छपरा से गोरखपुर तक तीसरी और चौथी रेल लाइन के लिए पहल, डीएम ने कि बैठक
chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 28.06.2025 को गोरखपुर रेलवे के अधिकारियों के साथ कोपा सम्हौता से भटनी तक लगभग 102 किमी तथा डोरीगंज से कोपा सम्हौता लगभग 24 किमी तक तीसरी एवं चौथी नई रेलवे लाइन निर्माण हेतु भारतीय रेल द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य में पूर्ण सहयोग हेतु बैठक की गई।
उक्त सर्वे में आवश्यक सहयोग हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, नहर प्रमंडल, लघु सिंचाई प्रमंडल, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिए गये।