Nalanda , 28 जून (हि.स.)। जिले में सोहसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-20 पर सत्रह नंबर के समीप शनिवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने न्यू दुखी होटल पर सिगरेट न देने पर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।
चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों की करतूत
चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। होटल संचालक आनंद कुमार ने बताया कि चार युवक होटल पर पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे जब सिगरेट देने से मना किया गया तो पहले बहस शुरू हुई जिसके बाद बदमाशों ने कुछ ही देर में होटल पर चढ़कर तीन राउंड फायरिंग कर दी।
गोलीबारी की घटना में होटल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया
होटल संचालक के बड़े भाई आशीष कुमार ने बताया कि गोलीबारी की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर 112 की पुलिस टीम मौजूद थी लेकिन वे लोग गोली की आवाज सुनकर भी वहां नहीं पहुंचे। गोलीबारी की घटना में होटल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना की जानकारी पर गश्ती टीम मौके पर पहुंची है मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।