बेरोजगारी के खिलाफ तेजश्वी यादव ने जलाया लालटेन

बेरोजगारी के खिलाफ तेजश्वी यादव ने जलाया लालटेन

पटना: बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ सांकेतिक विरोध का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समर्थन से पूरा हुआ़ काफी संख्या में बुधवार की रात नौ से मोमबत्ती एवं लालटेन जलाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया. उल्लेखनीय है कि कुछ स्वयं सेवी एसं सामाजिक संगठनों ने ऐसा करने का आह्वान किया था़ यह कार्यक्रम नौ मिनट चला.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद बेरोज़गारों की इस मुहिम में उनके साथ है. कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महा बेरोजगारी के दौर संकटपूर्ण है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन सहित पार्टी के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित बेरोजगार नौजवानों ने अपने-अपने घरों का लाईट बंद कर लालटेन, मोमबत्ती, दीपक जलाकर सरकार के बेरोजगार बिरोधी रवैये के खिलाफ सांकेतिक बिरोध दर्ज कराया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें