बनियापुर: बनियापुर थाना क्षेत्र के मिस्कार टोला गाँव के तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने के कारण हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार आसपास के लोगों की मदद से दो बच्चों के शव को नदी से निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी गाँव के अशोक प्रसाद के पुत्र सूरज और पुत्री लक्ष्मी तथा चचेरी बहन गोल्डी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिस्कार टोला में पढ़ने गए थे. स्कूल से लौटे समय तीनो बच्चे पास के गंडकी नदी में नहाने चले गए, इसी दौरान गहरे पानी में उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनो बच्चे डूब गए.
हादसे की सूचना मिलते ही बनियापुर सीओ घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ आसपास के लोग और प्रशासन के सहयोग दो बच्चों को पानी से निकाल कर बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से परिवार वालों में मातम छा गया है. वहीँ आसपास के गाँव में भी माहौल ग़मगीन हो गया है.