अवैध अर्ध निर्मित हथियार बरामद, दो गिरफ्तार

अवैध अर्ध निर्मित हथियार बरामद, दो गिरफ्तार

Muzaffarpur: रेल पुलिस ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 के दक्षिणी ऊपरगामी पैदल पुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग के अंदर रखे 21 पीस अर्ध निर्मित लोहा का पिस्टल बॉडी एवं 21 पीस लोहा का बैरल को बरामद किया है।

रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेल पोस्ट के ASI अनिल कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना सोनपुर (हाजीपुर) कांड संख्या 128/23 दिनांक 02.07.23 धारा 25(1)a – c/26(2)/35 शस्त्र अधिनियम 1959 के अंतर्गत दर्ज कर बरामद अर्ध निर्मित हथियार के बैकवर्ड/फॉरवर्ड लिंकेज के संबंध में जांच शुरू की गई।

पुलिस ने इस मामले में सोनू अग्रवाल (42) पिता प्रेमचंद अग्रवाल सकिन पुरानीगंज वार्ड नंबर 34 थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अग्रवाल के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तत्काल दो छापामारी टीम का गठन कर एक टीम को मुंगेर एवं एक टीम को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) छपामारी हेतु भेजा गया। 

छापामारी के क्रम में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से बैकवर्ड लिंकेज का अभियुक्त मो आरिफ उर्फ गोलू अशरफ पिता अमानुल्लाह सकिन चकसा हुसैन रूपरैली मस्जिद हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है।  साथ ही अभियुक्त सोनू अग्रवाल के घर पर भी छापामारी की गई है तथा मुंगेर के फारवर्ड लिंकेज के संदिग्ध अभियुक्तो के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।  

पुलिस ने इनके पास से लोहे का बना अर्ध निर्मित पिस्टल बॉडी 21 पीस जिसके बॉडी की लंबाई करीब 9 अंगुल तथा बट की लंबाई 6 अंगुल, कागज में सेलो टेप से लपेटकर पैक कर रखा कल 21 पीस लोहे का बना पिस्टल का बैरल प्रत्येक लंबाई करीब 6 अंगुल,  लाल रंग का ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल सेट बरामद किया है।  

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें