Chhapra/Baniyapur:  उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगालीपट्टी के प्रधानाचार्य के खिलाफ शनिवार को ग्रामीणों और बच्चों ने मोर्चा खोल दिया. इस दौरान जमकर हंगामा भी किया.

ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में शैक्षणिक क्रिया कलाप में गड़बड़ी है. हंगामे में स्कूली बच्चे भी शामिल हो गये. उग्र ग्रामीण प्रधानाचार्य के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रधानाचार्य को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने की मांग कर रहे थे. सैकड़ो की संख्या में उग्र ग्रामीणो के पहुचने से विद्यालय परिसर में कुछ देर के लिये अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसे लेकर परीक्षा में शामिल होने आये छात्रों को परेशानी हुई.

अभिभावक गौतम रावत, विजय सिंह, कृष्णा राय, लालदेव रावत, विवेक सिंह, अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में पिछले तीन वर्षों से अंकड़ो का खेल चल रहा है. बच्चो की उपस्थिति के आंकड़े गलत देकर योजना की राशि का बंदरबांट प्रधानाचार्य द्वारा किया जाता है. विद्यालय में समय से मिड डे मील नहीं बनने, भोजन में गुणवत्ता की कमी, निर्धारित समय पर शिक्षकों के नहीं आने, छात्र भ्रमण योजना की राशि में घपला सहित कई आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया. तीन वर्षों से पोशाक तथा छात्रवृति की राशि नहीं मिलने को लेकर ग्रामीण अधिक उग्र थे. अभिभावकों ने सभी विन्दुओं पर विधिवत जांच की मांग की है.

ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सविता देवी ने बताया कि विद्यालय विकास तथा योजना संबंधी आय व्यय की जानकारी पिछले छह माह से मांगी जा रही है. लेकिन प्रधानाचार्य रीना देवी अब तक कोई जानकारी नहीं दे पाई है.

हालांकि प्रधानाचार्य रीना देवी ने बताया कि छात्रवृति और पोशाक राशि को खाते में भेजने के लिये राशि को बैंक में हस्तांतरित किया जा चुका है.

 

0Shares

Chhapra/Baniyapur: आयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का निर्माण तो कोर्ट के फैसले पर टिका हुआ है पर इस नवरात्र बनियापुर में श्रद्धालुओं को प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का आकर्षक प्रतिरुप देखने को मिलेगा.

दरअसल बनियापुर बाजार स्थित गढ़ देवी मंदिर के परिसर में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. यह पंडाल अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराममंदीर के प्रतिरुप होगा. पंडाल का निर्माण बंगाल से आये पंडाल निर्माता कर रहे है. पंडाल भव्य दिखेगा. पंडाल 65 फिट लंबा तथा 90 फिट चौड़ा होगा.

पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार वे लोग पिछले पांच साल से श्रीराम मंदीर के प्रतिरूप के निर्माण की योजना बना रहे थे. जिसे इस बार मूर्त रूप दिया जा रहा है. समिति के सदस्य उपेन्द्र सिंह ने बताया कि भव्य पंडाल में मां दुर्गा के नौ रूपो की मूर्ति का निर्माण हो रहा है. 15 फिट ऊँचे मां की विशाल प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूजा अर्चना बनारस से आये आचार्यो की मंडली द्वारा कराया जायेगा।.

पूजा समिति द्वारा 1972 से प्रतिवर्ष आकर्षक पंडाल व मूर्तियों का निर्माण कराया जाता है. पूजा समिति द्वारा प्रति वर्ष जनसहयोग से भव्य पंडाल बना उसमें मां की अराधना की जाती है.

यहाँ देखें VIDEO

0Shares

Baniyapur: स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन किया गया.पोषण मेला का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पोषण मेला का भ्रामन किया गया और उससे संबंधित जानकारी प्राप्त की गई.

पोषण मेला के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले 5 सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

इसके अलावे मेले में आंगनबाड़ी केंद्र के 3 बच्चों को भी सम्मानित किया गया.बीडीओ ने मेले में केंद्रों पर दी जाने वाली आईसीडीएस की सुविधाओं की जानकारी के साथ वहां पकने वाले पोषाहार को भी चखा.

0Shares

Chhapra: बुधवार को चेतन छपरा में तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक नगरा प्रखंड निवासी
मुन्ना प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार बताया जा रहा है.
नेहाल अपने माँ-बाप का इकलौता वारिस था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निहाल अपने मामा के यहां महाराजगंज गया था. जिसके बाद वह बाइक से नगरा वापस आ रहा था. इसी दौरान चेतन छपरा में मुख्य सड़क पर तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बोलेरो को पकड़ लिया . हालांकि चालक फरार होने में कामयाब रहा.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुत्र की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

0Shares

Chhapra: गुरुवार को बनियापुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एक नए रूप में दिखे. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्री सेन उत्क्रमित मध्य विधालय बरैठा पहुँचे.

जहाँ उन्होंने न सिर्फ विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को देखा बल्कि विद्यालय की कमियों को भी ठीक करने का निर्देश दिया.

श्री सेन जब विद्यालय पहुंचे उस समय दोपहर का अवकाश हो चुका था. विद्यालय में बनाये जाने वाले मध्याह्न भोजन को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा खाया जा रहा था.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं भी मध्याह्न भोजन ग्रहण किया और उसकी गुणवत्ता में सुधार को लेकर निर्देश दिया.

खाना खाने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि एम.डी.एम ठीक बना हुआ है. विद्यालय में सब्जी मे आलू और नेनुआ की सब्जी बनी थी जिसमें नेनुआ का मात्रा थोड़ा कम थी.

उन्होंने सब्जी में हरा सब्जी बढ़ाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में 170 बच्चे नामांकित थे.गुरुवार को 110 बच्चों की उपस्थिति बनी थी. जिसमे कुल 102 बच्चे एम डी एम खा रहे थे.

वही बुधवार दिनांक 25 को 85 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई थी.निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी 6 शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

साफ-सफाई की व्यवस्था के ठीक पाई गई वही बच्चों के पोषाक मे नही आने के कारण जिलाधिकारी ने बच्चों को पोषाक मे आने की बात कही. इसके साथ साथ रसोइया को भी पोषाक में रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिलाधिकारी ने मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी का इस विधालय के प्रांगण मे वृक्षारोपन करने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है पर नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. इसी क्रम में छपरा के पूर्व विधायक व राजद नेता रणधीर सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में जनसम्पर्क अभियान के तहत दौरा किया. उन्होंने सोमवार को बनियापुर के कई पंचायतों मे जनसम्पर्क चलाया. जनसम्पर्क के माध्यम से पूर्व विधायक गाँव के लोगों से मिले और एक एक कर सभी की परेशानियों को सुना.

इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान सांसद को चार साल हो गए लेकिन सांसद बनने के बाद आधे से अधिक गाँव मे वो गए ही नही है. उन्होंने कहा कि समाज में वही विकास कर सकता है जो हाथ में हाथ मिलाकर चल सके. उन्होने कहा कि हम हर बुजुर्गों का बेटा बनना चाहते है. हर नवजवान साथी का भाई बन के उनकी सेवा करना चाहते है. मुझे एक बार मौका देकर देखें.

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होने जनता को ठगने का काम किया है उसे 2019 मे सबक सिखाने की जरूरत है. जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है. जिन्हे विकास का मतलब ही नही पता वो क्या विकास करेंगे.

0Shares

Chhapra: ज़िले के बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल गाँव के निवासी सुनील कुमार शर्मा का चयन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय(MPSD) में हुआ है. उनके इस सफलता पर पिता छठी लाल शर्मा और माता मीना देवी ने हर्ष व्यक्त किया.

सुनील ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय,बनारस से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. उन्होंने वहीं से 2008 में एनएसडी की पहली नाट्य कार्यशाला से नाटक की शुरुआत की.
अजय मलकानी के निर्देशन में ‘ताज महल का टेंडर’ नाट्य से की. जिसके बाद 2010 से वो बनारस में लगातार रंगमंच में सक्रिय रहे हैं.

सुनील ने अँधा युग, आषाढ़ का एक दिन, मैकबेथ, संक्रमण, फंदी, कालकोठरी, गगन दा मामा बाज्यो, उत्तर सीता राम चरित आदि नाटकों में अभिनय किया है.

इससे पहले छपरा से जहांगीर खान ने MPSD से प्रशिक्षण प्राप्त किया है वो फिलहाल जिले एवं राज्य के युवा रंगकर्मियों में से एक हैं.इस सफलता पर भिखारी ठाकुर रंगमंडल के निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त ने सुनील कुमार शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है.

0Shares

Chhapra: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मिशकारी टोला गाँव निवासी इमामुदिन मियाँ के 25 वर्षीय पुत्र क्यामुदिन मियाँ की मौत ग्यारह हजार वोल्ट के तार से स्पर्श होने से हो गई. घटना शुक्रवार लगभग 11 बजे की है.

ग्रामीणों ने एनएच 101 पर पुछरी नहर के पूल को जाम कर दिया है. जिससे आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा.

हालांकि पदाधिकारी के समझाने के बाद यातायात को पुनः बहाल किया गया.

0Shares

Chhapra: बनियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए में हरियाणा से लाये जा रहे शराब के बड़े खेप को पकड़ा है. शराब को ट्रक पर साईकिल पार्ट्स के नीचे छिपा का रखा गया था. जब्त की गयी शराब की मात्र 297 कार्टून लगभग ढाई हज़ार लीटर है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बनियापुर थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में थानाक्षेत्र के हँसराजपुर के निकट ट्रक को रोका गया. जिसपर साइकिल पार्ट्स के बीच सैकड़ो कार्टून में रखे लगभग 25 सौ लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. इस दौरान चालक समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक पंजाब के पटियाला का जरनैल सिंह बताया जाता है.

शराब बंदी के बाद इस व्यापार में जुटे लोग लगातार तस्करी के लिए नए नए उपाय खोज रहे है. कभी साइकिल पार्ट्स तो कभी आलू प्याज के बीच रख कर तस्करी कर रहे है.   

 

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को एससीईआरटी द्वारा ओडीएल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

विगत 14 माह से लंबित चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की एसबीपी मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन मंगलवार से प्रारंभ हुआ. जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रथम दिन राजकीय मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में जिले के तीन प्रखंड के प्रशिक्षुओं के SBP का मूल्यांकन आयोजित किया गया.

प्रशिक्षण केंद्र लहलादपुर, उच्च विद्यालय धनाव एवं बीआरसी बनियापुर के प्रशिक्षुओं ने विद्यालय आधारित गतिविधि, एक्शन रिसर्च सहित गतिविधियों पर वर्ग कक्ष में उपस्थित पर्यवेक्षकों के बीच अपनी प्रस्तुति दी. पर्यवेक्षकों ने प्रशिक्षु द्वारा संचालित वर्ग कक्षा को देखकर उनका मूल्यांकन किया गया.

इस मौके पर पर्यवेक्षक निलेश त्रिपाठी, डाइट सोनपुर के शिवनाथ राय सहित कई अन्य पर्यवेक्षक भी मौजूद थे.

विदित हो कि एसबीपी मूल्यांकन को लेकर 9 मई को जलालपुर के मंगोलापुर विद्यालय, 10 को बुनियादी विद्यालय रसूलपुर एकमा, 11 को अमनौर में आयोजित की जाएगी.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: संसद का बजट सत्र बाधित होने पर विपक्ष से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम मंत्री और सांसद देश के अलग-अलग शहरों में उपवास पर बैठे. प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी सांसद अपने अपने क्षेत्रों में एक दिवसीय उपवास धरना कार्यक्रम का आयोजन किया है.

इसी को लेकर महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के सामने एक दिवसीय उपवास धरना दिया. अनशन में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

यहाँ देखे VIDEO

सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि कांग्रेस व विपक्ष द्वारा अपने भ्रष्ट नीतियों के तहत विकास विरोधी गतिविधियों एवं सदन को अकारण बाधित कर देश के विकास को अवरुद्ध करने का काम किया जा रहा है. इसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी भाजपा सांसद कांग्रेस की गलत नीतियों को उजागर करने के लिए एक दिवसीय उपवास पर है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बजट सत्र के 23 दिनों को अकारण बाधित कर जनता के साथ धोखा देने का काम किया है. इनकी कलई खोलने के लिए अनशन धरना का आयोजन देश भर में किया गया है. एक तरफ विपक्ष के सांसद सदन को चलने नही देते है, तो वही दूसरी तरफ भाजपा सांसदो द्वारा 23 दिनों का भत्ता वापस किया गया है. लेकिन वही विपक्ष के सदस्यों ने भत्ता भी ले लिया और सदन को भी चलने नही चलने दिया जो सीधे सीधे जनता के पैसों का दुरुपयोग है. संसद को अकारण बाधित कर कांग्रेस ने लोकतंत्र पर कुठाराघात किया है. 

इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वृज मोहन सिंह, शांतनु सिंह, मनोरंजन सिंह,  हरिमोहन रस्तोगी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील महतो ने किया जबकि मंच संचालन ब्रजेश मिश्र ने किया.

0Shares

Chhapra: बनियापुर प्रखण्ड के कल्याणपुर नजीबा ग्राम को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ग्राम निवासी समाजसेवी एवं शिक्षावीद् सी.पी.एस. ग्रुप के निदेशक डा. हरेन्द्र सिंह के पूज्य पिताजी स्व. भरत सिंह के पुण्य तिथि पर मूर्ति अनावरण सह स्कूल भवन का शिलान्यास बिहार के श्रम एवं संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग धंधे के अपार अवसर उपलब्ध है. राज्य के बारे में देश के लोगों की सोंच बदल रही है. जहाँ हर व्यक्ति पैसे के पीछे तेजगति से भाग रहा है वैसी स्थिति में सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूसन्स के निदेशक डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा समाज सेवा एवं ग्रामोत्थान हेतु उठाया गया कदम सराहनीय है. हमें हर सम्भव इन्हें मदद करना चाहिए. यदि ऐसी सोच पाँच प्रतिशत व्यक्ति में हो जाय तो बिहार देश के अग्रणी राज्यों में अपनी भूमिका अदा करेगा.

वही पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज के जमाने में बहुत लोगों के पास पैसा है परन्तु समाज के बारे में सोचने का समय नही. प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नही.

सी.पी.एस ग्रुप के निदेशक डाo हरेंद्र सिंह ने आगत अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे स्वo पिता मेरे आदर्श तथा प्रेरणा के स्त्रोत है. उनका सपना था कि मेरा भी गाँव स्मार्ट होता अतः उनके सपने को साकार करने के लिए कृत-संकल्पित हूँ.

इस अवसर पर प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया, ग्रामीण शिक्षाविद् के साथ ही पश्चिम बंगाल के विधायक अर्जून सिंह, एम.एल.सी ई0 सचिदानन्द राय, विधान परिषद के पूर्व उप सभापति परवेज आलम, जदयु जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरूण, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, तारकेश्वर सिंह बच्चा राय सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. मंच का संचालन अजीत कुमार सिंह एवम उमाशंकर साहू ने किया.

0Shares