द्वारा बिहार जाति आधारित गणना 2022 हेतु विकसित BIJAGA ऐप में प्रविष्टि के उपरांत उत्पन्न होने वाली समस्याओं के अविलंब निराकरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर एवं आईटी असिस्टेंट को आवश्यक निर्देश दिया गया.

साथ ही निर्वाचन के तहत चल रहे House to House Survey के कार्यों का निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित BLO को दिया गया.

बिहार जाति आधारित गणना 2022 की प्रविष्टियों में पाई गई तकनीकी त्रुटियों के अविलंब निराकरण हेतु हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर एवं संबंधित प्रगणकों को निर्देशित दिया गया.

0Shares

बनियापुर से कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी को बनियापुर से गिरफ्तार किया है। सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में गौरा ओ०पी० एवं बनियापुर थाना की पुलिस टीम के द्वारा मढ़ौरा (गौरा ओ०पी०) थाना कांड संख्या-542/21 दिनांक- 17.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० में वांछित तथा लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधी रियाज अंसारी पिता मंजुर अंसारी साकिन सतुआ थाना बनियापुर जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

रियाज अंसारी पर जिले के कई थानों में अपराध के कई मामले दर्ज है वही पुलिस को रियाज की कई दिनों से तलाश थी।

0Shares

Chhapra: बिहार जातीय आधारित गणना की विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा प्रखंड कार्यालय बनियापुर में की गई।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गणना कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी कर्मी चार्ज स्तर पर रिपोर्टिंग कर लिया गया हैं। गणना कार्य हेतु पूर्व में गठित कोषांग क्रियाशील हो गए हैं। गणना कार्य हेतु पूर्व में प्रतिनियुक्ति प्रगणक, पर्यवेक्षक, और अन्य कर्मी जिनका अन्यत्र स्थानांतरण हो गया है वे अपने पूर्व के चार्ज कार्यालय में योगदान कर दिए हैं।

उप विकास आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों/पदाधिकारियों को नए उत्साह के साथ बिहार जातीय आधारित गणना कार्य में जुट जाने की बात कही गई।

0Shares

Chhapra/Baniyapur: सारण पुलिस ने जिले के बनियापुर प्रखंड के नगडिहा गांव में चलाए जा रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक – 29.06.2023 को बनियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अविनाश गिरी, पिता स्व० उपेन्द्र गिरी, सा० नगडीहा थाना बनियापुर, जिला- सारण के द्वारा अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री एवं निर्माण का कार्य करता है प्राप्त सूचना पर बनियापुर एवं दाउदपुर पुलिस दल द्वारा ग्राम नगडीहा स्थित अविनाश गिरी के घर पर छापामारी किया गया।

छापामारी के कम में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण को जब्त किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-246 / 23, दिनांक 30.06.2023 धारा-25 ( 1-एए) /25 (1-बी) /26 (2) आर्म्स अधि० दर्ज कर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री के कारोबारी की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री से एक एयर गन, 35 जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप, दो मोबाइल और अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण करने के उपकरण एवम सामग्री बरामद किया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर प्रखण्ड में समेकित बाल विकास सेवाए अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले टेक होम राशन टी. एच. आर. के वितरण का निरीक्षण  उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को किया गया।

निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति की विस्तृत जाँच की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में संसाधन की उपलब्धता, स्कूल पूर्व शिक्षा और पूरक पोषाहार, टी.एच.आर. वितरण का जाँच किया गया।

पूरक पोषाहार एवं टी.एच.आर. के वितरण हेतु खाद्यान्न (कच्ची सामग्री) के भंडार का सत्यापन भी उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया साथ ही इसक रख-रखव में सावधानी बरतने का निदेश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति, केंद्र पर संधारित आवश्यक पंजीयों की जांच की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में केंद्रों पर शौचालय, विद्युत, स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई में भाजपा नेता मनोज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने बनियापुर उत्तरी मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर की गोली मारी। घटना मंगलवार अहले सुबह की है।

मनोज कुमार ठाकुर गर्मी के कारण घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे। यहां बदमाशों ने सोए अवस्था में ही उसके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सहाजितपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, परिजन हत्या के मामले अभी कुछ नहीं बोल रहे लेकिन गांव में भूमि विवाद को लेकर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है।

भाजपा नेताओं ने जताई संवेदना, जांच की मांग  

इस घटना से भाजपा नेताओं पदाधिकारियों में प्रशासन एवं सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। सरकार पंगु हो चुकी है। अपराधी सरकार चला रहे। जंगलराज चारों तरफ व्याप्त हो चुका है।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनोज ठाकुर भाजपा के मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी थे। वह भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए थे। उन्होंने विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया था।  ऐसे सामाजिक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या एक सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।  जिलाध्यक्ष ने हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से की है।A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: बनियापुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार के साथ उनके कार्यालय कक्ष में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। मारपीट का आरोप प्रखंड प्रमुख के पति पर लगा है। घायल पदाधिकारी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

घायल पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि वे अपने कार्यालय कक्ष में कार्य कर रहे थे तभी 4 से 5 अज्ञात लोगों के साथ प्रखण्ड प्रमुख के पति वहाँ पहुंचे और गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे उन्हे सर, पैर और मुह में चोट लगी है।   

अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ संजय कुमार राय ने कहा कि मामले की जांच की जारी है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। घायल पदाधिकारी की हालत फिलहाल ठीक है। चिकित्सकों की देख रेख में हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान करेगी। 

0Shares

भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम, मंत्रियों ने कहा केंद्र की राशि पर मुख्यमंत्री बिहार में विकास कर रहे है

छपरा/ बनियापुर: केंद्र सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को बनियापुर के कन्हौली में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने राज्य की सरकार के मुखिया पर जमकर प्रहार किया. श्री सिंह ने राज्य के मुखिया को माल महाराज का मिर्जा खेले होली की उपमा देते हुए कहा कि केंद्र ने सड़कें बनवाई, आवास बनवाए, शौचालय बनवाया, किसान सम्मान निधि की राशि दी पंचायत के विकास के लिए 15वी वित्त का पैसा दिया, मनरेगा में केंद्र की राशि दी गई लेकिन इन सब योजनाओ पर कुर्सी कुमार अपनी डफली बजाकर जनता में प्रसारित कर रहे है. बिहार में केंद्र सरकार द्वारा 76 प्रतिशत की राशि योजनाओं में दी जा रही है और यह अपने मद से सिर्फ 24 प्रतिशत की हिस्सेदारी दे रहे है. तब भी अपने की पीएम उम्मीदवार मान रहे है.

वही पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कहते फिर रहे है की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो में क्या किया लेकिन उन्हें अध्ययन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना में जहां कई देशों में लोग भूख से मर गए वही भारत में अभीतक मुफ्त में राशन दी जा रही है. केंद्र सरकार ने जहां कोरोना का मुफ्त टीका भारतवासियों को दिलवाया वही विदेशों में भी इसका निर्यात हुआ. लेकिन कुर्सीकुमार को यह सब नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने नीति और सिद्धांत से देश को आगे बढ़ा रही है भारतीय अर्थव्यवस्था का बढ़ना घोतक है.

वही केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने मंत्रालय द्वारा दी जा रही खाद्य पदार्थ में राज्य में लूट पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र से राशन 5 किलो आता है बिहार में 4 किलो बटता है, लाभुकों जबतक चढ़ावा ना दें उसको ना आवास मिल रहा है ना शौचालय. विगत दिनों से राज्य के 4 संसदीय क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्हें यह जानकारी जनता से मिली है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार के मुखिया पहले अपने राज्य को अच्छी तरह से संभाल लें इसका चहमुखी विकास कर ले उसके बाद वह देश का विकास करने की सोचें.

कार्यक्रम को विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद्र मांझी, पूर्व मंत्री महचंद्र सिंह, जिप उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, संतोष महतो, हेमनारायण सिंह, अरुण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओ और आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में प्रचार प्रसार योजनाओं की जानकारी देने और मतदाताओं को एकजुट करने का आह्वान किया गया.

0Shares

Chhapra:  बनियापुर प्रखंड कार्यालय का गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर के ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के समीप अवस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारी का आवासीय भवनों की जर्जर स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवासन हेतु जमीन चिन्हित करके उप विकास आयुक्त कार्यालय में नये आवासीय भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने को निदेशित किया। 

उप विकास आयुक्त कार्यालय से कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने हेतु पत्र भेजा जाएगा। कार्यालय में पंजियों का रख-रखाव नियमानुसार नही किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिपिक से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया गया।

इस संबंध में प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण पूछने के साथ-साथ उसपर प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्रवाई हेतु पत्र भेजने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

अवकाश प्राप्त करने वाले कर्मियों को सभी लाभ ससमय देने का स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिया गया।

 

 

 

 

0Shares