Chhapra: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने पार्टी के सारण जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए. उन्होंने अपने संगठन को मजबूती से तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जहां-जहां एनडीए गठबंधन लड़े उन्हें उस जगह मजबूती से साथ मिले. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आवाहन किया गया है कि बिहार में रोजगार बढ़ाने के लिए प्लानिंग की जाए ताकि बिहार फर्स्ट हो और बिहारी फर्स्ट का सपना पूरा हो सके. उन्होंने मजबूती से संगठन को विस्तार करने को कहा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा. कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज,और प्रदेश प्रधान महासचिव (डॉक्टर शाहनवाज अहमद कैफी अहम सुझाव दिए.
विधानसभा चुनाव की शुरू करें तैयारी: चिराग पासवान
2020-06-10