बनियापुर: थाना क्षेत्र के भुसाव गांव से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बीयर बरामद किया है. गुरूवार को भाड़ी मात्रा में वियर के बरामदगी के बाद एक बार फिर बनियापुर में शराब गिरोह की सक्रियता सामने आई है.

बियर बरामदगी को लेकर पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भुसाव के खंडहरनुमा घर से वियर के 171 कार्टून रखे गए है. जिसके आधार पर छापेमारी के बाद वहां रखे 2052 लीटर अंग्रेजी वियर को बरामद किया गया.

मौके से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप आने वाली है.

0Shares

बनियापुर(सारण): दहेज़ मुक्त विवाह से अमीर  सहित गरीब सहित हर वर्ग पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. यह बाते पैग़म्बरपुर के एक कदावर कपड़ा व्यवसाई कृष्ण मुरारी प्रसाद के बेटे की शादी दहेज मुक्त होने पर जड़ यु के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने समाज को सम्बोधित कर कही उन्होंने कहा की दहेज़ नामक अभिशाप का दंश झेल रहे उन गरीब माता पिता जिनकी बेतिया दहेज के आभाव में आत्म हत्या करने की विवश होती है. उनके लिए माननीय मुख्य मंत्री का दहेज विरोधी आह्वान वरदान साबित होगा।वही समाज में बेटे बेटियो की शादी में रौनक रहेगी लोगो ने श्री आलम के प्रयास की सराहना जी मौके पर जदयू नेता मोहम्मद फिरोज सद्दाव आलम मुन्नू बाबू आनिल दुबे पंचायती राज के राजीव कुमार राम बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के अध्यक्ष सुम्मन कुमार इम्तेयाज परवेज इक़बाल अहमद आदि शामिल थे।

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड न्तर्गत कई विद्यालयों का निरीक्षण डी.पी.ओ. राजेन्द्र सिंह ने किया. जिसमें प्राथमिक विद्यालय, दन्दासपुर तथा लहलादपुर, तेलछा, नाजीरगंज एवं सोनिया गाँव स्थित मध्य विद्यालय शामिल है.

डी.पी.ओ. श्री सिंह के अनुसार प्राथमिक विद्यालय, दन्दासपुर में भारी अनियमितता पायी गई. उस विद्यालय में रुपया तथा राशि उपलब्ध रहने के बाबजूद दो महीने से मध्य्हान भोजन नहीं बनाया जा रहा है. श्री सिंह ने वहाँ के एच.एम. अमरेन्द्र कुमार के निलम्बन की अनुशंसा करने की बातें कही.

मध्य विद्यालय, नाजीरगंज के एच.एम. फरार बतलाये गये, जबकि मध्य विद्यालय, सोनिया की एच.एम. पंजी वैगरह दिखाने में अक्षम मिली. वहीं दूसरी तरफ बी.ई.ओ. कमरुद्दीन अंसारी ने दो प्राईवेट विद्यालय सनबीन, पंडितपुर तथा मदर टरेसा, दरियापुर का भौतिक सत्यापन किया.

0Shares

बनियापुर: कराह गाँव में रात भर श्रोता सुर संगम में गोता लगाते रहे. मौका था छठ महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का. कार्यक्रम का शुभारंभ सीपीएस छपरा के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह और इसुआपुर प्रखंड के मुखिया सरोज कुमार गिरी ने फीता काट कर किया.

कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मुस्कान ने पारम्परिक छठ गीतों से दर्शकों का मनमोह लिया. वही युवा कलाकार में प्रीतम प्यारे, मुकेश और महिला कलाकारों में प्रतिभा कुशवाहा ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी.

इस मौके पर कानपूर की कृतक ग्रुप ने भक्तिमय प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन भोजपुरी गीतकार प्रिंस पवन ने किया. इससे पहले सुबह में अंचलाधिकारी ललन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, युवराज सुधीर और इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने सैकड़ो जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया. karah

इस पूजा के साथ मानवता की सेवा करने वाला कराह के इस पूजा समिति से सिख ले युवा तो देश का ना सिर्फ विकास होगा बल्कि समाज में समरसता फैलेगी. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने कहा कि पूजा समिति का यह प्रयास काफी सरहनीय है और युवा अगर ऐसे काम में लग जाय तो समाज में जरूरतमन्दों की संख्या कम हो जायेगी.  वही सभा को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर ने कहा कि गरीबो की सेवा का जब मौका मिलता तब मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं और गरीबो की सेवा ही सच्ची पूजा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने कहा कि मानवता की सेवा में मिसाल है कराह गाँव का यह आयोजन.

मौके पर विनोद, धुपनारायन सिंह, मुरारी सिंह, सतन प्रसाद आदि लोगो के साथ सैकड़ो महिलाएं और पुरुष व्रती उपस्थित रहे.

0Shares

बनियापुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर के पर प्रखंड के हरपुर कराह में छठ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा समिति के राकेश निकुम्भ ने बताया कि गत सात वर्षों से छठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छठ पूजा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और मानवता की सेवा को लेकर किये जा रहे इस महा आयोजन में भोजपुरी कलाकारों जमघट लगेगा.  baniyapur-1

महोत्सव में इस बार जागरण कार्यक्रम के लिए उज्जवल निर्मल साधना इंटरटेनमेंट छपरा की टीम, सावन सुहाना गोपालगंज, रवि पांडये छपरा, बीरेंद्र सिंह, अजित सिंह बलिया, यूपी, प्रतिभा सिंह सोनपुर, प्रीति सिंह बलिया उत्तर प्रदेश को आमंत्रित किया गया है. chhath-web-copy

मेहमान कलाकार रूप में प्रीतम प्यारे और रामेश्वर गोप आदि भोजपुरी लोक गीतों को प्रस्तुत करेंगे. वही कानपुर उत्तर प्रदेश की कनिका ग्रुप भक्तिमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे. वही महोत्सव के दौरान 101 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा. 

इसे भी पढ़े महापर्व छठ: घाटों की साफ़ सफाई में जुटी पूजा समितियां

इसे भी पढ़े सूर्य को अर्घ्य देने घर पहुंच रहे है परदेशी

baniyapur

महोत्सव के आयोजन को अध्यक्ष धुप नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें साफ़-सफाई, रौशनी आदि व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक में संयोजक राकेश निकुम्भ, सचिव विनोद सिंह, अनुज सिंह, राणा प्रताप, शशांक शेखर, डब्लू सिंह, सोहराई साहनी, रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह सहित पूजा समिति के दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.

0Shares

बनियापुर: बिजली का करेंट लगने से CRPF जवान की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनियापुर थानाक्षेत्र के बेरुइ गाँव के 27 वर्षीय रमेश कुमार CRPF में तैनात थे और इस समय अपने घर छुट्टी पर आये थे इसी दौरान बिजली के करेंट से उनकी मौत हो गई.

बनियापुर थानाक्षेत्र की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

बनियापुर: बनियापुर थाना क्षेत्र के मिस्कार टोला गाँव के तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने के कारण हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार आसपास के लोगों की मदद से दो बच्चों के शव को नदी से निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी गाँव के अशोक प्रसाद के पुत्र सूरज और पुत्री लक्ष्मी तथा चचेरी बहन गोल्डी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिस्कार टोला में पढ़ने गए थे. स्कूल से लौटे समय तीनो बच्चे पास के गंडकी नदी में नहाने चले गए, इसी दौरान गहरे पानी में उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनो बच्चे डूब गए.advertisement 1


हादसे की सूचना मिलते ही बनियापुर सीओ घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ आसपास के लोग और प्रशासन के सहयोग दो बच्चों को पानी से निकाल कर बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से परिवार वालों में मातम छा गया है. वहीँ आसपास के गाँव में भी माहौल ग़मगीन हो गया है.

0Shares

बनियापुर: प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त हुए भाग 1 के जिला परिषद उप चुनाव में ओम प्रकाश गिरी विजयी हुए. शनिवार को कन्हौली उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुए मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित कुमार गुप्ता को 229 मतों से हरा दिया. विजयी प्रत्याशी ओम प्रकाश गिरी को 2340 मत मिले वहीँ सुमित कुमार गुप्ता को 2111 मत प्राप्त हुए.

वही धनगरहा पंचायत के सरपंच पद पर सरभु चौधरी ने चन्द्रिका मांझी को 66 मत से हरा दिया. जिसमें सरभु चौधरी को कुल 798 मत मिले तथा चन्द्रिका मांझी 732 मत हासिल हुए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

मौके पर निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार सीओ ललन प्रसाद, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, सहाजितपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद सिंह सहित प्रशासनिक पदाधिकारी व चुनाव कर्मी शामिल थे.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र में अपराधियो का मनोबल इन दिनों चरम पर हैं. मंगलवार की देर रात चेतन छपरा नहर पुल पर अज्ञात अपराधियों ने असहले के बल पर एक शिक्षक से बाईक व रूपया लूट लिया. वही थाना क्षेत्र के करही गांव में भी अपराधियों ने असहले के बल पर एक व्यवसायी की बाईक व रूपया लूट लिये.

लूट की दोनों घटनाओं को लेकर दोनों पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में नदौवां गांव निवासी व शिक्षक युगल किशोर प्रसाद द्वारा बताया गया है कि बीती रात उक्त शिक्षक घर वापस जा रहा था कि चेतन छपरा नहर पुल पर तीन अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक को पिस्तौल दिखाकर शिक्षक की बाईक व छः हजार नगदी लेकर भगवानपुर बजार के तरफ निकल गये. वही करही गांव के कपड़ा व्यवसायी शुभम गिरी ने बताया है. वह जानता बजार से दूकान बंद कर घर वापस आ रहे थे कि करही गांव के नजदीक नहर किनारे तीन अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को घेर कर पिस्तौल का भय दिखाया और व्यवसायी कुछ समझ पाता की अपराधियों ने व्यवसायी के उपर हमला कर दिया. और व्यवसायी के पौकेट रूपया, मोबाइल तथा बाईक लेकर फरार हो गये.

इधर अपराधियों के लिए यह क्षेत्र लूट घटना के लिए सेफ जोन माना  जा रहा है. जहां अये दिन इस क्षेत्र में लूट की घटना होते रहती है. जहां लोगों की माने तो लूट की घटना के बाद दो दिनों तक पुलिस की गस्ती तो तेज होती है पर दो दिनों के बाद पुलिस गस्ती की फिर वही हाल हो जाता है. जिसके कारण आये दिन इस क्षेत्र में लूट की वारदात आम हो जाती है.

घटना को लेकर लोगों में भय व्याप्त है. लूट की घटना के बाद पुलिस जांच में जूट गई है.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के चोरौवां गांव में चोरी से मछली मारने को लेकर आधा दर्जन लोगों पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जिस दर्ज प्राथमिकी में पोखरा मालिक व स्थानीय निवासी रमेश पाण्डेय द्वारा बताया गया है कि पीड़ित बैंक से ऋण लेकर पोखरा खोदवा मछली पालन का व्यवसाय किया था। लेकिन पिछले दो वर्षों से अज्ञात लोगों द्वारा चोरी से मछली मार ली जाती थी। इस बार भी पीड़ित को अज्ञात के द्वारा मछली मारने की सूचना मिली तो पीड़ित अपने पोखरा के नजदीक गया तो चोरी से मछली मारने वालों ने पीड़ित को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिस दर्ज प्राथमिकी में रोहित कुमार, सचिन कुमार, बुढा, टीआई, कमलेश कुमार, संतु कुमार, विशाल कुमार, सुनील कुमार का नाम शामिल हैं।

इस मामले में पीड़ित द्वारा दो युवकों को पकड कर पुलिस के हवाले भी किया गया है। जिस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

0Shares