गांधी सेतु की दोनों लेन के चालू होने से उत्तर बिहार से पटना जाना होगा और आसान

गांधी सेतु की दोनों लेन के चालू होने से उत्तर बिहार से पटना जाना होगा और आसान

पटना: बिहार के लिए मंगलवार का दिन एक बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। इस दिन गांधी सेतु का पूर्वी लेन भी प्रारंभ हो जाएगा। गांधी सेतु पर 1800 करोड़ रुपये की लागत आई है।

गांधी सेतु पटना से हाजीपुर को जोड़ता है। इस 5,575 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मई 1982 में किया था। जो वर्तमान में नेशनल हाइवे 19 का हिस्सा है। यहां से एक मिनट में औसतन 52 गाड़िया गुजरती हैं। वर्ष-2016 में इस सेतु से गुजरने वाले वाहनों की संख्या 24 घंटे में 64 हजार थी लेकिन अब इसमें तेजी से वृद्धि हुई है। अब 24 घंटे के दौरान लगभग 75,000 गाड़िया सेतु से गुजरती हैं। इनमें 60 फीसदी से अधिक बड़े वाहन शामिल हैं।

इस बार बनाए गए पुल के ऊपरी लेयर का वजन पहले से काफी कम है इस पुल के दोनों लेन के चालू हो जाने से पटना से उत्तर बिहार आवागमन काफी आसान हो जाएगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें