Chhapra: शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर MI Store का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान ग्रहकों ने जमकर MI के Smart Phone व Smart TV की खरीदारी की. शुभारम्भ के बाद दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इस दौरान देर शाम तक ग्राहकों ने स्टोर से विभिन्न प्रोडक्ट्स की खरीदारी की. साथ ही साथ ग्रहकों ने विभिन्न ऑफरों का लाभ भी उठाया. यही नहीं प्रत्येक खरीद पर ग्राहकों को गिफ्ट भी दिया जाएगा.
इस मौके पर MI के डीलर अंकुर गुप्ता ने बताया कि छपरा के लोगों को इस धनतेरस व दीवाली, अब MI के Smart Phone और Smart TV की खरीदारी के लिए Online Sale का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
नगरपालिका चौक समीप स्थित साईं मन्दिर के सामने MI कम्पनी का एक्सकलुसिव स्टोर खुल गया है.

ये हैं खास प्रोडक्टस
इस स्टोर में एमआई का सभी प्रोडक्टस मिलेंगे. इसमें स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, एंड्रॉयड टीवी के साथ आईपी कैमरा, चार्जर, बल्ब, ट्रॉली बैग, स्मार्टवॉच,वाटर प्यूरीफायर, पावर बैंक, साउंड बार के साथ एमआई कम्पनी के बहुत सारे प्रोडक्ट आसानी से मिल रहे हैं.
दुकानदार ने बताया कि एमआई के स्मार्ट फोन व स्मार्ट टीवी के साथ अन्य प्रोडक्ट्स की बजार में धूम है. स्टोर खुल जाने से लोग इस धनतेरस व दीवाली एमआई के प्रोडक्ट्स की जमकर खरीदारी कर सकेंगे.
एमआई स्टोर के मालिक अमित गुप्ता ने बताया कि यहाँ स्मार्टफोन, टीवी समेत विभिन्न प्रोडक्ट्स बेहद किफायती दामों में आसानी से उपलब्ध हैं. अब लोगों को ऑनलाइन सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं अभी से प्रोडक्ट्स की बुकिंग भी चालू है.


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				