Siwan: सांसद कविता सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सांसद निधि कोष से एक करोड़ की राशि सिवान की जनता पर खर्च करने की अनुशंसा की है.
सांसद श्रीमती सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी को अपना पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है.
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस एक महामारी रोग है. इस गंभीर आपदा को देखते हुए इसके रोकथाम, आवश्यक उपकरण, साफ़ सफाई, एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए सिवान संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि कोष से एक करोड़ की राशि खर्च करने की अनुशंसा की गई है.