Chhapra: शहर के श्रीनंदन पथ सलेमपुर में रोजाना ग्रोसरी मार्ट का भव्य उद्धघाटन हुआ.
इस मार्ट में किराना आइटम, डेयरी एंड ब्रेवरेज, किचेंन सामग्री, पूजा सामग्री, स्टेशनरी समेत अन्य रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध होगी.
इस संबंध में रोजाना ग्रोसरी मार्ट के प्रशांत कुमार ने बताया कि लोगों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए सभी सामानो का उचित मूल्य पर रखा गया गया है. यहाँ तक की होम डिलेवरी की सुविधा भी निःशुल्क 5 किलोमीटर के दायरे में रखी गई है.
कोई भी व्यक्ति www.jhrojana.com पर जाकर आसानी से अपना आर्डर कर सकता है या अपने द्वारा तैयार लिस्ट को 8986495970 पर व्हाट्सप्प कर सकता है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				