पटना में 60 तो बिहार में कुल मिले 132 नये कोरोना मरीज

पटना में 60 तो बिहार में कुल मिले 132 नये कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है. बुधवार को 77 नये संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की थी वहीं आज गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में 132 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में 60 और गया जिले में 46 नये संक्रमित शामिल हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 333 पहुंच गयी है. कोरोना का प्रसार दर प्रतिदिन वर्तमान में 1.6 गुणा है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है. सक्रिय मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. सरकार ने भी यह साफ कर दिया है कि सूबे में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. टीकाकरण अभियान को भी तेज कर दिया गया है. रिकवरी रेट में दूसरे दिन लगातार गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.29 प्रतिशत हो गया है. संक्रमितों की संख्या को देखते हुए राज्य में 43216 कंटेनमेंट जोन स्थापित किये गये हैं जिसमें 40 एक्टिव कंटेनमेंट जोन शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 60 नये संक्रमित पटना जिले में जबकि 46 नये संक्रमित गया जिले में पाये गये. राज्य के 14 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं जिसमें मुंगेर जिले में पांच, बक्सर, जमुई व जहानाबाद जिले में तीन-तीन नये संक्रमित, मधेपुरा जिले व सारण जिले में दो-दो संक्रमित, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा व सारण जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख 62 हजार 39 सैंपलों की जांच की गयी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें