अमनौर: थाना क्षेत्र के अपहर गाँव से पुलिस ने बीती रात दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि धरहरा मठिया से टेम्पू पर सवार होकर चार अपराधी अचानक अपहर कलाम मियां के पास आकर उतरे, भारत राय उर्फ लक्ष्मण राय पैगा झेराह्वा टोला निवासी कमर से देशी कट्टा निकाल सिने पर तान दिया तथा तीन अन्य बाल पाकर लिए. तब तक शोर मचाना शुरू किया. चिलाने की आवाज सुनकर दर्जनों लोग दौरे. लोगो को आते देख अपराधी अमनौर की तरफ भागने लगे. भागते अपराधी को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हेमनगर साढ़ा ढला निवासी प्रमोद कुमार व भरत राय बताये जाते है. भरत राय उर्फ लक्ष्मण राय के पास से एक देसी कट्टा, पॉकेट से थ्री फिफ्टीन का 2 गोली पुलिस ने बरामद किया है.

इधर अपहर निवासी कलाम मिया ने थाने में जान से मारने की नीयत से आये चार अपराधियो के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि मैं भी टेम्पू चालक हूँ. पैसेंजर चढ़ाने को लेकर एक बार इनलोगो से मारपीट होने की बात बताई. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

0Shares

छपरा: आईपीएस अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह को एनएसजी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. जिले के अमनौर प्रखंड निवासी सुधीर केन्‍द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के भाई हैं.

1983 बैच के राजस्‍थान कैडर के आईपीएस अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह फिलहाल सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी के पद पर तैनात हैं. मूलरूप से सारण के निवासी सुधीर प्रताप सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से हासिल की. जिसके बाद दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढाई पूरी की. श्री सिंह इसके पहले सीबीआई, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ जैसे विभागों में अहम पद पर योगदान दे चुके है. श्री सिंह के NSG के महानिदेशक बनने पर अमनौर समेत पूरे सारण के लोगों में हर्ष है.    

0Shares

अमनौर: शिक्षक आज प्रत्येक कदम पर शोषित हो रहा है समय से काम करने के बावजूद उसे वेतन के लिए इंतजार करना पड़ता है. पदाधिकारी हो या आम जनता शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाकर शिक्षकों का ही शोषन कर रहे हैं. उक्त बातें अमनौर बीआरसी परिसर में आयोजित परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्य ही है कि जो शिक्षक एक माह कार्य करता है उसे अपने वेतन के लिए प्रत्येक माह पदाधिकारियों से लड़ाई लड़नी पड़ती है. उन्होंने कहा कि हमे समय से वेतन मिले या न मिले समय से विद्यालय पहुँचकर पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से जरूर करना चाहिए. amnour

उन्होंने शिक्षकों की हर समस्या को सुनकर जल्द से जल्द निराकरण कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक के हित के लिए ही मैं जीता मरता हूँ. सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों का शोषण हो रहा है. शिक्षक की पहचान उनके कार्य से होती है. उन्होंने सभी से संघ की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज कुमार शर्मा तथा कार्यक्रम का प्रारंभ संघ का अभियान गीत गाकर किया गया. स्थानीय ईकाई द्वारा जिला के प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र व् माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर सुमन कुमार, प्रभात सिंह, नरेंद्र शर्मा, मनोरंजन सिंह, अजित पाण्डे, हरेश्वर सिंह, ब्रजेश कुमार, हरिवंश कुमार, शम्भू प्रसाद ने सभा संबोधित किया.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के शेखपुरा भट्ठी गांव के एक घर में गैस सिलेंडर में लीकेज के बाद हुए विस्फोट से हजारों की सम्पति जल कर खाक हो गई है. विस्फोट की इस घटना से आसपास के 3 घर प्रभावित हुए है, हालाँकि इस घटना से कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.

घटना उस वक्त कि है जब सुरेश प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र सुधांशु चाय बनाने के लिए लाइटर से चूल्हे को जला रहा था तभी गैस-सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई. हालाँकि उसने आग बुझाने की काफी कोशिश की पर आग बेकाबू होता देख घर से बाहर निकल कर शोर मचाने लगा. इसी दौरान बगल में रखे एक और सिलेंडर में आग लग गई जिससे उसमें विस्फोट हो गया. आग ने देखते ही देखते घर को बुरी तरह अपने चपेट में ले लिया और इस दुर्घटना में दो अन्य लोग निरंजन प्रसाद और नवल प्रसाद के घर प्रभावित हो गए.IMG-20160816-WA0007

घटना के बाद सुधांशु कुमार ने बताया कि उसके अभिभावक सीवान में किसी संबंधी के घर गए हैं और आग लगने के दौरान वो घर में अकेला था. आस-पड़ोस के लोगों ने अग्निशामक दल को सूचित किया जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.

प्रखंड के बीडीओ वैभव कुमार एवं थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने आग से प्रभावित घरों का जायज लिया और पीड़ितों को हर संभव मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

0Shares

अमनौर: गंडक नदी में जलस्तर बढ़ोतरी को देखते हुए अमनौर अंचलाधिकारी ने गंडक नदी के तट पर बसे सभी इलाकों का दौरा किया.

अमनौर अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने सारण तटबंध के निकट परशुराम, कुवारी छपरा, बसंतपुर आदि इलाकों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने खेतों में नष्ट हुए फसलों के मुआवजे की मांग की.

इस सन्दर्भ में अंचलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के पानी का जलस्तर सामान्य है. डरने की बात नही है. उन्होंने कृषि पदाधिकारी रविन्द्र बैठा को निर्देश दिया बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए फसल का मुआयना कर जिले में भेजने की बात कही.

0Shares

छपरा/अमनौर/तरैया: नौंवे चरण में अमनौर और तरैया में मतदान जारी है. दोनों प्रखंडों में शाम 4 बजे तक होगा मतदान होगा. दोनों  प्रखंडों में बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतार देखी जा रही है. जो वोटरों में उत्साह को दर्शाता है.

इस चरण में अमनौर के 18 और तरैया के 13 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. मतदान के लिए अमनौर में 262 बूथ बनाये गए है. सहायक बूथ 5 और चलंत बूथ 7 है. वही तरैया में 183 मतदान केंद्र और 3 चलंत मतदान केंद्र बनाये गए है.

तरैया में 94984 मतदाता मतदान करेंगे वही अमनौर में 130568 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती साबित होगा.

0Shares