छपरा में Titan Eye Plus चश्में पर दे रहा 10 प्रतिशत छूट

छपरा में Titan Eye Plus चश्में पर दे रहा 10 प्रतिशत छूट

Chhapra: शहर में टाइटन आई प्लस के बिहार के 21वें शो रूम का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ.

डाकबंगला रोड स्थित इस शो रूम के उद्घाटन के बाद रिजिनल बिजनेस मैनेजर बाला साहेब ने बताया कि अगले 10 दिनों तक टाइटन और फास्टट्रैक के प्रोडक्टस पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी.

उन्होंने बताया कि शो रूम में आई टेस्टिंग की सुविधा जीरो एरर (20 स्टेप) मुफ्त में कई जाएगी. स्टोर में टाइटन आई प्लस के चश्मे के फ्रेम, फास्टट्रैक एवम इंटरनेशनल ब्रांड भी उपलब्ध रहेंगे. कीमत की शुरुआत 999 रुपये से है. वही कांटेक्ट लेंस भी उपलब्ध हैं.

इस अवसर पर बिश्वजीत पॉल, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

https://fb.watch/byE7fhSxJB/
https://fb.watch/byE7fhSxJB/

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें