स्नातक मे नामांकन के लिए अब तक मिले 57 हजार से अधिक आवेदन
पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025–2029 के लिए नामांकन प्रक्रिया तेजी से जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, आज शाम 4:46 बजे तक कुल 57,245 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि आज रात 12 बजे तक है।
अब तक सबसे अधिक रुचि बी.ए. (ऑनर्स विद रिसर्च) में देखी गई है, जिसमें 47,714 आवेदन आए हैं। बी.एससी. में 8,392 और बी.कॉम. में 1,139 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है। वर्गवार आंकड़ों में सर्वाधिक 25,910 आवेदन अति पिछड़ा वर्ग से हैं। इसके बाद पिछड़ा वर्ग से 13,962, सामान्य वर्ग से 9,622, अनुसूचित जाति से 5,365, अनुसूचित जनजाति से 2,125 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 261 आवेदन मिले हैं।
महिला आवेदकों की संख्या 31,464 रही, जबकि 25,780 पुरुषों ने आवेदन किया है। एक ट्रांसजेंडर विद्यार्थी का आवेदन भी प्राप्त हुआ है, जो समावेशी शिक्षा की दिशा में सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से संचालित हो रही है और तकनीकी टीम विद्यार्थियों की सुविधा हेतु निरंतर कार्य कर रही है।