बनियापुर(सारण): दहेज़ मुक्त विवाह से अमीर सहित गरीब सहित हर वर्ग पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. यह बाते पैग़म्बरपुर के एक कदावर कपड़ा व्यवसाई कृष्ण मुरारी प्रसाद के बेटे की शादी दहेज मुक्त होने पर जड़ यु के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने समाज को सम्बोधित कर कही उन्होंने कहा की दहेज़ नामक अभिशाप का दंश झेल रहे उन गरीब माता पिता जिनकी बेतिया दहेज के आभाव में आत्म हत्या करने की विवश होती है. उनके लिए माननीय मुख्य मंत्री का दहेज विरोधी आह्वान वरदान साबित होगा।वही समाज में बेटे बेटियो की शादी में रौनक रहेगी लोगो ने श्री आलम के प्रयास की सराहना जी मौके पर जदयू नेता मोहम्मद फिरोज सद्दाव आलम मुन्नू बाबू आनिल दुबे पंचायती राज के राजीव कुमार राम बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के अध्यक्ष सुम्मन कुमार इम्तेयाज परवेज इक़बाल अहमद आदि शामिल थे।
नीतीश कुमार के हर आह्वान पर हो अमल: अल्ताफ
A valid URL was not provided.
2017-04-18