Chhapra: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है. सूबे में 7 चरणों में मतदान होगा. सारण में पांचवे चरण में 6 मई और महाराजगंज में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा.
पहले चरण में 11 अप्रैल को 4 सीट औरंगाबाद, गया, नवादा, जमूई में मतदान होंगे.
वही दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर में चुनाव होंगे.
तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 5 सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में लोग अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
चौथे चरण में 29 अप्रैल को 5 सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
पांचवे चरण में 6 मई को 5 सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज्जफरपुर, सारण, हाजीपुर में मतदान होंगे.
छठे चरण में 12 मई को 8 सीट वाल्मीकिनगर, प. चंपाराम, पू, चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज सिवान, महाराजगंज में मतदान होगा.
जबकि अंतिम और सातवें चरण में 19 मई को 8 सीट नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में मतदान होंगे.
7 चरणों में होंगे चुनाव, 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 एवं 19 मई को होंगे चुनाव, मतगणना 23 मई को
मतों की गिनती 23 मई को होगी.
सारण में 5 वें चरण में मतदान होगा.
पांचवे चरण की अधिसूचना : 10 अप्रैल 
नामांकन की अंतिम तारीख : 18 अप्रैल 
नामांकन पत्रों की जांच : 20 अप्रैल 
नाम वापसी : 22 अप्रैल 
मतदान की तारीख : 6 मई 
मतगणना : 23 मई
महाराजगंज में 6 छठे चरण में मतदान होगा.
छठ्ठे चरण की अधिसूचना : 16 अप्रैल 
नामांकन की अंतिम तारीख : 23 अप्रैल 
नामांकन पत्रों की जांच : 24 अप्रैल 
नाम वापसी : 26 अप्रैल 
मतदान की तारीख : 12 मई 
मतगणना : 23 मई

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				