Chhapra: रंगो के त्योहार होली को लेकर चारों ओर धूम है नगरपालिका चौक स्थित मोबाइल सिटी के द्वारा होली पर धमाका ऑफर निकाला गया है. जिसमें बजाज फाइनेंस से EMI पर मोबाइल खरीदने पर 2000 तक का कैशबैक मिलेगा. वही 0% के ब्याज दर पर आप मोबाइल खरीद सकते हैं.
मोबाइल सिटी के संचालक आशीष कुमार ने बताया कि होली को लेकर ग्राहकों के लिए ऑफर निकाला गया है. यह ऑफर 31 मार्च तक ही है. इस बार EMI पर भी 2000 तक का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं प्रत्येक खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार भी दिया जा रहा है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				