संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने “छठ पूजा पर मेरा टिकट” किया जारी

संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने “छठ पूजा पर मेरा टिकट” किया जारी

Patna: केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज “छठ पूजा पर मेरा टिकट” जारी किया. मेरा टिकट डाक विभाग द्वारा शुरू की गई एक नवीन अवधारणा पहल है. कोई भी सामान्य व्यक्ति या कॉर्पोरेट संगठन अब ऑर्डर बुक कर सकता है और एक व्यक्तिगत तस्वीर या एक डाक टिकट की एक छवि प्राप्त कर सकता है.

मेरा टिकट भारतीय डाक विभाग द्वारा पेश किए जा रहे अनूठे उत्पादों में से एक है, जिसने विशेष उपहार की श्रेणी में अपनी लोकप्रियता हासिल की है. छठ पूजा पर मेरा डाक टिकट देश भर के सभी डाक टिकट संग्रहालय और प्रमुख डाकघरों में उपलब्ध है. ‘छठ- सादगी और स्वच्छता का प्रतीक विषय पर एक विशेष कवर भी जारी किया गया.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मेरा टिकट जारी करते हुए कहा कि छठ पूजा एकमात्र ऐसा त्योहार है जिसमें हम न केवल उगते सूरज की पूजा करते हैं बल्कि सूर्यास्त यानि उषा और प्रत्यूषा की भी पूजा करते हैं. सूर्य और छठी मईया की पूजा परंपराओं के लिए अद्वितीय है और सादगी, पवित्रता और अनुशासन के मूल्यों का प्रचार करती है.

श्री प्रसाद ने डाक विभाग द्वारा कोविड महामारी के दौरान विशेष रूप से लाभार्थियों के घर पर पैसा पहुंचाने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए डाक विभाग द्वारा किए गए अच्छे काम के लिए बधाई दी.

उन्होंने विभाग से डाक टिकटों के माध्यम से विभिन्न लोकप्रिय त्योहारों के इतिहास को प्रदर्शित करने की संभावना का पता लगाने का आह्वान किया. डाक विभाग के सचिव पीके बिसोई ने माननीय मंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया. बांकीपुर के विधायक नितिन नबीन और संजीव कुमार चौरसिया, विधायक दीघा ने अनिल कुमार, मुख्य डाकपाल, बिहार सर्किल और बिहार पोस्टल सर्कल के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह में भाग लिया. महानिदेशक विनीत पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें