बिहार के चार डीएसपी को मिला शो कॉज नोटिस

बिहार के चार डीएसपी को मिला शो कॉज नोटिस

पटना: बिहार सरकार ने अवैध बालू खनन के मिलीभगत में फंसे चार डीएसपी पर निलंबन की कार्रवाई करने के बाद चारों को शो कॉज नोटिस दिया है और 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। बिहार सरकार के उप सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने इन चारों पुलिस पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

यह नोटिस पदाधिकारियों को बिहार गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने जारी किया है जिसमें बालू के अवैध खनन में संलिप्तता के आरोप में निलंबित किये गये चारों डीएसपी को शो कॉज किया गया है। बिहार सरकार ने जिन डीएसपी को शो कॉज दिया है उनमें पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद, डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार, भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार शामिल हैं। इन सभी से उनके ऊपर लगे गंभीर आरोपों को लेकर 15 दिनों के अंदर लिखित जवाब मांगा गया है। इन्हें 15 दिनों में लिखित जवाब देना होगा और वैसे सबूत की सूची भी देनी होगी जो ये अपने बचाव में प्रस्तुत करना चाहते हैं। शो कॉज नोटिस थमाने के साथ इन चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का भी आर्डर दिया गया है।

सरकार के उप सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने जो पत्र जारी किया है उसमें लिखा गया है कि इन अफसरों के ऊपर कर्तव्य के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता, सरकारी आदेश की अवहेलना और सरकारी सेवक के रूप में राज्य के सुरक्षा हितों पर प्रतिकूल प्रभाव जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, इसलिए इनके खिलाफ बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरणए नियंत्रण एवं अपीलद्ध नियमावली 2005 के नियम 16;1द्ध ;कद्ध के तहत विभागीय कार्रवाई संस्थित किया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें