बिहारः पिछले 24 घंटे में कोरोना का संक्रमण दर हुआ कम, रिकवरी प्रतिशत में इजाफा

बिहारः पिछले 24 घंटे में कोरोना का संक्रमण दर हुआ कम, रिकवरी प्रतिशत में इजाफा

पटना। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2603 नए मामलों की पहचान हुई है. इस दौरान 1,31,916 सैंपल की जांच की गई.

Yaas Cyclone: मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुधवार को आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 316 नए संक्रमित मिले. पटना सहित नौ जिलों में सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 29 जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले.

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,31,916 सैंपल की कोरोना जांच की गई. बिहार में कोरोना की संक्रमण दर घट रही है जबकि रिकवरी दर में इजाफा हुआ है. मंगलवार को 1,44,105 सैम्पल की जांच में करीब 3300 कोरोना संक्रमित मामलों की पहचान की गई थी.

सांसद रुडी के प्रयास से सारण में DRDO लगायेगा 1000 LPM की क्षमता का ऑक्सिजन प्लांट

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें