ग्रामीणों ने दफ्तर में घुसकर BDO साहब को पीटा

ग्रामीणों ने दफ्तर में घुसकर BDO साहब को पीटा

हाजीपुर: वैशाली के पटेढ़ी बेलसर ब्लॉक परिसर में उग्र ग्रामीणों ने कार्यालय में घुसकर बीडीओ अशोक कुमार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों में महिलाएं और पुरुष शामिल थे. बीडीओ की सरेआम पिटाई के कारण ब्लॉक परिसर में हंगामा खड़ा हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि हर घर जल नल योजना में बीडीओ ने स्थानीय मुखिया की मिली भगत से लाखों का गबन किया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर ग्रामीणों को वहां से हटाया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीओ और मुखिया द्वारा मिलीभगत कर नल-जल योजना में घपलेबाजी की गयी है, जिसके चलते अभी तक योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका है. ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि वार्ड सदस्य से जबरन ब्लैंक चेक पर साइन करा लिया गया और राशि की घपलेबाजी की गयी है.

बताते चलें कि इस मामले में बीडीओ ने 25 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला बेलसर ओपी में दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

 

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें