केसी त्यागी बने जेडीयू के प्रधान महासचिव

केसी त्यागी बने जेडीयू के प्रधान महासचिव

पटना: सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के राज्य कार्यकारिणी और पदाधिकारियों का ऐलान किया है. जेडीयू की नयी टीम में 14 उपाध्यक्ष, 15 महासचिव, 23 सचिव, 9 प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष शामिल किये गये हैं, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने जेडीयू के कई प्रकोष्ठों के अध्यक्ष के नामों की भी घोषणा की है.

पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार उदय नारायण चौधरी, दिनेश चंद्र यादव, सतीश कुमार, दामोदर रावत, मनोज कुशवाहा, नवल किशोर राय, चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सीपी सिन्हा, सुनील चौधरी, करूणेश्वर सिंह, युनूस हकीम, विश्वनाथ सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी और लक्ष्मीकांत मंडल को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा पहले ही कर दी गई है.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कमेटी में 16 नेताओं को शामिल किया है, इसमें एक प्रधान महासचिव, एक संगठन सचिव, सात महासचिव, छह सचिव व एक कोषाध्यक्ष शामिल हैं.

केसी त्यागी को पार्टी का प्रधान महासचिव जबकि सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को संगठन महासचिव बनाया गया है. जबकि वर्गीज जॉर्ज, हरिवंश सिंह, पवन कुमार वर्मा, श्याम रजक, अरुण कुमार श्रीवास्तव, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी व जावेद रजा को महासचिव बनाया गया है. सांसद हरिवंश को पहली बार राष्ट्रीय कमेटी में शामिल किया गया है. एमवी श्रेयंस कुमार, अफाक अहमद खां, वीरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, रामसेवक सिंह व विघासागर निषाद को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. रवीन्द्र प्रसाद सिंह इससे पहले जदयू के प्रदेश महासचिव के पद पर काम कर रहे थे. वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर नालंदा से जेडीयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार को दी गई है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें