बिहार के राज्यपाल होंगे आरिफ मोहम्मद खान

बिहार के राज्यपाल होंगे आरिफ मोहम्मद खान

New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो नए राज्यपालों की नियुक्ति की और तीन अन्य में फेरबदल किया।

राष्ट्रपति द्वारा मंगलवार को की गई राज्यपाल नियुक्तियों के तहत बिहार, ओडिशा, मिजोरम, केरल और मणिपुर के राज्यपालों को बदल दिया गया है।

मणिपुर, केरल, बिहार को मिले नए राज्यपाल

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो बिहार के राज्यपाल थे, को केरल का राज्यपाल नामित किया गया है। 

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को संघर्षग्रस्त मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह ने मिजोरम के राज्यपाल का पदभार संभाला है।

राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है और दास की जगह मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. नियुक्तियाँ उस तारीख से प्रभावी होंगी जब नियुक्त व्यक्ति अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें