बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राजद के उम्मीदवार घोषित, सारण से सुधांशु रंजन पांडे को टिकट

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राजद के उम्मीदवार घोषित, सारण से सुधांशु रंजन पांडे को टिकट

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश राजद कार्यालय में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संयुक्त रूप से राजद और वामदल के उम्मीदवारों का एलान किया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल समस्तीपुर, पूर्णिया और नवादा सीट से लड़ने वाले उम्मीदवारों का एलान नहीं किया जा रहा है। इनकी सूची बाद में आएगी। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या कांग्रेस के उम्मीदवार इन सीटों पर उतरेंगे? इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि नहीं। इस पर राजद के ही उम्मीदवार उतरेंगे। चूंकि, उम्मीदवारों का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसलिए इन सीटों पर उतरने वाले उम्मीदवारों का एलान बाद में किया जायेगा ।

राजद की ओर से जारी किये उम्मीदवारों की सूची के अनुसार पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से बीरन यादव, रोहतास-कैमूर से श्रीकृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांशु रंजन पांडे, सीवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खीरहर, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

इनके अलावा कटिहार से कुंदन सिंह, सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव, भागलपुर सीट सीपीआई को दिया गया है। वहां से संजय यादव उम्मीदवार होंगे।

इनपुट एजेंसी से

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें