नई दिल्ली: केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम “उड़ान” के तहत बिहार के 26 हवाई अड्डों से हवाई सेवा शुरू की जा सकती है. इस योजना के तहत बिहार के 26 हवाई अड्डों को सेवा रहित और कम सेवा वाले हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया है. वही इस योजना के तहत अधिकतम किराया 2500 रूपये तक तय किया गया है. इस योजना में कम सेवा वाले और सेवा रहित हवाई अड्डों पर विमान सेवा शुरू करने की प्राथमिकता दी जाती है. जिसमे एयरलाइन कंपनियों से प्रस्ताव भी माँगा जाता है. नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रशनकाल के दौरान ये जानकारी दी
“उड़ान” यानी की ‘उड़े देश का आदमी’ योजना के तहत बिहार के छपरा, आरा, बेतिया, बेगुसराय, बिहारशरीफ, बिहटा, बक्सर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, पूर्णिया, मधुबनी, कुरसेला, मुज्ज़फरपुर, कटिहार, किशनगंज, जोगबनी, भागलपुर, भभुआ, जहानाबाद, मोतिहारी, वीरपुर (सुपौल), सैफियाबाद (मुंगेर), , पंचनपुर(गया), डेहरी और हथुआ(गोपालगंज) के हवाईअड्डे शामिल हैं.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				