दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं और मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी पूजा समितियां पूरी मेहनत से जुटी हुई हैं और पंडालों को नया रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बार श्रद्धालुओं को पारंपरिक से लेकर आधुनिक थीम वाले पंडालों की झलक देखने को मिलेगी।

पिछले कुछ वर्षों से फिर से परंपरागत पंडालों का दौर लौट आया है। कपड़े और रंग-बिरंगे कागज की जगह अब घास-फूस और देसी अंदाज वाले पंडाल लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं। इसी वजह से पूजा समितियां श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही हैं।

बनियापुर में बन रहा है ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की थीम पर पूजा पंडाल

बनियापुर में इस बार पूजा पंडाल अपनी खास थीम को लेकर सुर्खियों में है। पहलगाम की हृदयविदारक घटना के बाद सेना द्वारा चलाए गए मिशन ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से प्रेरित होकर इस पंडाल को तैयार किया जा रहा है। इसमें आतंकवाद के खात्मे का संदेश तो होगा ही, साथ ही नारी सशक्तिकरण को भी प्रमुखता से दर्शाया जाएगा।

पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि हम लोग इस बार देश में हुई इस हृदय विदारक घटना को सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि लोगों को सामाजिक संदेश भी मिले।

50 लाख की लागत, लोकल कारीगरों को मिली अहमियत

पंडाल निर्माण पर करीब 50 लाख रुपये की लागत आ रही है। मूर्तियों पर भी खास खर्च किया गया है। इसके लिए कारीगरों को मोतिहारी से बुलाया गया है, जबकि पंडाल निर्माण का जिम्मा मांझी के कारीगर ओमप्रकाश और उनकी टीम संभाल रही है।

समिति का कहना है कि इस बार विशेष रूप से स्थानीय कारीगरों को प्राथमिकता दी गई है। पहले कोलकाता और अन्य राज्यों से कारीगर बुलाए जाते थे, जिससे खर्च काफी बढ़ जाता था। वहीं, लोकल कारीगरों के जुड़ने से न सिर्फ लागत घटी है बल्कि उन्हें रोजगार भी मिला है।

श्रद्धालुओं में उत्साह

इस थीम आधारित पंडाल को लेकर स्थानीय लोग भी बेहद उत्साहित हैं। श्रद्धालु इसे सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश का अनूठा संगम मान रहे हैं।

0Shares

Baniyapur: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के विकास एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार और पुस्तक संस्कृति के उन्नयन के लिये सांसद ऐच्छिक कोष से गुरुवार को एम.डी उच्च विद्यालय कन्हौली में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल एवं विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ नीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पुस्तक ही एक ऐसा माध्यम है,जो हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सतत रूप से पुस्तकों का अध्ययन करते रहना चाहिए।

वही सदर एसडीओ ने भी शिक्षा की महत्ता पर चर्चा करते हुए पुस्तकों के अध्ययन पर जोर दिया। इस दौरान बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के 20-20 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित महान लेखकों की पुस्तके और अलमीरा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सारण जिले के हिन्दी एवं भोजपुरी साहित्य के तीन साहित्यकार आचार्य शुभ नारायण सिंह ’शुभ’, राजेन्द्र गुप्ता एवं ओमप्रकाश सिंह को सांसद ने सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राहुल रंजन, संयोजक मुकेश कुमार, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, प्राचार्य एम.डी. हाई स्कूल विजय कुमार, अजीत सिंह, धीरज सिंह दीपू चतुर्वेदी कान्तु ठाकुर मंडल अध्यक्ष लेंद्र शर्मा, मणि भूषण दुबे, जितेंद्र पुरी, शिवनारायण सिंह पटेल सहित दर्जनों शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत महारागंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं पुस्तक संस्कृति के उन्नयन हेतु पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन कल दिनांक-03.07.2025 को एम0डी0 उच्च विद्यालय, कन्हौली बनियापुर में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित होगा। पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन सांसद की अनुशंसा पर जिला योजना कार्यालय, सारण छपरा द्वारा किया जा रहा है।  इस अनोखी पहल से बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के 20-20 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाईब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना हो जायेगी। पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल होंगे और नीतेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा सदर विशिष्ट अतिथि होगें।

पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का सबसे खास आकर्षण यह होगा कि इस अवसर पर सारण छपरा जिले के हिन्दी एवं भोजपुरी साहित्य के तीन साहित्यकार शुभ नारायण सिंह, राजेन्द्र गुप्त, डॉ0 ओमप्रकाश सिंह को प्रशस्ति पत्र/सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। जलालपुर/बनियापुर/लहलादपुर प्रखंड के लिए दिनांक 03.07.2025 को एम0डी0 उच्च विद्यालय, कन्हौली बनियापुर में प्रातः 11.30 बजे चयनित कुल 20-20 शैक्षणिक संस्थानों से शामिल प्रतिनिधि को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा और  सांसद द्वारा निःशुल्क बुक-शेल्फ/पुस्तकंें दी जायेंगी। जिसमें पुस्तकें प्राप्त करने वाले सभी मिडिल स्तर, हाई स्कूल स्तर एवं इंटरं कॉलेज स्तर तक के स्कूलों मंे से प्रतिनिधि शामिल होगें।

इन शैक्षणिक संस्थाओं को उपहार स्वरूप बुक शेल्फ के साथ पुस्तकें दी जायेंगी।

जलालपुर प्रखंड के निम्न 20 शैक्षणिक संस्थाओं- 1. उ0 म0 वि0 सँवरी पुरी टोला, 2.शंकरदयाल सिंह बा0 उ0 वि0 संवरी जलालपुर, सारण,3.सर्वाेदय उ0 वि0, बंगरा, माधोपुर (सारण), 4.सन्यासी उ0 वि0,सम्हौता कोपा, 5.महन्थ मेथी दास उच्च विद्यालय मानसर कुमना,कोपा, 6.उ0 उ0 वि0 नवादा, 7. उ0 उ0 वि0, कोढ़ेयां रामपुर, 8.उ0 उ0 मा0 वि0, अनवल, 9.उ0 उ0 वि0 हयुलाही देवरिया सारण, 10.उ0 उ0 वि0 गम्हरिया(रुंसी), भटकेशरी सारण,11.उ0 उ0 मा0 वि0 किशुनपुर (जूरम छपरा), 12.उ0 उच्0 मा0 वि0 रेवड़ी मंझवलिया जलालपुर सारण, 13.गाँधी स्मारक उच्0 मा0 विद्यालय, कोपा,14.उ0 उ0 मा0 वि0 अशोकनगर चौखडा,15. उ0 उ0 वि0 शंकरडीह बसडीला,16. कन्या म0 वि0 जलालपुर,17.राजकीय म0 वि0, विशुनपुरा, 18.म0 वि0,भटकेशरी, 19. म0 वि0, कोपा, 20.उ0 मा0 वि0 जलालपुर बाजार को उपहार स्वरूप बुक शेल्फ के साथ पुस्तकें दी जायेंगी। लहलादपुर प्रखंड के निम्न 20 शैक्षणिक संस्थाओं-1. एस.डी.एन. उ0 वि0 लहलादपुर, 2. हाई स्कूल मिर्जापुर, मुरारपुर, 3. हाई स्कूल , श्रीस्तापुर, 4. हाई स्कूल तेलछा, 5. हाई स्कूल पंडितपुर, 6. म0 विद्यालय हरपुर कोठी, 7. उ0 म0 वि0 सारण, 8. म0 वि0 सेंदुअर, 9. उ0 म0 वि0, दयालपुर हिंदी, 10. उ0 म0 वि0 जलालपुर, 11. उ०हा० एस० कटिया, 12. उ0 म0 वि0 बसही उर्दू, 13. उत्क्रमित म0 वि0 , तमनपुरा, 14. म0 वि0 मिर्जापुर मुरारपुर, 15. उत्क्रमित म0 वि0 मुरारपुर उर्दू, 16. म0 वि0 धमसर, 17. म0 वि0 नजीरगंज, 18. उ0 म0 वि0 बनपुरा, 19. उ0 म0 वि0 लहलादपुर, 20. उ0 म0 वि00 तरवारा उर्दू को उपहार स्वरूप बुक शेल्फ के साथ पुस्तकें दी जायेंगी।

बनियापुर प्रखंड के निम्न 20 शैक्षणिक संस्थाओं- 1.एच. एस. चोरोवन, 2.एच. एस. भुसाव, 3.एच. एस. पैगम्बरपुर, 4.एच. एस. सतुआन, 5.एच. एस. बनियापुर 6.एच. एस. कोल्हुआं, 7.एच. एस. पिपरा 8.एच. एस. कराह, 9 यू. एम. एस हरपुर, 10.एच. एस. कामता रजौली, 11.एच. एस. मारीच, 12.एच. एस. गोवा पिपरपाती, 13.एच. एस. धावरी, 14.एच. एस. बारोपुर, 15.एच. एस. भिट्ठी सहाबुद्दीन, 16.एच. एस. धनाओ, 17.एच. एस. धनगराहा, 18.एच. एस. कन्हौली मनोहर, 19.एच. एस. सिसैन, 20.यू. एम. एस सुरौंधा को उपहार स्वरूप बुक शेल्फ के साथ पुस्तकें दी जायेंगी।

0Shares

Chhapra: बनियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे एक गिरफ्तार और एक अन्य अभियुक्त को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले में बताया जाता है कि बनियापुर थाना को व्हाट्सएप के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें एक लड़का आर्केस्ट्रा में कट्टे को लहराते दिख रहा है।

पुलिस ने उक्त वीडियो के सत्यापन उपरांत वीडियो में दिख रहे लड़के की पहचान अनुज कु० साह, पिता-सुग्रीव साह, थाना-नगड़िहाँ, थाना-बनियापुर, जिला-सारण के रूप में की।

इस संदर्भ में बानियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर वीडियो में दिख रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त कट्टे के संबंध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वीडियो में दिख रहा देशी कट्टा मेरा एवं अंकित कुमार उर्फ भुआर का है, जो अभी अंकित कुमार उर्फ भुआर के पास है। तत्पश्चात अनुज कुमार साह के निशानदेही पर अंकित कुमार उर्फ भुआर के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-232/25, दिनांक-31.05.25, धारा-25 (1-बी) 26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने इस मामले में एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया एवं विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं थानाध्यक्ष सहाजितपुर उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। सहाजितपुर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।

थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बनियापुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं थानाध्यक्ष बनियापुर उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

बनियापुर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में बनियापुर थाना में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन तथा आसूचना संकलन करने में बेहतर सहयोग करने हेतु चौकीदार 5/2 रंजीत राउत एवं 7/6 कृष्णा मांझी को प्रत्येक को 1000 रू० नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra: 115-बनियापुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बनियापुर प्रखण्ड के ऐसे सभी B.L.O., जिनके मतदान केंद्र का लिंगानुपात 900 से कम है, के साथ उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल द्वारा समीक्षात्मक बैठक की गई।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 115 बनियापुर विधान सभा क्षेत्र का लिंगानुपात 924 है ,जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार 954 किया जाना है ।

इस संबंध में सभी BLO को घर-घर जाकर सर्वे करते हुए महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निदेशित किया गया ।
समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर भी उपस्थित थे। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सहाजितपुर थानांतर्गत एक अवैध देशी कट्टा एवं एक देशी सिक्सर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइ‌किल, दो मोबाइल, एवं एक चाकू भी बरामद किया गया है। बरामद दोनों मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल भगवानबाजार थाना कांड सं0-573/22 के चोरी की मोटरसाइकिल है।

सहाजितपुर थाना को फोटो प्राप्त हुआ जिसमें एक लड़का हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ है, जिसका नाम सोनू कुमार, पिता वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना- सहाजितपुर, जिला- सारण है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानोपाली पहुँचकर सोनू कुमार के घर छापामारी किया गया तो उसके परिजन के द्वारा बताया गया कि वह लड़का पलानी में है।

तत्पश्चात बताये गये पलानी में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा, एक देशी सिक्सर, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल एवं एक चाकू के साथ दो  अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जब्त सामानों के बारे में पुछा गया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया।

जब्त मोटरसाइकिल के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाइकिल चोरी का है जिस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड स०- 573/22 दिनांक-06. 12.22 दर्ज है।

इस संदर्भ में सहाजितपुर थाना कांड सं0-171/24 दिनांक-09.12.24 धारा-303(2)/317(2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में सूरज कुमार, पिता- घोड़ा राम, सा०- भटवलिया, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण और सोनू कुमार, पिता- वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना सहाजितपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। 

छापामारी दल में पु०अ०नि० जितमोहन कुमार थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, स०अ०नि० दीपक कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

 02 घंटे के अन्दर लूट की घटना का सफल उद्भेदन, 06 अभियुक्तों को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

chhapra: बनियापुर थाना को सुचना प्राप्त हुई कि मुन्ना कुमार प्रसाद, पे०- जनक प्रसाद, साकिन – हथिसार, थाना गौरा, जिला सारण से ड्यूटी जाने के क्रम में मुस्लिम्पुर प्राइमरी स्कूल के समीप 02 बाइक सवार 04 अज्ञात अपराधियों द्वारा बन्दुक का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लुटने की घटना कारित की गयी | इस सन्दर्भ में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या- 480/24 दिनांक -20.10.24 धारा-309 (4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल 06 अपराधियों को लुटी गयी मोटरसाइकिल और लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विशाल कुमार, पिता-रामजी राय, सा०-मिर्जापुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण |

2. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

3. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

4. विक्की कुमार, पिता-योगेन्द्र राय, सा०-मुरारपुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण | 5. नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

6. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

 गिरफ्तार अभियुक्तों के अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास 

1. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-60/23 दिनांक-17.02.23 धारा-392 भा०द०वि० । (ख) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ग) बनियापुर थाना कांड सं0-105/23 दिनांक-23.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(घ) जनताबाजार थाना कांड सं0-36/23 दिनांक-12.03.23 धारा-392 भा०द०वि० । 2. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ख) खैरा थाना कांड सं0-299/23 दिनांक-01.08.23 धारा-379/411/414 भा०द०वि० |

(ग) महराजगंज थाना कांड सं0-237/23 दिनांक-28.08.23 धारा-392 भा०द०वि० । 3.

नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-132/24 दिनांक-05.04.24 धारा-392 भा०द०वि० |

4. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-204/24 दिनांक-15.05.24 धारा-341/323/307/504/506/34 भा०द०वि० ।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. मोटरसाईकल -03, 2. मोबाइल-07, चाकू –1

0Shares

नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अपने एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के नियमों को और कड़ा कर दिया है। नए नियम के मुताबिक अब एसएमई सेगमेंट में उन्हीं कंपनियों को लिस्टिंग की इजाजत दी जाएगी, जिनके पास एप्लीकेशन करने के पहले के तीन वित्त वर्षों में कम से कम दो वित्त वर्ष के दौरान पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो टू इक्विटी (एफसीएफई) होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये नियम 1 सितंबर से लागू हो जाएगा।

एफसीएफई किसी कंपनी द्वारा उत्पन्न की गई वो नकदी होती है, जो कंपनी के सभी कर्जों और पुनर्निवेश (रिइन्वेस्टमेंट) से जुड़े दायित्वों को पूरा करने के बाद कंपनी के शेयर धारकों के बीच भुगतान किए जाने के लिए उपलब्ध होता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि एफसीएफई का ये अतिरिक्त क्राइटेरिया 1 सितंबर और उसके बाद दाखिल किए जाने वाले सभी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (डीआरएचपी) यानी आईपीओ लाने के लिए सेबी की अनुमति प्राप्त करने वाले प्रारंभिक दस्तावेजों पर लागू होगा। सामान्य शब्दों में कहा जाए तो एसएमई प्लेटफॉर्म के तहत ले जाने वाले आईपीओ के सभी आवेदन इस नए नियम के तहत परखे जाएंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर आईपीओ लाने के लिए पहले से बनाए गए अन्य नियमों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। एनएसई की ओर से जारी सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि यह नया नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा।

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि इस बात का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था कि छोटे और रिटेल इंवेस्टर्स के हितों की सुरक्षा के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इस तरह का नया नियम लागू कर सकता है। इसके पहले एनएसई ने कुछ दिन पहले ही एसएमई प्लेटफॉर्म के आईपीओ के लिस्टिंग के दिन प्राइस मूवमेंट पर 90 प्रतिशत की बाध्यकारी सीमा लागू की थी। 4 जुलाई को जारी किए गए एनएसई के सर्कुलर में कहा गया था कि एसएमई प्लेटफॉर्म के आईपीओ के लिए स्पेशल प्री ओपन सेशन के दौरान एक्सचेंज में ओपनिंग प्राइस डिस्कवरी यानी इक्विलीब्रियम प्राइस को स्टैंडर्डाइज करने के लिए एसएमई प्लेटफॉर्म के इनिशियल पब्लिक ऑफर्स (आईपीओ) के लिए इश्यू प्राइस पर 90 प्रतिशत तक की कुल सीमा तय करने का फैसला लिया गया है।

उल्लेखनीय की एसएमई प्लेटफॉर्म पर आने वाले आईपीओ पिछले कुछ दिनों के दौरान जोरदार सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग के समय जबरदस्त लिस्टिंग गेन की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं। इस साल एसएमई प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई आईपीओ आए हैं, जो 900 से 1,000 गुना तक ओवर सब्सक्राइब हो गए। जोरदार सब्सक्रिप्शन के बाद लिस्टिंग के दौरान ऐसे शेयरों की आमतौर पर भारी भरकम प्रीमियम के साथ लिस्टिंग होती है, जिससे इस प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले कई स्टॉक्स की कीमत लिस्टिंग के साथ ही दोगुनी हो जाती है। इस जोरदार उछाल को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स कई बार निवेशकों के साथ धोखाधड़ी होने की आशंका भी जता चुके हैं। इसीलिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लगातार नियमों की समीक्षा कर रहा है और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए नियमों को सख्त करने की कोशिश में जुटा है।

0Shares

Chhapra: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से हुए मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा करते हुए सारण के वीर सपूत दीपक यादव ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है

बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला ग्राम निवासी सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक यादव ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूत दी है।

शहीद जवान दीपक यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थें। शनिवार की रात सेना ने अनंतनाग के कोकेरनाग जंगल मे दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमे दोनों आतंकियों को सेना के जवानों द्वारा घेर लिया गया। दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में सेना के जवान हवलदार दीपक यादव को गोली लगी। गोली लगने के बावजूद अदम्य साहस का परिचय देते हुए दीपक यादव अपनी अंतिम सांस तक आतंकियों पर गोली बरसाते रहे। बाद में वही पर शहीद हो गए।

हवलदार दीपक यादव के शहीद होने की खबर जब घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। शहीद जवान की शादी करीब दस साल पहले अनिता यादव के साथ हुई थी। उन्हें एक नौ साल का पुत्र रोहन है।

जवान के पार्थिव शरीर को आज उनके घर लाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानान्तर्गत पाँच शराब कारोबारियों को 218.16 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-09.08.2024 को बनियापुर थाना पुलिस टीम संध्या गश्ती आसूचना संकलन एवं शराब के विरूद्व छापामारी के दृटिकोण से भ्रमणशील थी, इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि बिरेश कुमार ओझा, पिता ईश्वर ओझा, ग्राम धनगढ़ा, थाना बनियापुर, जिला सारण अपने घर में विदेशी शराब छुपाकर रखा हुआ है एवं छोटे शराब कारोबारियों को सप्लाई कर रहा है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर 05 शराब कारोबारियों 1. मनु कुमार, पिता चुनमुन प्रसाद, सा० धोबवल, 2. राजु महतो, पिता सुचित महतो, सा० धनगढ़ा, 3. कुणाल कुमार, पिता भरत राय, सा० कमता, 4. विरेश कुमार ओझा, पिता ईश्वर ओझा, सा० धनगढ़ा, सभी थाना बनियापुर 5. गोलु कुमार, पिता जगनाथ राय, सा० सुकसेना, थाना जलालपुर, जिला सारण को गिरफ्तार कर 218.16 लीटर विदेशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल, 05 मोबाईल एवं 17100 रूपया नगद राशि जप्त किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-366/24, दिनांक-09.08.24, धारा-30ए0/32 (1) (2) (3)/38/41 (1) (2) बि०म०नि०उ० अधि० दर्ज की गई है। 

0Shares