राष्ट्रपति से मिले शाहनवाज हुसैन, भागलपुर आगमन का दिया न्यौता

राष्ट्रपति से मिले शाहनवाज हुसैन, भागलपुर आगमन का दिया न्यौता

राष्ट्रपति से मिले शाहनवाज हुसैन, भागलपुर आगमन का दिया न्यौता

भागलपुर:  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें भागलपुर आने का न्यौता दिया।

शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भागलपुर आने का न्यौता देकर उनसे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अमर शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा के अनावरण का आग्रह किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान उनसे विक्रमशीला विश्वविद्यालय परिसर के भ्रमण के लिए भी आमंत्रण दिया।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अत्यंत आत्मीय भाव से उनकी मुलाकात हुई और आमंत्रण स्वीकार करने के साथ उन्होंने कहा कि भागलपुर आने के लिए वो जरुर प्रयास करेंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुलाकात के दौरान महामहिम को भागलपुर के ऐतिहासिक महत्व के संबंध में भी पूरी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंग प्रदेश का इतिहास महाभारत व रामायण काल से जुड़ा हुआ है। श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेकर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करते हैं।

विश्व स्तर पर सिल्क सिटी भागलपुर का अपना एक अलग महत्व है। प्राचीन मंदार पर्वत की भी कहानियां पुराणों से जुड़ी हुई हैं। कहलगांव स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय की पुर्नस्थापना को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार लागातार प्रयासरत हैं। इस विश्वविद्यालय के यहां बन जाने से भागलपुर का प्राचीन गौरव लौट आएगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें