शिक्षक दिवस पर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे शिक्षक

शिक्षक दिवस पर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे शिक्षक

शिक्षक दिवस पर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे शिक्षक

Patna: राज्य के करीब 76000 विद्यालयों में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर काली पट्टी लगाकर शिक्षण कार्य करेंगे. शिक्षक संघों द्वारा राज्य सरकार के रवैया के खिलाफ यह कदम उठाए जा रहा है. विगत रविवार को शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिए गए फैसले के अनुरूप शिक्षक संघ योजनाबद्ध तरीके से चरणबद्ध आंदोलन चलाने जा रही है.

शिक्षक अपने राज्य कर्मी का दर्जा 11 जुलाई को आयोजित धरने के पश्चात शिक्षकों पर की गई विभागीय कार्रवाई एवं शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के निर्धारित अवकाश तालिका में संशोधन कर रद्द की गई छुट्टियों को पुनः लागू करने की मांग को लेकर आंदोलित है.

आंदोलन के प्रथम चरण में शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक काली पट्टी लगाकर काम करते हुए सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे.

वही इस आंदोलन के अगले चरण में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक पुतला दहन का कार्यक्रम 9 सितंबर को निर्धारित किया गया है, साथ ही साथ इसके आगे कई चरणबद्ध आंदोलन की योजनाएं बनाई गई है.

जिसमें शामिल होकर शिक्षक अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे शिक्षक संघों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ वादा खिलाफी की है. विगत जुलाई माह में आयोजित धरने के दौरान सरकार ने खुले मंच से शिक्षक संघों से वार्ता कर राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग पर अपनी सहमति जताई थी लेकिन अब तक इस संदर्भ में शिक्षक संघ से किसी तरह की कोई वार्ता सरकार ने नहीं की है.

संघ के सदस्यों ने बताया कि उल्टे 11 जुलाई के आंदोलन में शामिल शिक्षकों पर एक सोची समझी रणनीति के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई, वहीं विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए निर्धारित अवकाश तालिका में संशोधन कर 13 छुट्टियों को रद्द कर दिया गया.

उनके सदस्यों का कहना है कि सरकार शिक्षकों को टारगेट करते हुए उनके मुख्य मुद्दे से भटकाकर शिक्षकों को शोषित करने एवं समाज में दुष्प्रचार करने का कार्य कर रही है. लेकिन संघ एकजुट है और सरकार के खिलाफ बिगुल बज चुका है आगे यह आंदोलन और आक्रामक होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें