हत्या के आरोपियों की सम्पति जब्त कर परिजनों को मुआवजा दे सरकार: नेता प्रतिपक्ष

हत्या के आरोपियों की सम्पति जब्त कर परिजनों को मुआवजा दे सरकार: नेता प्रतिपक्ष

Jalalpur: जलालपुर हाई स्कूल के छात्र आदित्य हत्याकांड के हत्यारोपियों की सम्पत्ति जब्त करके परिजनों को बिहार सरकार मुआवजा दे. उक्त बातें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भटकेसरी में कहीं .

जलालपुर हाई स्कूल गेट पर 21 सितम्बर को हुए आदित्य हत्याकांड के आठवें दिन परिजनों से मिलने और उन्हें ढाढस बंधाने मृतक के घर बुधवार की संध्या पहुंचे हुए थे.

उन्होंने कहा कि आरोपी पहले वीडियो वायरल करते हैं कि खेल होगा, जेल होगा, बेल होगा. यह पूरा मामला भय पैदा करने का है. प्रशासन अब तक चुप क्यों बैठी थी. उन्होंने एसपी सारण से बात कर निर्देश देते हुए कहा कि आप इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई किए हैं. पहले वीडियो वायरल हुआ था उस पर आपने क्या किया है. कार्रवाई बहुत जरूरी है. नए जेनरेशन के बीच गलत संदेश जाएगा. कौन-कौन उन अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे थे. उन पर भी कार्रवाई जरूरी है. अब तक हुई जांच कि एक प्रति आप मुझे भी दीजिए.

उन्होंने कहा कि अपराधी तलवार और पिस्टल से केक काट रहा है, वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई .पीड़ित के परिजनों ने कहा कि गलत तरीके से मस्जिद में आग लगाने के नाम पर उन लोगों का नाम FIR में दे दिया गया है. इस पर उन्होंने कहा देश की रक्षा करने वाले सैनिक के पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है.

पीड़ित के एक परिजन जो कि कैंसर पीड़ित को लेकर मुंबई गया हुआ है. उसका भी एफ आई आर में नाम दे दिया गया है. यह कैसा न्याय है. थाना प्रभारी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि थाना प्रभारी मानसिक रूप से विकलांग है. उन्होंने कहा कि मस्जिद मे आगलगी की तथाकथित कांड में निर्दोषो पर एफ आई आर बना दबाव बनाने का काम किया गया है.

बाद मे सांसद सिग्रीवाल के जलालपुर आवास पर प्रेस वार्ता मे उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जिस तरह उस छात्र पर हमला किया है, यह तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है. इसकी गहन जांच जरूरी है. जिस तरह पूरे देश के अंदर भय और आतंक बनाने का खेल चल रहा है उसी का यह क्रम है. आरोपी तलवार और पिस्टल से केक काटता है उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या किया जाता है. इसमें अपराधियों का दूर तक कनेक्शन है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पर कौन विश्वास करें -जहां रिवाल्वर से केक काटने वाले को मुक्त कर दिया जाता है .

उन्होने विद्यालय प्रबंधन को भी कटघरे में खड़ा किया और विद्यालय की भूमिका की गहन जांच की मांग की.

आरजेडी नेता लालू यादव द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने लगाने की मांग पर उन्होंने कहा इन्हीं जयचंदो के कारण हमारा देश हजारों वर्षों तक गुलाम रहा है. आज पूरे राष्ट्र को सफलता और प्रबलता से माननीय प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं. इसमे आर एस एस का भी योगदान है. आर एस एस एक सामाजिक संगठन है, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे देश की सेवा करने वाले नेता को दिया. वहीं जो खूद सजायाफ्ता है और बेल पर है और हजारों करोड़ों रुपए का गबन का उस पर आरोप है. वह राष्ट्रीय और सामाजिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात करता है. यह पूछे जाने पर कि लालू यादव 12वीं बार आरजेडी के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे हैं पर उन्होंने कहा कि परिवारवाद और एक भ्रष्टाचारी समाज और देश का हितैषी नहीं हो सकता है. वह जयचंद की भूमिका में है. इसकी भी जांच होनी चाहिए.

वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आदित्य हत्याकांड पर कहा प्रशासन की लापरवाही से एक होनहार बालक की हत्या कर दी ग ई. वही अब लोगो की आवाज को बंद करने के लिए प्रशासन झूठे एफ आई आर मे फंसा रही है. मस्जिद में आग की झूठी खबर लगाकर प्रशासन ने दबाव बनाने के लिए एक कुटिल चाल चला है. उन्होंने कहा कि मस्जिद में ताला लगा हुआ है जबकि चटाई में आधा कोना जलाकर उसमें फेंक दिया गया है और निर्दोष लोगों को इस में फंसाया गया है. प्रशासन का यह तरीका नहीं चलेगा. उन्होंने आदित्य हत्याकांड के षडयंत्रकारियो ं पर भी कार्रवाई की मांग की.

इसके पहले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा व सांसद सिग्रीवाल ने महेन्द्र मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर माला अर्पित कर उन्हे नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी.

मौके पर छपरा विधायक सी एन गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जनक सिंह, हेम नारायण सिंह, उमेश तिवारी, वंशीधर तिवारी, रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, उमाकांत पांडेय, मनोज पांडेय, मुकेश सिंह, नीलेश सिंह, विजय कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ के प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, संत दामोदर दास, मृतक आदित्य के पिता टुनटुन तिवारी, बड़े भाई व सैनिक मुरारी कुमार तिवारी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें