श्रीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए नायक दिलावर खान को पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।

 

श्रीनगर के बादामी बाग में सेना के चिनार कोर मुख्यालय में श्रद्धांजलि देने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ सेना, पुलिस और नागरिक अधिकारी शामिल हुए। जनरल उपेंद्र द्विवेदी सीओएएस ने नायक दिलवर खान को पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के निवासी दिलावर खान बुधवार को कुपवाड़ा के त्रुमखान जंगलों में मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी भी मारा गया। इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान अभी भी जा

री है।

प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म निर्माण को लेकर छपरा की ओर से जाने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले.यहाँ देखें सूची…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04 एवं 05 के उन्नयन कार्य हेतु ब्लाँक दिये जाने के कारण पूर्व से कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसे विभिन्न तिथियों तक निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। मार्ग विस्तार के साथ गाड़ियों का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

मार्ग परिवर्तन का अवधि विस्तार एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव-

– 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– 15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.18 बजे पहुँचकर 16.20 बजे छूटेगी।

– 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे छूटेगी।

– 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे छूटेगी।

– 11037 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे छूटेगी।

– 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 10.28 बजे पहुँचकर 10.30 बजे छूटेगी।

– 22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.10 बजे पहुँचकर 16.12 बजे छूटेगी।

– 22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 19421 अहमदाबाद-पटना जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– 19422 पटना जं.-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.40 बजे पहुँचकर 18.42 बजे छूटेगी।

– 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.32 बजे पहुँचकर 18.34 बजे छूटेगी।

– 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुँचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) 13 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.35 बजे पहुँचकर 18.37 बजे छूटेगी।

– 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) 15 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुँचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.45 बजे पहुँचकर 21.47 बजे छूटेगी।

– 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 05.26 बजे पहुँचकर 05.28 बजे छूटेगी।

छपरा के रास्ते जाने वाली  श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के रेक में  लगेंगे साधारण द्वितीय श्रेणी का 04 अतिरिक्त कोच

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही 05028/05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के रेक संरचना में 24 जुलाई, 2024 से बदलाव करते हुए साधारण द्वितीय श्रेणी का 04 अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। फलस्वरूप इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के संलचन समय में निम्नवत् परिवर्तन किया गया है।

परिवर्तित समयानुसार 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 24 जुलाई, 2024 से प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे प्रस्थान कर बाका से 19.55 बजे, बरहट से 21.00 बजे, भागलपुर से 22.05 बजे, सुल्तानगंज से 22.45 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.40 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.22 बजे, बेगूसराय से 01.57 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, बछवारा से 03.32 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.02 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.20 बजे, सोनपुर से 05.32 बजे, दिघवारा से 06.02 बजे, छपरा से 07.20 बजे, एकमा से 07.45 बजे, सीवान से 08.15 बजे, मैरवा से 08.35 बजे, भटनी से 09.32 बजे, देवरिया सदर से 10.02 बजे तथा चैरीचैरा से 10.35 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी।

इसुआपुर में माकपा के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फुंका

isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में दो गुटो के बीच सोमवार को हुए विवाद को हल व समझौता कराने पहुंची सीपीआईएम की राज्य कमेटी सदस्य गीतासागर राम पर हमले के विरोध में माकपा के इसुआपुर अंचल कमेटी के सदस्यों द्वारा इसुआपुर बाजार पर बुधवार को प्रशासन तथा राज्य सरकार के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। वहीं मुख्य सड़क पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया गया।

इसके पूर्व कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी इसुआपुर को एक स्मार-पत्र भी सौंपा ।जिसमें टेढ़ा गांव में आम गैर मजुरवा जमीन पर 70 वर्षों से बसे तमाम दलितों को स्थाई पर्चा दिए जाने, मुकदमों में फंसे हुए निर्दोष लोगों को अभिलंब रिहा किए जाने तथा सामंती गुंडो से गरीबों के जान माल की सुरक्षा किए जाने, माकपा नेत्री गीता सागरराम पर हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल में आंचल कमेटी सचिव देवानंद प्रसाद, राज्य कमेटी सदस्य गीता सागर राम, सुधीर राम, नूर हसन अंसारी, जगलाल राम, परशुराम महतो मुख्य रूप से थे।

अस्पताल में लगा बोर्ड, मरीजों को दलाल से बचने की दी सलाह

chhapra: सदर अस्पताल में एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें लोगों को दलालों के खिलाफ सावधान किया जा रहा है। सदर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल में ले जाने वाले दलालों को पहले भी हिदायत दी गई थी लेकिन, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल परिसर में दलालों से बचने का बैनर लगवा दिया है। यह सदर अस्पताल के गेट के ठीक सामने लगाया गया है। सिविल सर्जन को इस मुहिम पर काम करने का आदेश दिया गया है। छुट्टी होने के बावजूद घूम-घूम कर सभी वार्ड सहित अन्य तरह की जानकारी लेने को कहा गया है।

पोस्टर में स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार का लोगो का चिन्ह भी है। बोर्ड पर स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि दलाल से सावधान रहना है और किसी भी तरह की जानकारी अथवा मदद के लिए पदाधिकारी से मरीज को मिलना है। किसी भी बाहरी व्यक्ति से बातचीत या सलाह नहीं लेना है। किसी के बहकावे में नहीं आना है। मरीज की सहायता के लिए सदर अस्पताल के प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अधीक्षक व सिविल सर्जन का मोबाइल नंबर तक दिया गया है। ताकि, मरीजों को किसी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके। बताया जाता है कि बोर्ड के लग जाने से गरीब जरूरतमंद लोगों को राहत जरूर मिलेगी। वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि यह बैनर लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है।

निरीक्षण में समाहरणालय में 24 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित,एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश

अररिया: अररिया डीएम इनायत खान ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया,जिसमे विभिन्न विभागों के 24 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए,जिस पर डीएम इनायत खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला स्थापना प्रशाखा, राजस्व प्रशाखा, जिला पंचायती राज कार्यालय, आपदा प्रशाखा, आपूर्ति प्रशाखा, जिला सामान्य प्रशाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय, विधि प्रशाखा, जिला नजारत आदि का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण भी पूछा गया।करीबन साढ़े दस बजे तक विभिन्न विभागों में 24 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

उल्लेखनीय है कि समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी कार्यालयों के खुले रहने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

मोतिहारी में दिनदहाड़े फ्लिपकार्ट कर्मी से 8 लाख की लूट,जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण: जिले में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े फ्लिपकार्ट कर्मी को गोली मार कर 8 लाख रुपए लूट लिये। घायल कर्मी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा मठ के समीप का बताया जा रहा है।

कर्मी अजय कुमार फ्लिपकार्ट कम्पनी से मेन ब्रांच में रुपया जमा करने जा रहा था।इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया।

जख्मी युवक फिनो बैंक सीएसपी संचालक भी बताया जा रहा है। जो लखौरा में सीएसपी संचालन करता है।

एएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया पुलिस इस मामले की कई बिंदुओ पर जांच कर रही है।वही अन्य पुलिस अधिकारियो का कहना है कि आखिर इतनी बड़ी रकम बिना किसी थाना को सूचित किये फ्लिपकार्ट का रुपया सीएसपी संचालक कैसे जमा करने जा रहा था।

साठ रुपये का गेम रिडम रिचार्ज कराया : फिर विश्वास में लेते हुए 1.08 करोड़ की ठगी

जोधपुर: शहर के भीतरी क्षेत्र खांडाफलसा क्षेत्र में प्रोविजन स्टोर की दुकान चलाने वाले एक शख्स के साथ उसके परिचित ने गेम रिडम में पैसा लगाने और धन दुगुना करने का लालच देकर एक करोड़ आठ लाख रूपए ऐंठ लिए। यह रुपए 16 जनवरी 22 से लेकर 26 फरवरी 24 के बीच लिए गए। जब मुनाफा मांगने की बात आई तो पहले टालमटोल जवाब दिए और अब जान की धमकी दे रहा है। पीडि़त ने मुख्य आरोपी सहित दस लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण खांडाफलसा थाने में दर्ज करवाया है।

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि शिवलाल की हवेली खांडाफलसा निवासी रविभाटी पुत्र श्याम लाल भाटी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह उक्त स्थान पर ही अपने प्रोविजन स्टोर चलाता है। दुकान पर उसका एक परिचित सिवांची गेट निवासी आमिल पुत्र खालिद का आना जाना था। वह पिछले काफी समय से दुकान पर घंटों बैठा रहता था। 16 जनवरी 22 को उसने पहली बार गेम रिडम में उससे 60 रूपए का रिचार्ज करवाया और धन दोगुना करने का झांसा दिया था। उसके बाद गेम रिडम में उसके कहे अनुसार परिवादी ने अलग अलग खातों में 16 जनवरी 22 से लेकर 26 फरवरी 24 तक एक करोड़ आठ लाख रूपए डाल दिए। यह रूपए उसके खुद के, उधारी और अपने गहने गिरवी रख के लाया था।

आमिल के साथ में उसके सात अन्य परिचित लोग जिनमें हर्ष अरोड़ा, अनवर, हरीश कम्युनिकेशन का प्रोपराइटर, डिजीटेल प्लेनेट जालोरी गेट का प्रोपराइटर, यश इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर सनसिटी इलेक्ट्रानिक आदि लोग भी शामिल रहे। इन लोगों ने झांसे मेें लेकर उसकी रकम को ऐंठ लिया। बाद में जब आमिल से धनराशि मांगी गई तो वह पहले टालमटोल जवाब देता रहा फिर धमकियां देने लगा। उससे पहले कुछ चेक दिए थे , मगर बैंकों में रूपए नहीं होने पर वह चेक को भी नहीं लगा सका था। खांडाफलसा पुलिस ने अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

छात्र की बुरी तरह पिटाई करने पर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

सहरसा: जिले के महिषी प्रखंड स्थित वीरगांव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय वीरगांव में एक शिक्षक नें एक छात्र को बुरी तरह पिटाई कर फरार हो गया।स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त शिक्षक शराब के नशे में था।विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार के द्वारा वर्ग पांच के दस वर्षीय छात्र विकेश कुमार राय को कपड़ा उतार कर बेरहमी से पिटाई कर दी।जबकि छात्र नें शिक्षक सें बार बार विनती करते रहा लेकिन शिक्षक तब तक उसे पीटता रहा जब तक वह बेहोश होकर ना गिर पड़ा।

उसकी माँ ने बताया कि मेरे बेटे को क्लास रूम में कपड़ा उतार कर बेहरमी पिटाई कर अपने हैवानियत का परिचय दिया है। उक्त शिक्षक शराबी है और शराब के नशा में बराबर इस तरह का घटना को अंजाम देकर विद्यालय से फरार हो जाता है। बच्चे के अविभावक को जब इस बात कर जानकारी हुई तो बच्चे की मां विद्यालय गई तो शिक्षक अमित कुमार के द्वारा कहा गया ज्यादा बोलेगी तो हम एससी एसटी केस कर बरवाद कर देंगे।यह कहते हुए विद्यालय से समय से पहले 2.15 में ही उक्त शिक्षक भाग गया।ग्रामीणों ने शिक्षा अधिकारियों से उक्त शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर छात्र का इलाज कराये जाने की मांग की है।

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। मुफ्त बिजली योजना के तहत ‘डिस्कॉम को प्रोत्साहन’ के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार ने दिशा निर्देश

अधिसूचित किया है। यह अधिसूचना 18 जुलाई काे जारी की गई। ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक इस योजना पर 75,021 करोड़ रुपये व्यय हाेने

का अनुमान है। इसे वित्त वर्ष 2026-27 तक लागू किया जाना है। ऊर्जा मंत्रालय ने साेमवार काे यह जानकारी दी।

ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक स्कीम के अंतर्गत, डिस्काम को राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) के रूप में पदनामित किया गया है जो नेट मीटर की उपलब्धता, समय पर निरीक्षण और संस्थापनाओं को चालू करने सहित विभिन्न उपायों को सुकर बनाने के लिए उत्तरदायी हैं। पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना को भारत सरकार द्वारा 29 फरवरी 2024 को मंजूरी दी गई थी, जिसका उद्देश्य सोलर रूफटॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाना और आवासीय परिवारों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाना था।

ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, डिस्कॉम को प्रोत्साहन’ घटक के लिए कुल वित्तीय परिव्यय 4,950 करोड़ रुपये है। डिस्काॅम को बेसलाइन स्तर से परे अतिरिक्त ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर क्षमता की स्थापना में उनकी उपलब्धि के आधार पर प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें डिस्कॉम के फील्ड स्टाफ को पहचानने और प्रेरित करने के लिए सांकेतिक पुरस्कार प्रणाली का भी प्रावधान है।

काठमांडू, 22 जुलाई (हि.स.)। नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के साथ सीमा विवाद को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के बीच सभी स्तर पर कूटनीतिक वार्ता के जरिए सभी समस्याओं का समाधान होने का उन्हें भरोसा है।

संसद में विश्वास मत हासिल करने के अगले दिन सोमवार को सांसदों के सवाल पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि कालापानी, लिपुलेक और लिम्पियाधुरा को लेकर नेपाल की संसद में सर्वसम्मति से संविधान संशोधन करके सरकार कूटनीतिक तरीके से ही इसका समाधान चाहती है। ओली ने कहा कि चूंकि संसद में संविधान संशोधन के जरिए हमने इन क्षेत्रों पर अपना दावा किया है, इसलिए इससे पीछे नहीं हट रहे हैं लेकिन हम इसका दीर्घकालिक समाधान चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि भारत के साथ होने वाली सभी स्तर की वार्ता के दौरान सीमा समस्या को लेकर दोनों ही देश गम्भीर है। ओली ने कहा कि प्रधानमंत्री स्तर पर पिछली बार हुई वार्ता के दौरान भी सीमा समस्या को सुलझाने को लेकर स्पष्ट सहमति हुई है। ओली का दावा है कि जल्द ही सीमा समस्या को लेकर बॉर्डर वर्किंग ग्रुप को फिर से सक्रिय किया जाएगा।

मुंबई, 22 जुलाई (हि.स.)। मुंबई डॉकयार्ड में मरम्मत के दौरान एक नौसेना शिप में रविवार रात को आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही जहाज की अग्रिशमन टीम मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जांच के लिए नौसेना अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

नौसेना प्रवक्ता ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि रविवार रात को मुंबई डॉकयार्ड में नौसेना शिप में मरम्मत के दौरान आग लग गई थी। इसकी जानकारी जहाज के ड्यूटी स्टाफ ने तत्काल जहाज अग्रिशमन टीम को दी, जिससे जहाज अग्रिशमन टीम मौके पर तत्काल पहुंची और जहाज में लगी आग को बुझा दिया गया।

नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि शिप में आग लगने की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया गया है। अभी तक आग लगने से शिप में कितनी क्षति हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।