Patna Metro: पटना की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिस मेट्रो का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं, उसका ट्रायल 20 अगस्त के बाद शुरू होने की संभावना है।
पहले 15 अगस्त से होना था ट्रायल
शुरुआती प्लान यह था कि मेट्रो का ट्रायल 15 अगस्त से शुरू किया जाए, लेकिन डिपो से जुड़े कुछ जरूरी काम पूरे न होने की वजह से यह टल गया। अब काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और मेट्रो को ट्रैक पर उतारने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
सितंबर के अंत तक सेवा शुरू करने का लक्ष्य
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने लक्ष्य तय किया है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर के आखिरी हफ्ते तक यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा की जांच की जाएगी। सफलता मिलने पर आम लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे।
कहां से कहां चलेगी पहली मेट्रो?
पहला ट्रायल प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा, जो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बनाया गया है। इस रूट में कुल 5 स्टेशन होंगे—
- न्यू आईएसबीटी
- मलाही पकड़ी
- खेमनीचक
- भूतनाथ रोड
- बाईपास
पटना में रोजाना जाम से लोग परेशान रहते हैं। मेट्रो चलने के बाद न सिर्फ सफर आसान होगा बल्कि ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों से राहत मिलेगी। अब बस ट्रायल का इंतजार तेजी से चल रहे काम के बीच अब लोगों की नजरें सिर्फ पहले ट्रायल रन पर टिकी हैं। जैसे ही यह सफल होगा, पटना की जनता को अपनी पहली मेट्रो की सवारी करने का मौका मिल जाएगा।