अमनौर: अमनौर का पुरवारी पोखरा अपने विकास को मुंह चिढ़ा रहा है.

बार बार घोषणाओं के बाद भी पोखरा और उसके आसपास की तस्वीर नही बदली.

सरोवर के विकास को लेकर विगत दिनों राजीव प्रताप रूडी द्वारा पर्यटक स्थल बनाने की बात मंच से कही गयी. लेकिन उनकी इस बात पर अब ग्रामीणों को भरोसा नही है.

अमनौर के ग्रामीण पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जी द्वारा इसके पूर्व भी घोषणा की गई थी लेकिन अब तक इस सरोवर का जीर्णोद्धार नही हुआ.

वही राहुल कुमार द्वारा बताया गया कि जब 26 वर्ष की उम्र में जनता दल की पार्टी से पहली बार विधायक बने थे और जब 1996 में जब सांसद बने उस दौरान उन्होंने इस स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में हिरण पार्क बनाने का शिलान्यास किया था. इसके लिये राशि का प्राकलन निर्धारित नही किया गया.

तालाब की सफाई की गई जिसमें से लाखों रुपये की मछलियों निकली और उन्हें बेचा गया. लेकिन अब तक नाही हिरण दिखा और नाही पार्क बना.

 

वही सूरज मोहन शर्मा ने कहा कि यह स्थल पर्यटक स्थल केंद्र के नाम से मशहूर जरूर हो गया. केवल सांसदीय कोष से एक सांस्कृतिक भवन दिखाई पड़ता है.

मंत्री मंडल से हटाए जाने के बाद एक नई घोषणा लोगों को रास नही आ रही है.

लोग दबे जुबान से कहने को मजबूर है. नेताओं का काम ही है घोषणा करना, काम कौन पूछता है.

0Shares

अमनौर: बैंक के लाख प्रचार प्रसार करने के बावजूद भी अच्छे अच्छे लोग साइबर क्राइम के झांसे में आकर अपना सब कुछ गवां दे रहे है.

अमनौर में थल सेना के एक कर्मचारी से सायबर क्राइम के जरिये 29999 रुपये उड़ा दिए गए.

घटना के बाद मंदरौली निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरे मोबाइल पर फोन आया की मैं सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपहर से बोल रहा हूँ.

आपका एटीएम लॉक हो चूका है. 16 अंक का नंबर माँगा गया.जिसपर उसे दे दिया.

उसने फोन करके कहाँ की आपके मोबाइल पर एक एस एम एस आया होगा.उसका नंबर दीजिये.मैने नम्बर दे दिया. इसके बाद पहली किस्त में 20 हजार रुपया व दूसरी क़िस्त में 9999 रुपया गायब हो गए.

0Shares

अमनौर: भाजपा जदयू गठबंधन को अभी एक माह पूरा भी नही कि अमनौर विधानसभा के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा व पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू के बीच तकरार की खबर आई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के तत्वधान में आयोजित  रसूलपुर मढौरा पॉवर ग्रिड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कहा सुनी हुई है. जिसपर जदयू नेता ने इस बात का खंडन किया है वही भाजपा विधायक द्वारा मढौरा थाना में एक लिखित शिकायत दिया गया है.

 

इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.

उधर सोमवार को अशोका कॉम्प्लेक्स अमनौर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें दोनों पार्टी से सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए साथ ही भाजपा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित हुए.

बैठक के पश्चात पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर लगाये गए आरोपो को बेबुनियाद व निराधार बताया.

उन्होंने कहा कि दो वर्षों से वे विधायक है. इसके पहले नही धमकाया गया अब जब गठबंधन होने के बाद इस तरह का कार्य अशोभनीय है.

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उनको विजयी बनाया है.उसके बाद कि हमारी सक्रियता देख कर मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

हम जनता के साथ साथ उन्हें भी बहुत इज्जत करते हैं.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संजीव सिंह, उधो पाण्डेय, सुरेश पांडेय, श्याम नारायण पाण्डेय, केदार महतो, ललन कुशवाहा, पप्पू ओझा समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे.

इधर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी ने कहा कि बाबा कभी झूठ नही बोलते है. हम हमेशा गरीब गुरबा के साथ सहयोग करने वाले है. जो उनके द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया वह सब लोगो ने देखा है.

समय पर इसका जबाब उन्हें जनता देगी.जनता के बीच मेरी लोकप्रियता देख घबरा गए है. जनता सब जानती है और समय पर वह जवाब देगी.

0Shares

अमनौर: स्थानीय अमनौर बाजार के सुरेंद्र साह के घर में बीते रात अचानक आग लगने से हजारो रुपये की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई.

परिजनों का कहना है कि घर में सोये हुए थे अचानक आग लग गई. आग का ऊष्मा महसूस कर अचानक घर से भागे.आग लगने की बात सुन सैकड़ो ग्रामीण जुटकर आग पर नियंत्रण लगाना चाहा तब तक सब कुछ नष्ट हो चूका था.

घर वाले बाल बाल बच गए. सुरेंद्र साह ने बताया कि आग लगने से घर में रखे आनाज, कपड़ा, गहना, वर्तन, बिछावन, फनीचर सहित नगदी आग की भेंट चढ़ गई.

0Shares

छपरा: खैरा से मढ़ौरा जाने वाली सड़क की बद्दतर स्थिति को लेकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सड़क निर्माण कंपनी से वार्ता की. श्री रूडी ने सड़क निर्माण की अद्यतन स्थिति को भी देखा.

खैरा से मढ़ौरा तक कि निर्माणाधीन सड़क पर इन दिनों बाइक और सायकिल से चलना दूभर है जगह जगह बने गड्ढे हादसों को कभी भी दावत दे सकते है.

श्री रूडी ने सड़क निर्माण कम्पनी से बातचीत की. जिसपर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बालू के खनन पर प्रतिबंध के कारण निर्माण कार्य बंद है जैसे ही बालू मिलना शुरू होगा कार्य युद्ध स्तर पर चलेगा.

0Shares

अमनौर: बाईपास रोड पर ट्रक से ठोकर लगने से एक 52 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना भेज दिया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी.

मृतक अमनौर हरनारायण बाइपास रोड निवासी मरई राउत के पुत्र रघुबीर राउत बताया जाता है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मृतक साईकिल से अमनौर बाजार होकर घर लौट रहा था. घर से सौ कदम पहले ही अमनौर से शीतलपुर की तरफ तेज रफ़्तार में जा रही ट्रक ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह गिर गया. गिरने के बाद पैर कुचलते हुए ट्रक आगे भागने लगा लेकिन आगे बिजराम दास मठिया के पास लोगो ने चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया.

घटना की खबर सुन थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार पहुँचे. घायल को उठाकर पीएचसी लाएं जहाँ डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिती को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.

इनके मृत्यु की खबर सुन सैकड़ो ग्रामीण सड़क पर उतर गए और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. जहाँ एएसपी अशोक सिंह, इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने पहुँच लोगो को समझा बुझा कर शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम हेतु छपरा भेजा गया. पति के मृत्यु से सन्मति देवी का रो रो कर बुरा हाल है. इनके दो बेटे है दोनों बाहर रहते है.

0Shares

अमनौर: गरीबों के स्नेह से व्यक्ति बड़ा बनता है, अमीरों के स्नेह से नही. हमारे पिता हमेशा धन वैभव से दूर रहने का निर्देश देते थे. उक्त बातें पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने भेल्दी के इंटर महाविद्यालय परिसर में शनिवार को अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि गरीबों के प्रति मेरे पिता बहुत स्नेह रखते थे. उन्होंने गरीबी अनुभव किया था. उनके जीवन काल के बीते दो पल की बातें साझा किया. उन्होंने उपस्थित बच्चो को खूब पढ़ने का आग्रह किया.

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया.

इस अवसर पर एमएलसी बीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक रघुनन्दन मांझी, पूर्व प्रमुख सुनील राय, डॉ प्रेम रंजन, मुरारी बाबा, मुखिया रमेश राय, कृष्ण कुमार यादव, अरविन्द कुमार राय ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री श्रीधर बाबा. वही मंच संचालन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने की.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के ग्राम पंचायत अमनौर कल्याण के वार्ड संख्या 4  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद  इस वार्ड को मुखिया के पहल पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सूची से अलग किए जाने की बात सुन सैकड़ो महिला पुरुष प्रखंड मुख्यालय पहुँच मुखिया व अंचलाधिकारी के विरुद्ध रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया.

साथ ही बीडीओ बैभव कुमार व अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव से मिलकर पुनः सूची में डालने का आग्रह किया.

प्रदर्शन करने वालो में बुट्टा तिवारी, अरुण तिवारी, चन्दन कुमार, बिशुन साह, वार्ड सदस्य लाल बच्ची देवी, मितलाल शर्मा, भाग नारायण तिवारी, कामनी देवी, पंकज शर्मा, ददई माझी, अरुण मांझी समेत दर्जनों शामिल थे.

उनका आरोप है कि बाढ़ के पानी आने से पूरा गोसी अमनौर प्रभावित था. अमनौर कल्याण पंचायत के वार्ड संख्या 01 से 10 तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दी गई. कुछ राजनीतिक लोगो के पहल पर पदाधिकारियों द्वारा इस वार्ड को सूची से अलग कर दी गई.

ग्रामीणों का आरोप है कि एक से दस तक तक वार्ड बाढ़ प्रभावित है,तो चार नम्बर किस कारण प्रभावित नही है.

बीडीओ बैभव कुमार का कहना है कि किसी को सूची से हटाया नही गया है.कर्मचारी को निर्देश दिया गया है.कर्मचारियो के रिपोर्ट पर आगे की करवाई की जायेगी.

0Shares

अमनौर: जिला प्रभारी आपदा प्रबंधक डी डी सी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को बाढ़ आपदा को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में एक बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने की.

बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ बैभव कुमार, कृषि पदाधिकारी रविंद्र बैठा,समेत मुखिया, बीएलओ, विकाश मित्र, समेत सभी कर्मचारी शामिल हुए.

आपदा प्रबंधक प्रभारी ने सबसे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन युद्ध स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि धर्मपुर जाफर, अमनौर कल्याण, धर्मपुर जाफर, बसंत पुर बंगला, झखरी, ढोरलाही पंचायत बाढ़ से अधिक प्रभावित है.

सभी बीएलओ, विकास मित्र, कर्मचारियो को बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री का वितरण व जीआर वितरण करने हेतु सूचि तैयार करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा सभी सूचि वोटर लिस्ट के अनुसार गृह संख्या के आधार पर होनी चाहिए.मृत व्यक्तियों का नाम सूचि में नही होनी चाहिए. सही निष्पक्ष सूचि होनी चाहिए. दो दिनों के अंदर सूची बना के सौंपने को कहा.

उक्त अवसर पर मुखिया सत्येन्द्र राम, बसंत सिंह, नरेंद्र शर्मा, शम्भू नाथ प्रसाद, उमेश साह, समेत सैकड़ो शिक्षक शामिल थे.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के दो दर्जनों से अधिक गाँव में बाढ़ का पानी तबाही का मंजर बनाया हुआ है.

लेकिन मात्र चार नाव के सहारे लोग प्रखंड मुख्यालय व अमनौर बाजार आने को विवश है.

सभी मुख्य सड़के टूट कर तेज धार में तब्दील होकर बह रही है.माही नदी के पानी में अधिक वृद्वि होने से कई गाँव के पुल व चचरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.

बाढ़ पीड़ित तेज धारा के बीच से चलकर जाने को विवश है.जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से पानी कम होने की बात कही जा रही है.

ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.उनका आरोप है कि मुँह देखकर अपने चेहते को ही राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

जहां बाढ़ का प्रभाव नही वहा ही भंडारा चलाया जा रहा है.गुना छपरा के कुम्हार टोला में कई लोगो का झोपड़ी पानी में बह गई लेकिन अब तक एक तिरपाल भी नही मिला.

पूर्व विधानसभा प्रत्यासी व पूर्व प्रमुख सुनील राय चौथे दिन भी बाढ़ क्षेत्रो का भर्मण किया.
अमनौर कल्याण, पुरैना, धोबाहि समेत कई गांव में राहत सामग्री में चिउरा, मीठा, तिरपाल का वितरण किया.

उन्होंने कहा कि बाढ़ एक भीषण आपदा है इसमें राजनीति से ऊपर उठकर लोगो व दुकानदारों से मदद करने का आग्रह किया.

उक्त अवसर उप प्रमुख विवेकानंद राय, संतोष गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

छपरा/तरैया: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का रविवार को सांसद सह जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दौरा किया.

पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि मानवीय और राजनैतिक आपदा है. बाढ़ बांध टूटने से आता है यदि सरकार समय रहते बाधों का मरम्मत कर लेती तो ऐसी परिस्थिति से जनता को रूबरू नहीं होना पड़ता. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के लोगों को बाढ़ से मुक्ति नही मिलती सरकार को टैक्स नहीं देना चाहिए. सरकारी खजानों पर नेता मंत्री का नही बल्कि बाढ़ पीड़ितों का अधिकार है.

इसे भी पढ़े: युवा इकाई ने पप्पू यादव का किया स्वागत

उन्होंने कहा कि राज्य के 18 जिले बाढ़ ग्रस्त है. मुख्यमंत्री हवाई सर्वे कर रहे है पर बाढ़ पीड़ितों से मिल कर इनकी दर्द को नहीं जान रहे. वही लालू यादव और उनके दोनों बेटे रैली में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जन अधिकार पार्टी राज्य की जनता के साथ खड़ी है. पीड़ितों को अपने स्तर से हर संभव मदद करेगी.

0Shares

अमनौर: तरैया शीतलपुर मुख्यमार्ग पर अमनौर के बीच बहेरा गाछी कंचन होटल के पास बाइक से ठोकर लगने से चालक समेत दो युवक बुरी तरह घायल हो गये.

घायल युवक अमनौर डीह निवासी झखर महतो के पुत्र शैलेश महतो बताया जाता है. जबकि घायल मोटर साईकिल चालक मढौरा थाना क्षेत्र कर्णपुरा गाँव निवासी बीरेंद्र प्रसाद का पुत्र नवीन कुमार बताया जाता है.

दोनों का उपचार हेतु स्थानीय पी एच सी लाया गया.जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शैलेश मढौरा से टेंम्पू पकड़कर अपने कंचन होटल के पास उतरकर रोड पार कर रहा था कि अचानक पीछे से तेज गति से आ रही मोटरसाईकिल की चपेट में आ गया.

जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए वही गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई.

0Shares